Quotes by पलाश के फुल in Bitesapp read free

पलाश के फुल

पलाश के फुल

@palash8649


🌷❣️🌷

मैं मेरे वक्त के साथ गुजर जाऊंगा
तेरी याद में रोते रोते मर जाऊंगा
तेरे इश्क़ के रंग है हज़ार ही सही
में तो फ़ना होके भी संवर जाऊंगा

🌷❣️🌷

Read More

🌷❣️🌷

इश्क़ ही है हकीकत_
बाकी सब फ़साना है
आदमी तो है मय्य़त_
मुर्दा सारा ज़माना है

🌷❣️🌷

[ मय्य़त = लाश ]

🌷❣️🌷

लड़की :
आप मुजसे फ्लर्ट कर रहे है _??
अगर कर रहे है तो कमाल की
पिक-अप लाईन है _!!

लड़का :
फ्लर्ट करना तो कब का छोड़ दिया_
ऐहतराम करता हूं आपका_
और
ऐहतराम मोहब्बत पैदा करती है_!!

🌷❣️🌷

[ ऐहतराम = इज्ज़त ]

Read More

🌷❣️🌷

निंद आती है रात_ बड़ी मुश्किल से_
फिर कोई ख्वाब मेरी आंख में
आ लगता है_!!
कब तलक लौट के आओगे
बिछ़डने वालों_??
खाली रास्ते पे खड़ा शख्स
बूरा लगता है_!!

🌷❣️🌷

Read More

🌷❣️🌷

🌷❣️🌷

🌷❣️🌷

हमने हर दु:ख को मुहब्बत की अजियत समझा_
हम कोई तुम थे कि तुम से शिकायत करतें_?
कि मुहब्बत तो सियासत का चलन छोड़
दिया हमने_
हम अगर इश्क़ न करते तो हुकूमत करतें_!!

🌷❣️🌷

[ अजियत = पीड़ा ]

Read More

❣️🌷❣️

दर्द की हद से गुजारे तो
सभी जायेंगे
जल्द़ या देरी से मारे तो
सभी जायेंगे

नदियाँ लाशों को पानी में
नही रखती है
तैरे या डूबे _किनारे तो
सभी जायेंगे

चाहे कितनी ही बुलंदी पे
चला जाएं कोई
आसमानों से उतारें तो
सभी जायेंगे

देवालय सबको बुलाते है
भलाई की तरफ
आएं ना आएं पुकारे तो
सभी जायेंगे

सियासत मैं कोई किसीका
नहीं होता है
मौत के घाट__ उतारें तो
सभी जायेंगे

[ सियासत = राजनीति ]

❣️🌷❣️

Read More

🌷❣️🌷

ये ज़माना__ ये दौर __कुछ भी नहीं
बस मोहब्बत है_और_ कुछ भी नहीं

🌷❣️🌷

🌷❣️🌷

मोहब्बत का नहीं इक दिन मुकर्रर
मोहब्बत उम्रभर का सिलसिला है

🌷❣️🌷