Quotes by Tr. RAJ KHARA in Bitesapp read free

Tr. RAJ KHARA

Tr. RAJ KHARA

@rajkhara3972


मौसम का बदलना फिर भी वाजिब हैं ;
“तुम्हारा बदलना मेरे सारे मौसम ले गया
- Tr. RAJ KHARA

होंठों पे तेरे हँसी कितनी प्यारी लगे,
तेरी हर अदा मुझे हमारी लगे।
- Tr. RAJ KHARA

मिलेंगे हजारों इस जमाने की भीड़ में,
मिले हमसे बेहतर तो किस्मत पर नाज़ करना !!
- Tr. RAJ KHARA

नदिया सी बहती यादें कुछ ठहरे से अल्फाज़...

बयाँ कैसे करें...बिखरे हैं जज़्बात...
- Tr. RAJ KHARA

सुलझी हुई सी किताब समझते है लोग मुझे...

कोई जानता नहीं की उलझा हुआ सा मुझ में कोई और भी है...
- Tr. RAJ KHARA

इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नही...

इश्क मर्जी है खुदा की कोई इत्तेफ़ाक नही...
- Tr. RAJ KHARA

हर दर्द को दिल मै छुपा कर रखते है
मगर ये आईने मे खड़ा शख़्स सब
राज जानता है।।
- Tr. RAJ KHARA

जगह देनी है तो अपनी रूह में दे...

यूँ दिलों में तो बहुतों के बसते हैं हम...
- Tr. RAJ KHARA

" हर मोड़ पे मंजिल नहीं मिलती ,
मगर , हर मोड़ पे ठोकर जरूर मिलती है ।।
- Tr. RAJ KHARA

मेरी ख़ामियों को खूबियों में तराशा हैं उसने ;
कैसे कह दूँ कि वो बाक़ी लोगों जैसा ही हैं
- Tr. RAJ KHARA