Quotes by Ishani Morya in Bitesapp read free

Ishani Morya

Ishani Morya

@ishanimorya525gmail.com192047
(26)

लहर कितनी भी दूर चली जाए होती समुंदर की ही है.....❤️😌

Good morning ☕

ये किताबों के किस्से, ये फसानो की बातें,
ये निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें
ये मोहब्बत की कसमें, ये निभाने के वादे,
ये धोखा वफ़ा का, ये झूठे इरादे
ये बातें किताबी, ये नज्में पुरानी,
ना इनकी हकीक़त, ना इनकी कहानी
न लिखना इन्हें, ना महफूज़ करना,
ये जज्बे हैं बस, इनको महसूस करना...,♥️♥️

Read More

सिर्फ़ एक बहाने की तलाश में रहता है निभाने वाला भी or जाने वाला भी ...!!✨✨

जब मैने उसके लहजे में अपने लिए नफ़रत देखी... मैने उसके लगाए हुए सारे इल्जाम कुबूल कर लिये....😊

Ki tum meri chahat ho,
Koi tumhe chahe kyu!
Ki tum meri soch ho
Koi tumhe soche kyu!♥️
Ki tum mera aaina ho
Koi tumhe dekhe kyu!
Ki tum meri dua ho
Koi tumhe mange kyu!🙈🙈

लेकिन, कितुं, परंतु, अगर, मगर, होता ही नहीं प्यार होता है, तो होता है, या होता ही नहीं ....🙈🥱🥱

note :- सभी पाठको को सॉरी,.. because अगले महीने से मेरे एग्जाम है तो अब से इस स्टोरी का पार्ट अगस्त में आएगा तब तक के लिए स्टोरी यहीं पर रुकी रहेगी,....... हमें आपकी असुविधा के लिए खेद हैI😊😊shani Morya लिखित कहानी "दो दिलों की कहानी प्यार - part -4" मातृभारती पर फ़्री में पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19961314/do-dilo-ki-kahaani-pyaar.....

Read More

जो कहती रही मैं,
वो अनसुना करते रहे तुम......
मैं लिखती रही खुद को,
ख़ाली लफ्ज़ ही पढ़ते रहे तुम..........

अब जो धुंधली सी हो चली हूं।
ज़िंदगी में तुम्हें ही सोचती हूं..
वक़्त के साथ खोया मुझे तुमने या खोया मैंने खुद को....🌹❤️

Read More

Ishani Morya लिखित कहानी "दो दिलों की कहानी प्यार - part -3" मातृभारती पर फ़्री में पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19961256/do-dilo-ki-kahaani-pyaar