Quotes by R B Chavda in Bitesapp read free

R B Chavda

R B Chavda Matrubharti Verified

@chavda0110
(101)

तु दूर रह के तू दूर था,
पास रह के भी दूर है,
तुझे प्यार ना करना चाहूं,
फ़िर भी दिल ये मजबूर है,
सब कहते है तू आगे बढ़ जा,
वो तेरा नहीं रहा,
पर एक तरफ़ा प्यार का भी तो,
एक गुरूर है !!

Read More

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खतम हो जाता ...
तुम्हे खोया है तो कहानी यक़ीनन लम्बी चलेगी !....

उदास एक मुझ ही को तो कर नहीं जाता
वो मुझसे रूठ के अपने भी घर नहीं जाता
वो दौर गए जब मोहब्बत थी जान की बाज़ी
किसी से अगर कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता!!

Read More

वो किसी को रोशन क्या करे
जो चिराग ख़ुद लौ को तरसे हो !
वहां किसी को खुशी की क्या तलब
जहां एक उम्र से अश्क बरसे हो !
और इबादत तो तब हुई ना
जब सर झुक गया इश्क़ के खुदा में !
वरना इन सजदो का क्या कीजिए
जो दुनिया के डर से हो !!

Read More

बेख़ौफ़ दिल ये किधर जा रहा है !!.....

बेख़ौफ़ दिल ये किधर जा रहा है
पहिया समय का जिधर जा रहा है
बहुत ख़ूबसूरत है मंजिल ये लेकिन
अकेले सफ़र में मज़ा आ रहा है!!

Read More

When Men in Love......

है कौन वो शख्स जो मेरी बात नहीं सुनता,
में चलता हु तो वो मेरे साथ नहीं चलता,
में ख़्वाब देखू तो वो ताबीर नहीं बनता,
में प्यार तो करता हु मगर इज़हार नहीं करता,
उसके प्यार की कैद ही काफ़ी है सनम,
वो जंजीर अदा देता है मगर आज़ाद नहीं करता!!

Read More

When Women in Love.....

वो तो कुछ हो ही गई
तुमसे मोहब्बत वरना,
हम वो खुदसर है कि
अपनी भी तमन्ना ना करते!!

राह-ए ज़िंदगी अगर आसान होती
तो क्या मज़ा था?
जुनून में जीने का मेरा शौक अधूरा रह जाता
में बढ़ गया खुद को दाँव पे लगा के आगे
क्या पता था मेरा हाथ पकड़कर खुदा साथ चल रहा था !!

Read More

એની જગ્યા હજુ કોઈએ લીધી નથી.....

"વર્ષો થવા આવ્યા છે એ વાત ને,
પણ એની જગ્યા હજુ કોઈએ લીધી નથી,
કદાચ અધૂરી છે વાર્તા મારી,
એટલે મે તમને બધા ને કીધી નથી, અને
તમે સવાલ કરો છો મારી આંખ ની ભીનાશ પર ,
તો જરા બતાવો મને એવી આંખ જે ભીગી નથી."

Read More

ખાસ વ્યક્તિ......

કોઈ ખાસ વ્યક્તિ ની નિશાની પણ માણસને અમર બનાવી દેતી હોય છે
એના માટે અમૃત ની જરૂર નથી!!