Quotes by R B Chavda in Bitesapp read free

R B Chavda

R B Chavda Matrubharti Verified

@chavda0110
(128)

मुझे वो हर मिन्नत पर चाहिए था,
आंखों की ज़ीनत पर चाहिए था,
उसे मुफ्त में ही पा लिया किसी ने,
जो मुझे हर क़ीमत पर चाहिए था!!"

🥀🥀🥀

Read More

"यूं जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या?
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता?
एक ही शख्स था जहां में क्या ?" !!!!!

🥀🥀🥀

Read More

मोहब्बत के मारे हैं हम
अब बस चाँद सहारे हैं हम
इस दुनिया से तो जीते हैं
एक बंदे से हारे हैं हम
पहले बस दिल ही टूटा था
अब तो टूटे सारे हैं हम
इश्क़ नहीं ख़ुद को भी ख़ुद से
ये कैसे बेचारे है हम
हमको ज़ख्मों से गिला नहीं है
ज़ख्मों ने तो निखारे है हम
टूटते हुए भी चमकते है खूब
आसमान के वो सितारे है हम!!

Read More

ચાહત એટલે?...
એકલતામાં તારી યાદો
બધાની સાથે હોઉં તો પણ સતત તને શોધવું
ઊઠતાં - બેસતાં, કામ કરતા સતત તારા વિચારો
ઊંઘમાં તો ઠીક પણ જાગતા પણ તારા સપના
તારી પસંદ ને મારી પસંદ બનાવવી,
દુઃખ આવે તો તારા સ્નેહની લાલસા,
સુખમાં તારી હાજરીની ઝંખના,
બંધ આંખો માં દેખાતો તારો ચેહરો,
શ્વાસમાં તારો અહેસાસ અને આત્મામાં સતત તને શ્વસ્વુ,
આખરે ઝરણું બની તારા માં ભળવાની મહેચ્છા....!!!
🥀🥀🥀

Read More

"તારા વગર જીવવું" ....

એટલે શું?

"એક યુદ્ધ"....મારી "વિરુદ્ધ"...!!

🥀🤍🥀

"मैं पहली नज़र में समझ आने वाला नहीं,
मैं वो एहसास हूँ... जो वक्त लेता है अपना असर दिखाने में।"

- R B Chavda✍🏻

दुआओं में तो मांग लिया,
पर किस्मत में लिखना उसके बस में नहीं!!

कभी-कभी मोहब्बत में पीछे हट जाना ही सच्चा प्यार होता है !!
🥀🥀🥀

Read More

प्यार...


शायद यह वो खामोशी है जो सब कुछ कह जाती है,

या वो अल्फ़ाज़ हैं जो कभी कहे ही नहीं जाते।



यह वो इंतज़ार है, जो किसी नाम का मोहताज नहीं,

और वो उम्मीद है, जो टूटकर भी ज़िंदा रहती है।



प्यार वो लम्हा है जब किसी की हँसी तुम्हारी वजह बन जाए,

और वो अहसास है, जब उसकी ख़ुशी तुम्हारी ज़रूरत बन जाए।



प्यार कभी कभी अधूरा भी रह जाता है,

पर जो अधूरा होकर भी ख़ूबसूरत लगे, वही तो असली प्यार है। ❤️



#LoveForever

#PoetryLover

Read More

What an Artist Says 🎨🖌️.....

हम अगर तेरी तस्वीर बनाने लग जाए,
सिर्फ़ तेरी आँखों में ही कई ज़माने लग जाए !!...
image ©️R B CHAVDA

हँसी थमी हैं इन आँखों में यूं नमी की तरह,
चमक उठे है अंधेरे भी रोशनी की तरह !!

#image ©️R B Chavda
#BeautifulEyes 👀
#Trending