Quotes by Himanshu Shukla in Bitesapp read free

Himanshu Shukla

Himanshu Shukla

@himanshushukla222.hsgmail.com010409
(31)

पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता… 💔
कुछ एहसास अधूरे रह जाते हैं,
और वही ज़िंदगी भर याद बन जाते हैं।
📖 “पहला प्यार : अनकहा एहसास (Part-1)”
आ चुका है। ❤️
अगर आपने भी कभी चुपचाप किसी से प्यार किया है,
तो ये कहानी आपके दिल को छू जाएगी…

Read More

सुबह की ओस चुपचाप आई,
पत्तों पर मोती-सी छा गई।
रात की थकन धो गई सारी,
नई उम्मीद साथ ले आई।
सूरज बोला—अब चलो जागो,
ओस मुस्काई, दिन बन आई।

Good Morning

Read More