पीएमओ ऑफिस
अंदर ऑफिस में तीन आदमी बैठे है जिस में खुद पीएम साहब और रक्षा मंत्री और खबर लेकर आया बुजुर्ग,,तभी बुजुर्ग पानी पीने के बाद अपने जेब से कुछ लिफाफे निकाल कर देता है ।
पीएम साहब ___ आपको आने में कोई समस्या तो नही हुई ना,,
बुजुर्ग व्यक्ति ____नही सर,,कोई दिक्कत नही हुई लेकिन आपकी सुरक्षा बहुत अच्छी लगी मुझे ,,
रक्षा मंत्री जी ____ ये लिफाफा तो ???
बुजुर्ग व्यक्ति ____हा,,आप सही समझ रहे है
जब रक्षा मंत्री जी ने लिफाफा खोला और उसको पढ़ने लगे तो एक लंबी लकीर उनके माथे पर साफ नजर आने लगी ।
पीएम साहब ____क्या हुआ ,,हमारे भेजे गए आदमी ठीक तो है न क्या खबर है ,,
रक्षा मंत्री जी ____ वो तो दोनो ठीक है ,लेकिन चिंता की बात ये है की भारत में अभी भी बहुत सारे पाकिस्तानी एजेंट घूम रहे है वो हमारी खूफिया तरीके से जानकारी जुटा रहे है,और यहां तक कि उनकी कोशिश है पीएमओ ऑफिस में पहुंचने की आपको नुकशान पहुंचाने की ,,और ये भी लिखा है की बहुत जल्दी ही देश में एक बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते है ।
भारत देश के खिलाफ जो भी साजिश रची Nजा रही उस में पाकिस्तान isi का ही हाथ है , लव जेहाद या लैंड अतिक्रमण हो या फंडिंग हो सब वही से ऑपरेट हो रहा ,उनके आकाओं ने भारत के हर राज्य में अपने अपने आदमी छोड़ रखे है ।
बुजुर्ग व्यक्ति ____यही नही ,, जितनी भी गलत तरीके से मस्जिद और मदरसे बने हुए है या बन रहे उनका वो उपयोग भारत के खिलाफ गलत तरीके से यूज कर रहे है , जातियों के हिसाब से लड़कियो के रेट फिक्स लिए हुए है ,अब तो जातियों के हिसाब से लड़कियो पर प्यार के जाल में फसाने की रेट भी बड़ा दी गई है ,और इस काम में सहयोग मौलवी और जमात के लोग कर रहे है ,,धर्म की आड़ में मुस्लिम जेहाद की पढ़ाई की क्लास चल रही है , वफ्फ बोर्ड और का इस में बहुत अहम योगदान नजर ना रहा हमे तो , सारे पैसे की फंडिंग लेन देने वही से हो रहा है ।
पीएम साहब ____ तो अब कैसे इसे लोगो को पकड़ा जाए और कैसे पता चलेगा कि जेहादी सोच वाले एजेंट भारत में कहा कहा है ??
रक्षा मंत्री _____ दूसरे राज्य की बात तो बाद में है पहले दिल्ली की ही बात है , हमारे आस पास कई है जो हमारे ही बीच रह कर कुछ बड़ा करने वाले है ,शायद आप पर पहला वार हो , क्युकी जब से हमारी सरकार आई है तब आप उनकी नजरों में कांटे की तरफ चुभ रहे हो ,,।
पीएम साहब ____आप मेरी चिंता ना करे ,पहले उनको पहचानो जो हमारी देश की बहन बेटियों को अपने जाल में फसाने का प्लान बनाए बैठे है ,,पहले देश की जनता की रक्षा ही हमारी जिम्मेदारी है बाद में हम ।
बुजुर्ग व्यक्ति ____अगर आपकी अनुमति हो तो यहां मैं रुक कर आपकी हेल्प कर सकता हु ,?
रक्षा मंत्री _____आप नहीं, हम आपको और तकलीफ नहीं देना चाहते है ,आप जहां है वही अपना काम सभाले रखे ,,, यहां की समस्या को मैं देख लूंगा, मैं कल से ही सोशल मीडिया पर और अपनी टीम को नजर तेज करने की अनुमति दे चुका हु , अजय सिंह जब अपने मिशन पर गया था तभी से मैं ये रोड मैप रेड्डी कर रहा था ,,।
आप चिंता ना करे ,चाहे भारत के किसी भी कोने में कोई भी आतंकवादी संगठन छुपा हुआ बैठा हो बच नहीं सकता है , सोशल मीडिया पर हर छोटी बड़ी घटना ,पोस्ट पर नजर तेज है ।
पीएम साहब ____तो ठीक है ,,अब तुम इनको खाना खिलाओ और रहने के लिए रूम होटल में बुक कर दो ,,थकान हो गई होगी लंबा सफर तय जो किया है ,,,।
बुजुर्ग व्यक्ति ____ नहीं सर, रुकना नही होगा , मैं अपनी बेटी के यहां ठहरुगा,रात का खाना वही होगा ,और कल सुबह अपने गांव भी जाना है फिर वापिस पाकिस्तान,,,
पीएम साहब ____जेसी आपकी मर्जी ,, उस में हम क्या कह सकते है वैसे एक बात तो बोल ही सकता हु उसको तो आपको मानना ही पड़ेगा,,, ,,
बुजुर्ग व्यक्ति ____बात मानने वाली हुई तो जरूर मानुगा,,
पीएम साहब ____ इतनी उम्र हो गई आपकी ,अब तो रिटायर्ड हो जाओ और कितना काम करोगे,,बहुत कर लिया काम
बुजुर्ग व्यक्ति ___सही बोल रहे आप पीएम साहब,,लेकिन अब क्या फायदा जवानी पूरी भारत माता की सेवा में लगा दी ,अब बच्चे अपने जगह सेट है और बाकी बची life,, भारत माता के नाम लिख दी है ,जब तक सांस है तब तक भारत देश के लिए काम करता रहूंगा,,,,, अच्छा अब चलने की अनुमति दे मुझे ,,
जय हिन्द सर,,,
पीएम साहब ____जय हिंद
लेकिन बात पूछनी थी ,,
बुजुर्ग व्यक्ति ____ जी सर
पीएम साहब ____ पाकिस्तान में हमारे दूतावास से जो अधिकारी गायब हुए उनके बारे कुछ जानकारी हाथ लगी क्या ???
बुजुर्ग व्यक्ति ____ सॉरी,,, so सॉरी सर ,,तभी तो मैं सोचू मैं क्या भूल रहा हु ,, बात ऐसी है , ख़बर तो पक्की है की राधे श्याम जी को isi ने बुलिस्थान के पास इमाम बुखारी के यहां फार्म हाउस पर रखा है जहा जाना बहुत कठिन है , और एक और खबर है केरल और बाकी राज्यों से अगवा की गई लड़कियां अगले महीने की 5 तारिक को उल्टी पिंडा नाम की जगह पर लाई जाएगी फिर उनकी बोली लगेगी जिस में भारी मात्रा में हिन्दू लड़किया है ,।
अब आप ही कुछ कदमों उठाओ, अजय सिंह शायद इस काम को कर सकता है मैने उसकी आखों में वो जज्बा देखा है जो कभी जवानी में हमारी आंखो में होता था ,,।
पीएम साहब ____ इस लिए तो अजय सिंह को चुना है हमने मिशन के लिए, बस आप तो उसकी हेल्प करते रहना बाकी वो अपने आप संभाल लेगा ,,, । सबसे पहले हमे राधे श्याम जी को बचाना है बाकी काम भी हो जायेगे ,,।
रक्षा मंत्री जी _____ ओर विजय कैसा है ??? आप मिले उससे
बुजुर्ग व्यक्ति _____ विजय,,, विजय से मैं नही मिला , अजय सिंह ही अकेला मेरे घर आया ,,।
।
पीएम साहब और रक्षा मंत्री जी आपस में एक दूसरे की तरफ देखते है ,, तभी बुजुर्ग व्यक्ति बीच में ही बोल जाता है ।
तो चलिए जनाब हमे रात हो जायेगी,, अच्छा तो साहब अब चलता हू ,, जय हिन्द
(अपने दोनो हाथ जोड़कर वो दरवाजे से बाहर हो जाते है )
अगले भाग का इंतजार करे 🙏🙏
धन्यवाद
लेखक 📝📝भगवत सिंह नरूका