Quotes by Nayantara in Bitesapp read free

Nayantara

Nayantara

@swatisandily517677


Dear girls, खुद को वक़्त के तरह ही precious बनाओ… जो इंसान एक बार कदर ना करे, किसी भी किमत पे उसे दोबारा ना मिलो। 💫✨💔🖤

कितनी बेरहम होती है जिंदगी बेटियों की यहाँ कोई नही करता रहम बेटियों पर ना दूनिया ना समाज ना अपने ना पराये

Read More

निगाहें चाहत बयां करती है
दिल के हर जज्बात बयां करती है
अगर पढ़ सको तो पढ़ लो ये हर एहसास बयां करती है 🙃

🌺 सुनो बहनों, सुनो सखियों,
आज जो ये खास बनकर,
अपने बनकर, चाहने वाले बनकर,
तुम्हें रोकेंगे, तुम्हें टोकेंगे —
तुम भूलो मत — ये जो अपने हैं,
हैं जो ये खास,
इनके मन में है बस एक आस,
एक शौक जो है बहुत खास। 💫

रुक जाने पर तेरे, ना आगे बढ़ने पर तेरे,
यही कल तेरे पे हसेंगे, ताना मारेंगे —
देख के तुम्हारी जगह,
तुम्हें नीची, तुम्हें बुजदिल, तुम्हें नाकाबिल —
यही बुलाएंगे। ⚡

तो सुन लो गौर से मेरी बात —
अगर कोई रोके, अगर कोई टोके,
तो सुनना तुम, ना रुकना तुम,
बस आगे बढ़ते जाना तुम,
हर जीत फतह कर आना तुम! 🌹🔥👑

Read More