Quotes by Miss Chhoti in Bitesapp read free

Miss Chhoti

Miss Chhoti Matrubharti Verified

@missschhotti
(200)

#lifequotes
वक़्त की लहरों पर हम बहते जा रहे हैं,
कल कुछ और थे, आज कुछ और बन गए हैं, इतने बुरे न थे कभी, जितने बन गए हैं
हालात की धूप-छाँव में ढलते हुए,
खुद में बदलाव देख रहे हैं हम
खुद में बदलाव देख रहे हैं हम। ।

_Miss chhoti ✍️

Read More

#zindagi
हर बात हर किसीको समझा नहीं सकते हैं
क्योंकि लोग तो वहीं सोचेंगे जो वो सोचना चाहते हैं। ।

#मन की बात
दोस्ती के बदले दोस्ती तो दे दी
पर क्या प्यार के बदले प्यार दे पाओगे?

#जिंदगी
आप कितने भी अच्छे क्यों न हों...
लोग आपके साथ अपने मूड और ज़रूरतों के हिसाब से व्यवहार करेंगे।

_Miss chhoti

Read More

#मेरे अल्फाज़

जिंदगी में कौन आता है ये जरूरी नहीं है
बल्कि ये जरूरी है कि
वो आपकी Feelings और आपके Emotions की कितनी कदर करता है।।

_ Miss chhoti

Read More

#gujrati
દીકરી ના લગ્ન હોય કે અન્ય પ્રસંગ
જમણવાર નું આમંત્રણ મળે ત્યારે જમવા જતી વખતે એક વાત જરૂર યાદ રાખજો,

પેટ ભરીને ખાજો પણ થાળી ભરીને બગાડશો નહીં.....!!
"સમજાય તેને વંદન"
_Miss chhoti

Read More

#Miss chhoti

कोई मुजे जाने तो इस नाम से।
कोई मुजे पहचाने तो इस नाम से। ।

#दोस्ती
हम मिले, न जाने कैसे,
अनजान से जान पहचान तक का सफर
दोस्ती का रिश्ता बंध गया जैसे,
साथ चलते हैं, हँसते हैं, रोते हैं,
हर पल दोस्ती के लिये जीते हैं। ।

_miss chhoti

Read More

#एहसास
हाथों में कुछ नहीं है फिर भी लगता है,
हाथों से कुछ छूट रहा है,
सब साथ हे फिर भी लगता है कि कोई अपना दूर जा रहा है,
ऐ कैसा एहसास है जो मुझे बारबार उदास कर देता है।।

Read More

#life motivation quotes