Quotes by Shayana in Bitesapp read free

Shayana

Shayana

@oswalshayana7842


सुना है हर बात का जवाब रखते हो तुम...
क्या... तरसती आंखों का भी इलाज रखते हो तुम।

,,SH@Y@N@

आने दो होश में हमे हम पर तेरे लफ़्ज़ों का असर हैं

मदहोश किया हैं तुमने... ये तुमको भी कहां खबर हैं


,,SH@Y@N@

काफिराना थी सांसे हमारी तेरी हाजरी ने सूफियाना बना दिया ,,,SH@Y@N@

तेरा इश्क़ भी तेरे वादो की तरह आधा रहा
तुझ से मुलाकाते कम रही इंतज़ार ज्यादा रहा

,,SH@Y@N@

जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे

,,SH@Y@N@

Read More

आज बड़ी मुद्दत के बाद उसने
पूछा कहा रहते हो,,
हमने मुस्कुराके कहे दिया
तुम्हारे♥️दिल में

,,,SH@Y@N@

तुम ही मेरा ख्वाब हो तुम ही मेरी हक़ीकत हो
तुम ही मेरा कलमा हो तुम ही मेरी आयत हो
तुम ही मेरी चाहत हो तुम ही मेरी मुहब्बत हो
कैसे बताऊँ तुम मेरे लिए क्या हो
,,SH@Y@N@

Read More

कोई ख्वाब ना हमारे हैं, ना ताबीरें हैं
हम तो पानी पर बनाई हुई तस्वीरें हैं

आंखों को हमने जब नचोड़ा
तो एक आंसू,,,,, हज़ार ख़्वाब गिरे

...SH@Y@N@

Read More

दिल के स्टेटस लफ़्ज़ों से हि तों अपडेट होते है
देखो ना कितने डिजीटल है जज्बात हमारे ।

,,SH@Y@N@

शाम आई मगर तेरी आहट नहीं आई,
चिराग़ जले, पर रौशनी की बरकत नहीं आई।

तू गया था तो साथ ले गया साँसों की रवानी,
अब दिल तो धड़कता है, पर धड़कन नहीं आई।

इश्क़ में तुझसे वफ़ा की थी, तेरा हो गया था,
पर किस्मत ने लिखा ही नहीं, मेरी हसरत नहीं आई

,,SH@Y@N@

Read More