Quotes by swati in Bitesapp read free

swati

swati

@swatiraghu
(124)

कैसे कह दूं ,बैचेन हूं मैं।
कैसे कह दूं,बेकार हूं मैं।
कैसे कह दूं,लाचार हूं मैं।
कैसे कह दूं,खाली जिस्म हूं मैं।
कैसे कह दूं,
तुम ही बताओ?
कैसे कह दूं,
कि तुम्हारे बिना क्या हूं मैं?
-स्वाति

Read More

बहूत कुछ खोया मैने ,
मंजिल तुझे पाने के लिए
एक तू है कि अब तक ना मिली,
अब भी लगे हैं डटकर हम ,
दिन रात सुबह ओ शाम ,
उम्मीद मे तुम्हारे ,
अब मर्जी तेरी ,
देख लेना फिर में तुमसे ,
आगे मैं मिलूं के नहीं .....✍️✍️

Read More

तुम्हारा भीतरी सौंदर्य,
कितना सहज,कितना कोमल ,
जैसे पावन गंगाजल,
आईना बताएगा नहीं मगर,
कभी गौर से देखना खुद को तुम,
बहूत खुबसूरत हो तुम ......✍️
- स्वाति

Read More

दिन भर से लड़ाई हो रही है और मुद्दा सिर्फ यही,कि तुम मुझसे बात नहीं करते।
- स्वाति