Quotes by rakhi jain in Bitesapp read free

rakhi jain

rakhi jain

@rakhijain.772050


my dear beautiful wo tumse बेहतर है ये सोचना छोड़ दो ये तुम्हारे लिए....
कोई खूबसूरत या बदसूरत होता ही नहीं है ये तो दिखने की बाते है सुकून तो, जो जैसा है उसी में ही है । न मेरी आंखों जैसी किसी की आंखे है न मेरी हँसी न वो चेहरा में अलग हु । हो सकता है कोई मुझसे अच्छा दिखता हो पर वो मेरे जैसी तो बन ही नहीं सकती । केवल चेहरा बस तो मेरी पहचान नहीं है मैं तुमसे कैसे मिलती हु कैसी बाते करती हु तुम्हे कैसा महसूस कराती हूँ उसकी बराबरी कोई कैसे कर सकता है कोई भी किसी से कम ज्यादा हो ही नहीं सकता ।

Read More

कभी कभी हम कितने मजबूर हो जाते हैं हालातों के सामने और इन हालातों में कई बार अपनों पर ही शक करने लगते है किस्मत साथ देती है तभी उस गलतफहमी का सामना हो पाता है वरना हम उन झूठे मनगढ़ंत बातों को लेकर ही सामने वाले को जज करने लगते है किस्मत के ऊपर ये सब झोड़ना ही क्यूं या तो अपनों पर भरोसा करो या वक्त रहते अपनी गलतफहमी उनसे बात करके दूर कर लो | कई रिश्ते तो यूं ही कमजोर हो जाते है दोनों के एक दूसरे के लिए सही होने पर भी। ऐसा मत करो अपने चुनो तो बहुत सब्र से बहुत कद्र से और फिर उन पर भरोसा रखो या एक आजादी दो रिश्ते को

Read More

मैने तो सोचा तुम इस तूफान से बचा के ले जाओगे
तुम आए भी मुस्कुराए भी थोड़ा दर्द बांटा और फिर चल दिए
- rakhi jain

जिंदगी कुछ आसान कर
मैं परेशान हु तू भी कुछ आराम कर
अब तक कट चुकी है
आगे भी काटना है
तू इन तनहा रातों की इंतजाम न कर
जरूरी है क्या जीने के लिए
ये तो बता
में कुछ करूं तू कुछ करे
हम दोनों में इतना घमासान क्यूं है

Read More