Quotes by Tr. RAJ KHARA in Bitesapp read free

Tr. RAJ KHARA

Tr. RAJ KHARA

@rajkhara3972


रहेते थे कभी जिन के दिल में, हम जान से भी प्यारों की तरह
बैठे हैं उन्हीं के कूचे मे, हम आज गुनाहगारों की तरह
- Tr. RAJ KHARA

Read More

महफिल वो नही,जहाँ चेहरों की तादाद हो...

महफिल तो वो है,जहाँ खयाल आबाद हो...
- Tr. RAJ KHARA

तुम्हारी याद आना भी कमाल होता है...

कभी आकर देखना क्या हाल होता है...
- Tr. RAJ KHARA

सुनो मत पूछो कि कैसे हैं हम...

ज़िंदगीभर भूल ना पाओगे ऐसे है हम...
- Tr. RAJ KHARA

कौन कहता है वो मेरे बिना तन्हा होगा,
वो एक चिराग है कहीं और जलता होगा.
- Tr. RAJ KHARA

हर किसी के लिए, बारिश का मौसम सुहाना नही होता।
जाकर पूछो उनसे, जिनका फुटपाथ के सिवा कोई ठिकाना नहीं होता।।


- Tr. RAJ KHARA

Read More

"तुम जो समझे थे, वो मैं था ही नहीं
और जो मैं था, वो तुम समझे ही नहीं..."

- Tr. RAJ KHARA

निगाहों से भी चोट लगती है.. जनाब..
जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है !!
- Tr. RAJ KHARA

तुम्हें अथाह चाहना मेरा भाग्य हो सकता हैं ; किंतु “तुम्हारा
भी मुझे उससे कहीं अधिक चाहना मेरा सौभाग्य है


- Tr. RAJ KHARA

Read More

बहुत संभाल कर रखना चाहिए यादों की दौलत।

पूरी जिंदगी काटनी पड़ती है इन्हीं के बदौलत...!

- Tr. RAJ KHARA