Quotes by DINESH KUMAR KEER in Bitesapp read free

DINESH KUMAR KEER

DINESH KUMAR KEER Matrubharti Verified

@dinesh_kumar
(17.7k)

मेरे श्याम
तेरी दीन सुदामा से यारी
हमको यह सबक सिखाती है,
धनवानों की इस दुनिया में
बस तू निर्धन का साथी है।
- DINESH KUMAR KEER

Read More

आपका खयाल ही तो,
इस तन्हाई में मेरे साथ है,
वरना यू अकेले बैठके,
कौन चाय पीता है।
- DINESH KUMAR KEER

मुझे देखकर वो नजरें चुराती है,
पर हर बार उसी की आँखों में
मैं खुद को पाता हूँ...
- DINESH KUMAR KEER

जुगनुओं की आंख में जाले हुए थे,
सूर्य के अस्तित्व को टाले हुए थे।
हैं बड़े मजबूत नदियां रोक लेंगे,
बाँध ने भी ये वहम पाले हुए थे।।
- DINESH KUMAR KEER

Read More

ज़िंदगी कभी जिया नहीं
बेईमानी के साथ
ज़िंदगी बिताई रब की
मेहरबानी के साथ
जो भी मिला उस पर
मैं शुक्र बजाता रहा
किरदार सच्चा निभाया
हर कहानी के साथ

Read More

मोती महंगे होते हैं जो गंवाए नहीं जाते
अपने तो अपने होते जो चाह कर भी
भुलाए नहीं जाते

- DINESH KUMAR KEER

माना कि सादगी का दौर नहीं है
पर सादगी से अच्छा कुछ और नही है।
- DINESH KUMAR KEER

ख़ैर कोई बात नहीं इतना तो चलता है,
हर किसी को इश्क़ थोड़ी मिलता है...
- DINESH KUMAR KEER

सुनो तुम....
ये जो नज़रों से बार बार चोट देते हो ना तुम...
दर्द वहीं होता है जहां रहते हो तुम...
- DINESH KUMAR KEER

चाहे कहने में सदियों की देरी हो
तुम जब कहना, कहना मेरी हो...
- DINESH KUMAR KEER