Quotes by Arpita Bhatt in Bitesapp read free

Arpita Bhatt

Arpita Bhatt

@arpitabhatt125024
(157)

इश्क का रोग अब इस तरह सताने लगा है,
हर एक ख्वाब तेरी याद तड़पाने लगा है,
पास ना होकर भी तेरा एहसास होने लगा है,
आंखों में नींद न होकर भी तू इनमे आने लगा है,
मिलने का खुमार जीने की चाहत को बढ़ाने लगा है,
अल्फाज सुनकर दिल, उनके मोह में बंधने लगा है,
इश्क का रोग अब इस तरह सताने लगा है॥

Read More

Hlo readers! अगर आप मेरी एक और कहानी साथ ही पढ़ना चाहते है तो आप कॉमेंट करके मुझे बता सकते है, जिससे मैं एक और कहानी शुरू करूं। आप लोगों के response पर depand करता है कि मैं "धुन इश्क की दर्द भरी" कहानी के साथ ही एक और नई कहानी शुरू करूं या ना करूं॥
सुप्रभात!✨

Read More

मेरे लबों पर मुस्कुराहट के लिए, तुम्हारा दीदार होना जरूरी है,
मेरे प्यार के एहसास होने के लिए, तुम्हारे दिल का धड़कना जरूरी है,
तुम्हारी महोब्बत पाने के लिए, खुदा से उसकी इबादत करना जरूरी है,
इश्क ए दास्तां लिखने के लिए, तेरा भी इस कदर पागल होना जरूरी है! ❣️

Read More

दर्द ए महफिल में हम भी अपनी दास्तां ले ही आए,
यादों को तुम्हारी हम, फिर से संजो ही आए,
तेरे प्यार में, खुद को कुर्बान कर ही आए,
अपने दर्द से, सभी की पलकें भीगा ही आए॥

Read More

और फिर मैंने,
जज्बातों को शब्दों में पिरोना सीख लिया,
दिल के अरमानों को दबाना सीख लिया,
आंसुओं को छुपाकर हंसना सीख लिया,
तुझ बिन भी जिंदगी जीना सीख लिया॥🥀✨

Read More

हाथों में हाथ थामकर शामें गुजारना बाकी है,
अधूरे अल्फाजों को बयां करना बाकी है,
इस कदर समझने लगे है आप हमें जनाब,
अभी तो आपसे मुलाकात करना भी बाकी है॥

Read More

खुदको खो दिया तुझे पाने की लालसा में,
जवाब दे दिया तूने अपने बेतुके इल्ज़ामों में,
बेबसी का छाया अन्धकार खुद के ही अरमानों में,
तूने खुद को मुझसे जुदा कर ही लिया कागजातों में॥

Read More

देखकर किसी और की बाहों में उन्हें, आँखें तो हमारी भी भर आई,
धड़कन की आवाज शोर में भी बाहर तक चली आई,
दिल टूटा इस कदर अंदर कि रूह भी कांप आई,
खुश देखकर उन्हें, लबों पर फिर भी मुस्कान चली आई॥

Read More

ना जाने हमसे क्या खता हो गई,
हमारी महोब्बत हमसे ही बेवफा हो गई,
चाहकर भी उसे करीब बुला ना सके,
पास होकर भी हमारे वो इतनी दूर हो गई॥💔🥀

Read More

उन सब से रिश्ता तोड़ दिया मैने,
जज्बातों को दिल में ही दबाएं रखा मैंने,
अनकही बातों को अधूरा ही रहने दिया मैंने,
खुद का दिल ही टूट जाने दिया मैंने,
इश्क होते हुए भी तुम्हें जाने दिया मैंने॥

Read More