Quotes by Anju Kumari in Bitesapp read free

Anju Kumari

Anju Kumari Matrubharti Verified

@anjukumari4957gmail.com213516
(47)

आवाज दे मुझे कान्हा मेरे,
आधे है हम बगैर तेरे,,
- Anju Kumari

'काश' "वो" समझ पाये मुझे कभी,
अकेले छोड़ने से पहले,,
- Anju Kumari

मेरे उदास दिल को एक आशियाने की तलाश है,
मुझे मेरे कृष्णा एक तेरे ही आस है,,
- Anju Kumari

राधे राधे मेरे कृष्ण,
तुम बिन , "बरस" जैसे एक " दिन" लगे,,
- Anju Kumari

कोई सदाए सुन रहा था मेरे दिल की,
और जब हम रोऐ तो कोई आवाज ही न आई,,
- Anju Kumari

काश ! मेरे आंसू रंगीन होते ,
मेरे तकिये से,
"शायद"
मेरे दर्द का एहसास हो जाता,
कभी "तुम्हे "भी,
- Anju Kumari

कैसे सोये आंख मे दर्द का समुन्दर लेकर,
हर दर्द और दर्द देता है तन्हा देखकर,,
- Anju Kumari

क्यों परेशान है दिल, समझ नही आता,
ख़ामोश है पर ,इतना भी सहा नही जाता,,
- Anju Kumari

तुम खामोश हो ,तुम तक हमेशा ये सदा (आवाज) आये,
तुम सोचो मुझे और तुम तक मेरी वफ़ा
आये,,

- Anju Kumari

गर हो सके तो जल्दी चले आना,
यहां बहुत तन्हा से हो गये है हम,,
- Anju Kumari