Quotes by Anju Kumari in Bitesapp read free

Anju Kumari

Anju Kumari Matrubharti Verified

@anjukumari4957gmail.com213516
(47)

भूला ना देना कभी मुझको मेरे
"खुदा",
सजदे मे सर झुका है ,
अब
तेरी चौखट नसीब हो ना हो,,
- Anju Kumari

तरसते देखा उसे तेरे बिना,
जो आईने मे दिखता है वो शख्स कहीं तो देखा है,,मैने

- Anju Kumari

जाने कैसी बीती रात ,भोर का भी नाम नही,
कब तक तरसे तेरे दर्शन को,
"कान्हा "
तुझ बिन एक पल का भी आराम नही,,
- Anju Kumari

परेशान न हो ,लोग और परिस्थिति तब तक
शून्य है जब तक आप कोई प्रतिक्रिया नही देते,,
- Anju Kumari

आवाज दे मुझे कान्हा मेरे,
आधे है हम बगैर तेरे,,
- Anju Kumari

'काश' "वो" समझ पाये मुझे कभी,
अकेले छोड़ने से पहले,,
- Anju Kumari

मेरे उदास दिल को एक आशियाने की तलाश है,
मुझे मेरे कृष्णा एक तेरे ही आस है,,
- Anju Kumari

राधे राधे मेरे कृष्ण,
तुम बिन , "बरस" जैसे एक " दिन" लगे,,
- Anju Kumari

कोई सदाए सुन रहा था मेरे दिल की,
और जब हम रोऐ तो कोई आवाज ही न आई,,
- Anju Kumari

काश ! मेरे आंसू रंगीन होते ,
मेरे तकिये से,
"शायद"
मेरे दर्द का एहसास हो जाता,
कभी "तुम्हे "भी,
- Anju Kumari