Quotes by Tr. RAJ KHARA in Bitesapp read free

Tr. RAJ KHARA

Tr. RAJ KHARA

@rajkhara3972


" हर बार लब हीले ये लाजमी तो नही ,
कभी कभार खामोशियां भी बहुत शोर करती है ।।
- Tr. RAJ KHARA

छोटी छोटी बाते दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्तें कमजोर हो जाते है।।


- Tr. RAJ KHARA

रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी

देखना ये है चरागों का सफर कितना है।


- Tr. RAJ KHARA

ज़ख़्म खा के भी कुछ लोग हंसा करते हैं
हर कोई आंसू बहाता हो ज़रूरी तो नहीं


- Tr. RAJ KHARA

क़तरे सी ज़िन्दगी में, ख़्वाबों का समंदर है...

हैरत नहीं कि इतनी, हलचल मेरे अंदर है...
- Tr. RAJ KHARA

हमरा साथ अटूट है,
बस एक यही बात झूठ है...


- Tr. RAJ KHARA

इतनी सी जिन्दगी है पर ख्वाब बहुत है.,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है..!!


- Tr. RAJ KHARA

ना थके है, पांव कभी ना ही हिम्मत हारी है..
हमने देखें है कई दौर सफर आज भी जारी है....
- Tr. RAJ KHARA

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नही बदलती,,
जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरे बदल जाती है।।


- Tr. RAJ KHARA

" अब मैंने छोड़ दिया है पानी पर लिखना ,
कभी मुझे भी गुरूर था मेरे शब्दों की कश्ती का डूबना ।।
- Tr. RAJ KHARA