Quotes by Salim in Bitesapp read free

Salim

Salim

@saleemkhan133398
(12)

🍂🍂


ये सोच कर कोई अहद-ए-वफ़ा करो हमसे

हम एक वादे पे उम्रें गुज़ार देते हैं

- Waseem Barelvi

Add life to your days
not days to your life


- Salim

माँ, मुस्कुराती रहे घर सजाती रहे
गलतियों पे वो आँखें दिखाती रहे
वो डाटे तो ईश्वर की डाट लगे
कर दुआ हर विपत्ति मिटाती रहे।

करके सब कुछ, न कुछ भी जताती रहे
पाके सबकुछ, वो 'कुछ में' बिताती रहे
वो हँसदे तो घर भी इक मन्दिर लगे
वो गंगा सी, कुल-काशी बनाती रहे।

~ प्रह्लाद पाठक

Read More

माना तेरे दीद के काबिल नहीं हू मैं,
मगर तू मेरा शौक देख, मेरा इंतज़ार देख

परिवर्तन से मत डरो
अगर आप कुछ अच्छा खो सकते हो तो आप उससे भी अच्छा हासिल कर सकते हो...

- Salim

बहुत सारी बातें जमा हो गई है,करने को तुमसे
मेरे लिए तुम एक दिन, इतवार हो जाओ ना.
- Salim

❛❛हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है।❜❜

- Salim

बेहद खूबसूरत "गजल" हो तुम,

तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूँ मैं..
- Salim

सँवरती है वो देखकर आईना...
सँवर जाए तो आईना देखता है।❤️

संस्कार में झुक जाऊं वो .....

और बात है चापलूसी में झुक....

जाना किरदार नहीं है मेरा .....!!!!!