Quotes by Pandya Rimple in Bitesapp read free

Pandya Rimple

Pandya Rimple Matrubharti Verified

@pandyarimple9330
(50.2k)

यदि कोई खड्डे में गिरने के लिए तय करके
आगे बढ़ रहा हो,
तो तुम उसे कितना भी रोकने की कोशिश कर लो वह गिर कर ही मानेगा,
और बाद में यकीन मानो खूब पछताएगा।

-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

बस यही तमन्ना है दिल की,
जितनी मुझको है उसकी,
उतनी ही उसको भी मेरी
आदत लग जाए।

-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

कुछ लोगों का किरदार महाभारत के शकुनि जैसा होता है, हँसते आपके साथ है और खेलते आपके खिलाफ है!
ऐसे लोगों से संभल कर रहना अच्छा।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

रिश्ता वहीं कीमती है,
जिसमें आप की क़ीमत हो,
वरना इस्तेमाल होने से अच्छा तो,
अकेला रहना बेहतर है ।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

जिन तकलीफों से आप अपनी बहनों को
गुज़रता देखना नहीं चाहते,
ख़्याल रहे आपकी पत्नी को भी गुज़रना ना पड़े।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

बोलती शिकायतों से कतराया मत कीजिए,
क्यूंकि रूठी हुई ख़ामोशी ज़्यादा चुभती है।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

बहुत शांत बनने के लिए अपने आप के कई रूपों को मारना पड़ता है,
काफ़ी मुश्किल है ...!!
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

मेरे साथ होने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं है,
प्राथमिकता एक प्रमाण है,
इस लिए तय तुम्हें करना है कि मेरी अहमियत कितनी है।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

खुद को खुश करने की जिम्मेदारी किसी और को मत दीजिए,
क्यूंकि हर कोई आपको खुश नहीं देख सकता।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

कहने से कठिन सुनना होता है,
सुनने से कठिन सहना,
पर सबसे कठिन होता है,
सब कुछ भूल कर सामान्य रहना ।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More