Quotes by rakhi jain in Bitesapp read free

rakhi jain

rakhi jain

@rakhijain.772050
(1)

#Unattainable **
जिन्दगी में सब अधूरा मिला मुझे
तुम जब आना तो पूरा आना
मैने बहुत कुछ खोया है
बहुत चाहने के बाद
तुम मुझे फिर खोने मत देना
सबने चुना जो सबके लिए सही था
तुम मुझे सबसे पहले चुनना
मैने अपना बचपन छुपा रखा पिटारे में
तुम आना तो उसे ढूंढ लेना
अब कुछ नहीं है हाथों में
तुम इसे कभी सुना मत छोड़ना
बहुत तरसी हु प्यार के लिए
तुम आना तो कमी मत करना
मैं कहती नहीं कभी
तुम मेरा हाल समझ लेना
बहुत संभाला है खुद को टूटने से
तुम वो आंगन बन जाना
जहां टूट कर समिट जाऊ
मैने सोचा है सबके लिए
तुम कभी सोच लेना मेरे लिए
बस मेरे लिए कभी आ जाना
मुझे मौका देना कमजोर होने का
जी भर के रोने का जी भर के सोने का

Read More

तुम मेरे लिए वो अंधा कुआं हो जो बाहर से बहुत उजाला और ठंडक देने वाला लगता वो चांद की रोशनी में एक उम्मीद सा दिखता है के यहां प्यास बुझेगी । पर जब उस कुएं में गिर जाते है तब समझ आता है के वो तो खुद सुखा है। मैं तुममें खोती जा रही हु ये गहरा कुआं है जिसका अंत पता नहीं कहा है इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है। मैं जितनी कोशिश करूं मैं तुमसे निकल नहीं पाती । तुम्हारी आंखे , तुम्हारी आवाज मुझे गिरफ्त में लिए हुए है । हम सोचते है दूरियां लोगो को दूर कर देती है पर ये उनके लिए काम करता है जो उसे दिल में बसाए ना हो। अगर वास्ता दिल से हैं तो ये आपके खामोश होने पर भी बार बार पुकार करता है, बार बार वो चेहरा वो आवाज दोहराता है। आपके साए की तरह जिसको आप हटा नहीं सकते आप जितना हलचल करोगे वो उतनी नई आकृति बना के आपके सामने आएगा ।

Read More

कभी तो ऐसा होगा जब तुम भी मुझे महसूस करोगे
कभी एक दिन ऐसा भी आएगा जब तुम सिर्फ मेरे लिए आओगे
मुझे वो सब दोगे जो मैने कभी तुमसे मांगा नहीं
मुझे बेवजह संभालोगे
कभी तो होगा जब तुम मेरा हाथ सम्मान के साथ पकड़ना चाहोगे
कभी तो ऐसा दिन आएगा जब हम साथ नम आंखों से देखेंगे
कभी तो ऐसा होगा जब तुम भी वही चाहो जो मैं चाहती हु
कितना खूबसूरत होगा वो पल अगर तुम वापस आ जाओ

Read More

ये भूल जाओ के जिंदगी आपके हिसाब से चलेगी नहीं चलती ये सच्चाई है । 2 3 घंटे की बॉलीवुड मूवी ने ओर bf gf वाले लफड़े ने सबका दिमाग खराब करके रखा है। हमेशा जो दिखता है वो सही हो वो खुश हो ऐसा जरूरी नहीं । कर्मा अपनी तरह काम करेगा वो किसी को दिखने के लिए काम नहीं करेगा । तो अगर खुद के साथ बहुत बुरा हो रहा है बाकी सब गलत करके भी खुश है तो उनसे कंपेयर करना ही बंद कर दो । क्यों किस लिए मत सोचो । ये कंपेयर करके ही जिंदगी जीने की अधि उम्मीद हम खो देते है क्योंकि हमें अपनी लाइफ अच्छी चाहिए उसी वक्त ही हमारी हिम्मत दूसरों के सुख देख कर टूट जाती है के यार इसका भी हो गया मेरा नहीं हुआ । पर क्या कही से भी किसी की जिंदगी आपस में रिलेट करती है ? नहीं करती ना!
ये हमारी जिंदगी हमारे हिसाब से ही चलेगी किसी ओर जगह देखने से मतलब ही नहीं है। सुसाइडल thoughts अगर आते है तो तुम्हारे जाने से भी क्या ही जायेगा ये सोचो और एक नई तरह से जिंदगी जीने का सोचो सारे डर को अलग कर दो । मुझे पता है कैसा लगता है जब सब तरफ से गलत ही हो रहा हो तब भी सही बने रहना और जीने की कोशिश करना कितना मुश्किल होता है एक दिन काटने से ज्यादा आसान मरना लगता है पर ये खुद की जिदंगी के साथ सही नहीं है हमने जितना भी एफर्ट अब तक किया उसके साथ सही नहीं है । सूइसाइड करके हम खुद के साथ ही सबसे बुरा करते हैं ऐसा मत करो अगर सब खत्म हो गया है रियल में खत्म करके नई जगह नए लोगों से शुरुआत करो खुद को नयापन दो ये मत करो

Read More

जिन्दगी से मैने सीखा#
* सब मिलता है पर उस समय नहीं जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो इसलिए जो जितना है उसे महसूस करने की कोशिश करो
* दुख में याद रखो वक्त अपने हिसाब से चलता हमारे हिसाब से नहीं
* जब ज्यादा दुख दर्द सताने लगे तो उस कारण को अपनाने की कोशिश करो
* जब कुछ न हो पाए तो संतोष करो
* जब प्यार करो तो उम्मीद न करो क्योंकि प्यार तब ही ज्यादा दर्द देता है जब हम उम्मीद करते है
* और अच्छाई करने के बाद ये मत सोचो के आपके साथ अच्छा होगा । अच्छा आप अपने चरित्र के हिसाब से करो ना कि आगे फल अच्छा मिलेगा ये सोच कर या कोई क्रेडिट मिलेगा ऐसा सोच कर ।

Read More

ये बदला हुआ सा मौसम
ये ठंडी भारी हवा
ये बारिश की नमी
मुझे याद दिलाता है तेरी
ये रात का अंधेरा
असमा में फैले तारे
वो दूर चमकता चंदा
मुझे याद दिलाता है तेरी

Read More

ये प्यार भी बड़ी अजीब चीज है
दर्द भी इससे हैं और पल पल मरते भी इसी के लिए है

काश......कभी ऐसा दिन भी आए जब मुझे खुद को संभालना न पड़े, जब मुझे खुद को समझाना न पड़े। मुझे जिंदगी गिननी न पड़े । कोई तो ऐसा दिन आए जब में दिल से खुश हो जाऊ । हे मुरारी ,कोई तो हो जो मुझे संभाल ले ! क्या ऐसा हो पाएगा? या मेरा जीवन कल न रहे तो भी कोई शिकायत नहीं । बस ये लोहे सा भरी जिगर लेकर दिनभर गुजारना नहीं हो पाता।

Read More

वो संकुचित कर रहा है खुद को
के कही और न उलझ जाऊ मैं उससे
कही कोई दरारें दिख ना जाए उसकी मुझे
मैं देखती हु उसका चेहरा मुस्कुरा देती हु
दिल ए करार तुझे इतना तो जानती हु मैं
अब इतना भी ना समझूं तो
क्या ही उस मोहब्बत का वजूद मानूं

Read More

तू चरखे का धागा सजना
मैं चरके की चाल
चारों ओर घूम भी लू फिर भी तेरे पास
उलझी सुलझी डोरी तेरी
रोए रोए से ख्वाब
मैं आगे बढ़ाऊं तुझे करूं कतरा कतरा साफ
फिर बार बार तू आना
हर बार तुझे सुलझा
सुदृढ़ करूं न रखूं तिनका भी साथ
फिर तैयार करूं उस धागे को
उस डोरी को उस मौली को
जो जोड़ ले हर सुख को हर उम्मीद को

Read More