Quotes by Anju Kumari in Bitesapp read free

Anju Kumari

Anju Kumari Matrubharti Verified

@anjukumari4957gmail.com213516
(47)

गर हो सके तो जल्दी चले आना,
यहां बहुत तन्हा से हो गये है हम,,
- Anju Kumari

शाम बन जाऊं क्या ?
"तुम" कहो अगर,
रात बने बने थक गयी
"मै"
- Anju Kumari

परेशान हूं खुद से, और तुझ से खफा,
कुछ करो नही तो न रहेंगे हम जिन्दा,,
- Anju Kumari

पता नही कब मिलेगें तुम से,
"खैर"
जब भी मिलो बस तुम "खैरियत" से मिलो,,
- Anju Kumari

बेताबिया,ं बेचैनियां, बेरुखी उनकी कुछ इस क़दर बढ़ी,
के हम से दूर होने का उनको एहसास तक न हुआ,,
- Anju Kumari

एक झरोखा ही सही तुम बस खुला रखना,
बिन कहे बिन पूछे चुपके से हवा की तरह मै भी चली
आऊंगी,,
- Anju Kumari

जख्म ए दिल खोल बैठे गलती से किसी के सामने,
मुस्कुरा कर हर जख्म फिर से कुरेदा उसने भी बड़े इत्मीनान से,,
अन्जू

- Anju Kumari

Read More

असर तेरा मुझपे कुछ इस क़दर है,
ना अपना पता है ना दिल की ख़बर है,,
- Anju Kumari

सितम तेरा ये भी गवारा है मुझे,
मै सिर्फ तुझे, तू किसी और को देख ले,,
- Anju Kumari

आज एक ख़्वाब ने मुझसे पूछा ,
पूरा करोगे या टूट जाऊँ,,
- Anju Kumari