Quotes by rakhi jain in Bitesapp read free

rakhi jain

rakhi jain

@rakhijain.772050

love is invincible it can find its own way....no matter how situations are and how far they are...or wether are they connected to each other...
it's force...it's power know very well where it gone be great... it's done by itself...but it should be true ....

प्रेमिका**
- कितनी भी तड़प जाऊ
किसी को पता ना लगने दूंगी
या तो मौत आएगी
या जिंदगी यूं ही कट जाएगी

यकीन करो मेरा ये लाल जोड़ा जो तुम्हे ऐसे ही मिल गया है ना,
वो किसी को मिन्नतों के बाद भी नहीं मिलता ।
बहुत सौभाग्यशाली होती हैं वो जिन्हें ये शुभाशीष यूं ही मिल जाता है,
कदर करो इसकी ओर छोटे मोटे झगड़ों बातों का मत सोचो ।

Read More

बस इतना सा ही तो ख़्वाब था
थोड़ी न कोई आसमान था
जो मैने मांग लिया हो
जो लोगों के हक का हो
मैने तो मांगी अपनी खुशी अपना सुकून अपनी जिंदगी
और जिन्दगी भी कैसी
एक सामान्य सी पेड़ की छांव सी
मैं भी सब की तरह बन जाऊ
मैं भी जिंदगी खुल के जी पाऊं
चलो ये न सही तो हम इसमें भी वक्त गुजर ही रहे थे
एक सहारे की आस थी
जो ना मिला उसकी प्यास थी
कम से कम वो तो मिल जाता
क्या एक भी नहीं बन पाया मेरे लिए
क्या एक भी नहीं लिखा मेरी तकदीर में
क्या
क्या बड़ा कुछ मांग लिया था
जो था उसे ही मांग लिया था
थोड़ी सी तो ख्याहिश थी जिंदगी की
के कोई एक तो आएगा मेरा हाथ थाम लेगा
मुझे बचा लेगा
मुझे नहीं पीसने देगा इन झंझटो में
मेरे बिन बोले शब्द वो बोल देगा
मैं छुप जाऊंगी उसमें कही वो मुझे संभाल लेगा
फिर क्या
फिर बस पंख लग जाते मुझे
में उड़ चलती उसके साथ साथ
और छूटे हम सातों आकाश
पर ये भी ना हुआ
हर सपना टूट कर चूर चूर हो गया
और इसे किया भी मैने
बताओ क्या कोई ऐसा होगा
अपनी मोहब्बत को अपने दूर जाने देगा
पर मैने किया
चुनाव ही ऐसा दुखदाई था
एक तरफ जिम्मेदारी एक तरफ मेरा प्यार था
में खुद को सम्भल लेती पर जिम्मेदारी कौन लेता
उसे छिन लेती तो घर का चिराग कौन बनता

Read More

अमर प्रेम का संतोष ही अलग होता है पर इसके दौर जान जाने से भी ज्यादा कष्टकारी होते है । आपसे सब तब छूट जाता है जब आप अपने इच्छाओं सपने के अंतिम बिंदु को देखने लगते है । और फिर भी सब अपना कर जीना होता है । ये प्रेम इतना आसान नहीं आपको जीते जी जलते रहना होता है और पल पल प्रेम के फूल भी खिलते रहते हैं।

Read More

#प्रेमिका
अब उस दौर में है जहां कुछ मांगते नहीं उस ऊपर वाले से
बस थोड़ी और हिम्मत का आसरा देखते हैं

मेरा सबसे बड़ा डर के मैं कही अकेले न रह जाऊ जिंदगी में । अब वहीं डर जी रही हूं ।
मुस्कुरा रही हूं,
सारे काम कर रही हु,
लोगों से मिल रही हूं,
नए काम कर रही हूं,
पर कोई नहीं देख पाएगा के में कितनी टूटे चुकी हूं।
जो प्रेम था वो सब उड़ेल दिया ,
जो साथ था वो भी जाने दिया,
जो दर्द था उसे भी झेल लिया,
पर कोई नहीं देख पाएगा के मैने खुद को कैसे संभाला।
ना किसी से उलझी ,
ना किसी से प्यार मांगा,
ना किसी से झूठा मन लगाया,
पर कोई नहीं जान पाएगा मैने तुम्हे कितना याद किया।
ना बोतलों का सहारा लिया,
ना दोस्ती का कंधा लिया,
ना खुद को कमजोर होने दिया,
पर कोई नहीं समझ पाएगा मैने क्या खो दिया।
में बहुत टूट गई हु तेरे बिन अनाथ सी हो गई हूं।
पर किसी को दोष ना दूंगी जैसी भी तेरी ही हूं।

Read More

हम जिन्हें चाहते है उन्हें कभी पाना नहीं चाहते।
हम हमेशा प्यार देने का सोचते हैं
फिर चाहे वो हमारे साथ चले न चले
पर हमारा प्यार वैसा ही रहता है

Read More

कभी कभी मेरे दिल ख्याल आता है......
जिंदगी बिना सोचे ही जीते जाना, ही एक जवाब है सब अनसुलझे सवालों का

हमें इश्क़ की इंतेहा का अंदाजा तब हुआ
जब हमें उनके लबों की जगह उनके कदम याद आने लगे

ये एहसास हमसे संभाला न गया
और सर अपने आप उन कदमों में जा झुके
🦶🏻🙌🏻🤗❤️

Read More