Quotes by D K Rajani in Bitesapp read free

D K Rajani

D K Rajani

@dkrajani710


सदैव दूसरों में दोष खोजना,
शायद
खुद दोषी होने का प्रमाण है !


~ D K Rajani

"सत्य" जानकर भी,
असत्य के प्रति
गहरा "लगाव" होना
मानसिक "गुलामी"
के लक्षण है...!


~ D K Rajani

जितना
दूर से देखोगे,
लोग उतने ज्यादा
अच्छे नजर आएंगे...!


~ D K Rajani

वो देना ही क्या
जिसमें वापस पाने
की चाह हो ।


~ D K Rajani

इस जगत में दूसरों को बदलना एक "भ्रांति" है,
और
स्वयं को बदलना सबसे बड़ी "क्रांति" है...!


~ D K Rajani

मैं तो "आईना" हूँ,
टूटना मेरी फितरत है

इसीलिए पत्थरों से
मुझे कोई गिला नहीं...!


~ D K Rajani

दुसरों को समझना,
बुद्धिमानी हो सकती है,
मगर,
खुद को समझना ही,
जिंदगी का असली "ज्ञान" है !!!


~ D K Rajani

सुख में शांति है ,
यह हमारा भ्रम है ,

शांति में सुख है ,
यह वास्तविकता है !!!


~ D K Rajani

दस्तक और आवाज
तो कानों के लिए है,

जो रूह को सुनाई दे
उसे "खामोशी" कहते है...!


~ D K Rajani