Quotes by Tr. RAJ KHARA in Bitesapp read free

Tr. RAJ KHARA

Tr. RAJ KHARA

@rajkhara3972


.

सब्र ये है कि कुछ कहा नहीं मैंने किसी को
ताज्जुब ये है कि लोग फिर भी खफा रहते हैं
- Tr. RAJ KHARA

रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया,

वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया।
- Tr. RAJ KHARA

सुकून की बस अब दो ही वजह है,

एक-तुम्हारा ख़्याल, दूसरा-ख़्यालों में तुम...
- Tr. RAJ KHARA

ये बिंदिया पसंद है मुझकों, लगा के रखा कर
सब ताकते हैं, ख़ुद को तू, छुपा के रखा कर !


- Tr. RAJ KHARA

कसूर मौजों का नहीं वो तो र'वानी में है

ये तो साहिल हैं जो फासलों पे खड़ा हैं !!
- Tr. RAJ KHARA

पूरा दिन बीत गया तुमसे बात करते करते
काश ठहर जाए ये वक्त साथ चलते चलते...
- Tr. RAJ KHARA

छांव कितनी भी गहरी हो, धूप थमती नहीं.
असली रौशनी कभी पर्दों में छुपती नहीं..
- Tr. RAJ KHARA

इबादतें ही बनाती हैं पत्थरों को खुदा,

ये तेरा हुस्न भी मेरे इश्क की बदौलत है....!
- Tr. RAJ KHARA

दुआ है उसको चोट ना लगी हो,

मेरा यार गिरा है मेरी नज़रों से।
- Tr. RAJ KHARA

वो आज़मा रहें थे सब्र हमारा फिर
कुछ हम भी बेपरवाह हो गए!!
- Tr. RAJ KHARA