Quotes by Manjeet Singh Gauhar in Bitesapp read free

Manjeet Singh Gauhar

Manjeet Singh Gauhar

@manjeetsinghgauhar6498
(31.6k)

हल्की सी इस मुस्कुराहट के पीछे, उम्र भर के गम छुपाए बैठे हैं हम।
लेकिन देखो तो, चर्चे हमारी खुशमिज़ाजी के ये सारा ज़माना करता है।
~मंजीत सिंह गौहर

Read More

सबको मंज़िल की चाह है।
संघर्ष कोई करना नहीं चाहता।
ये तो वही बात हुई
कि स्वर्ग तो सबको चाहिए।
लेकिन कोई मरना नहीं चाहता।
~मंजीत सिंह गौहर

Read More

मुझमें खामियां ढूंढने वालों
मै जैसा भी हूं वैसा ही सही हूं।
जो खुद से पहले दूसरों के लिए सोचे
हां हां , मैं इंसान वही हूं।
~मंजीत सिंह गौहर

Read More

एक सवाल और - आपकी अदालत में मुजरिमों को जो सज़ा मिलती है, उस सज़ा को वो लोग कौन सी जेल में काटते हैं..? 🤔🤔

ज़रूरत थी जिन रास्तों की हमें, आज वो हैं हमारे क़दमो के नीचे।
मंज़िल तक पहुंचने दो, फिर बताता हूं उन्हें, जिन्होंने मुझे गिराने के लिए मेरे पांवों तक खींचे।
~मंजीत सिंह गौहर

Read More

वो दर्द महसूस होने दो सभी को जो उस बेचारे गरीब ने सहा होगा। तब पता चलेगा इस जहां को कि वो उस वक्त किस दौर से गुजर रहा होगा। -मंजीत सिंह गौहर- ✍️❣️✨

Read More