Quotes by naam me kya rkha hai in Bitesapp read free

naam me kya rkha hai

naam me kya rkha hai Matrubharti Verified

@ishanimorya525gmail.com192047
(17.2k)

Beshak sabr ke baad sab sambhal jata hai, Lekin sabr karne se sabr aajane tak ke safar me kai baar insaan bikhar jaata hai".

सरल नहीं है किसी से,यूँ प्रेम कर पाना
किसी का प्रेम समझ पाना,प्रेम का मान रख पाना,आप अनजाने में अनेक बार,वे फूल कुचल डालते हैं.......
आप प्रेम तो चाहते हैं मगर,देने का मात्र भ्रम पालते हैं,सरल नहीं है किसी हृदय के,फूलों को सींच पाना,सरल नहीं है स्वयं को,इस समर्पण पर खींच लाना...💗😌

Read More

खर्च कर तुम पर अपना सारा सुकून,
थोड़ी सी मैंने बेचैनी खरीदी है,
तुम्हारे ख्वाबों में उलझ कर रह गयी हूं मैं,
अपनी नींद भी तुम पर उधारी दी है।
हर लम्हा तन्हा बीता तेरे इंतज़ार में,
और हर खुशी तेरे नाम पर कुर्बानी दी है,
ये इश्क़ कोई सौदा नहीं था शायद,
पर फिर भी मैंने हर खुशी तुम्हारी खुशी में दी है।

Read More

अजीब ज़ुल्म करती हैं तेरी ये यादें,
जो पलकों पे उतरें तो नींदें भी रूठ जाएं,
हर सांस में बसे हो तूम, हर लम्हा तेरा नाम हो जैसे,
जैसे धड़कनों की ज़ुबां बन गई हो तेरी बातें।
सोचूं तुझे तो ख्वाबों की कश्ती डूबने लगे,
ना सोचूं तो ये खाली दिल किसी किनारे को तरसे।
राहों में तेरा अक्स इस तरह बिखरा है जैसे तू हवा बनकर मुझे छू जाता है,
और हवाओं में तेरा असर कुछ इस कदर है कि तेरे बिना सांस भी अजनबी सी लगती है।
छूटे भी कैसे तुझसे — तू कोई रिश्ता नहीं, फिर भी सबसे करीब है,
तू ही तो है मेरा सफर, मेरी मंज़िल, मेरा रास्ता, और हर कदम पे मेरी तन्हाई की ताबीर भी तू ही है।"🌿🌿🌿

Read More

हर लम्हा नया इक ख्वाब सजाया हमने,
अंधेरों में भी उजालों को पाया हमने।
मौत दरवाज़े तक आई तो क्या हुआ,
हर सुबह को फिर मुस्कुराया हमने।

Read More

लहर कितनी भी दूर चली जाए होती समुंदर की ही है.....❤️😌

Good morning ☕

ये किताबों के किस्से, ये फसानो की बातें,
ये निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें
ये मोहब्बत की कसमें, ये निभाने के वादे,
ये धोखा वफ़ा का, ये झूठे इरादे
ये बातें किताबी, ये नज्में पुरानी,
ना इनकी हकीक़त, ना इनकी कहानी
न लिखना इन्हें, ना महफूज़ करना,
ये जज्बे हैं बस, इनको महसूस करना...,♥️♥️

Read More

सिर्फ़ एक बहाने की तलाश में रहता है निभाने वाला भी or जाने वाला भी ...!!✨✨

जब मैने उसके लहजे में अपने लिए नफ़रत देखी... मैने उसके लगाए हुए सारे इल्जाम कुबूल कर लिये....😊