कमरे में बंद लड़की का फेस पर अब कोई भाव नही था, इसकी आँखे मे खालीपन था, इसने अपने सिर को दीवारों से टिका के अपने पास्ट के बारे मे सोचने लगी ,
पास्ट,
एक बड़ा सा रूम जो दिखने मे बहुत सुंदर लग रहा था, दीवारों पर लगा colour रूम को रॉयल लूक दे रहे है, विंडो पर लगे पर्दे हल्की-हल्की हवाओ से हिल रही है और सूरज के किरण विंडो से रूम मे आ रही है, इन सब के बीच रूम के बीचो बीच बेड पर एक लड़की आराम से सो रही है.
तभी उसके रूम का डोर खुलता है, और एक पैतालिश साल का एक आदमी रूम मे इंटर होता है और बेड के नजदिक जा कर बड़े प्यार से उस लड़की को उठता है.
आदमी (प्यार से) - गुड moring अग्नि बेटा ,अग्नि...... उठो कॉलेज नही जाना क्या, तभी पीछे से एक और आवाज आती है,
साहब जी ...
तभी ये आदमी पीछे मुड़ता है, उसके पीछे एक पैतीस साल का एक औरत खड़ी थी, ओ बोली साहब जी मै अग्नि बेबी को उठा देती हु आप ऑफिस जाइये, ये सुनकर ओ आदमी बोलता है,
थिक है कमला मै कंपनी जा रही हु तुम इसे उठा दो कॉलेज जाना है,
उसके बाद ओ आदमी रूम से बाहर चला गया.
कमला- अग्नि बेबी ......उठो कॉलेज नही जाना क्या, ये सुनकर बेड पर सोई लड़की धीरे से उठी और आखे ओपन की, लेकिन कुछ नही बोली बस चुप से उठ कर बैठ गयी उसका फेस एक दम शांत था,
( इंट्रो)
(इस लड़की का ओरिजनल नाम अहाति है लेकिन इसके पिता इसे अग्नि बोलते है जो इसका बड़ी बहन का नाम है, और अहाति बोल नही सकती, ये बात भी इसके पिता सभी से छुपा कर रखे है , अग्नि और अहाति दोनो बहन जुडूवा है इस लिए अहाति ने अग्नि की जगह पर अग्नि बन कर उसकी लाइफ जी रही है).
अहाति 21 ईयर्स की है, ना गोरा,ना काला एक नॉर्मल फेस लेकिन नाक -नक्शा बहुत ही अच्छा, पतली सी, हाईट फाईव फुट, लंबे बाल.
कमला- बेबी आप रेडी हो जाओ,मै तुम्हारे लिए ब्रेकफास्ट लगाती हु ,अग्नि हाँ मे हेड को हिलाती है और अपने क्लोथ आल्मीरा से निकाल कर बाथरूम मे रेडी होने चली गयी इसके बाद कमला भी नीचे kitchen मे चली गयी. कुछ देर बाद अहाति रेडी होकर नीचे आती है.
डायिंग टेबल पर प्लेट मे सैनविच था, अहाति उसे पहले ध्यान से देखी और बिना किसी reaction के खाने लगी. और एक ग्लास ओरेंज जुस पीकर उठी ओर हैण्ड वास कर बैग उठाई और बाहर की ओर चली गयी, जहाँ driver उसका पहले से ही इंतेजार कर रहा था.
अहाति कार का डोर ओपन करती है और कार मे बैठ गयी, driver कार चालु कर अहाति को कॉलेज ले कर जाने लगा. अहाति अपने कार के विंडो से बाहर देख रही थी. उसका फेस बिल्कुल शांत था.
लेकिन उसे ये नही पता था की किसी की नजरे उसका पीछा कर रही है. अहाति कॉलेज पहुँच कर फ्रंट डोर पर ही कार से उत्तर गई. ओर कॉलेज के अंदर जाने लगी. तभी एक लड़की उसे जोर से गले लागति है.