दो हजार सत्तर.
डॉक्टर जैयुश कुलकर्णी जोकि टॉप टेन साइंटिस्ट में पहले नम्बर पर आते है. डॉ कुलकर्णी टेर्रेस पर अपने टेलीस्कोप से आसमान को देख रहे थे तभी कुछ देखकर कहते है
हा ये वही है" उनके चिल्लाने से उनकी बेटी आर्या जोकि वही उनके पास बैठी किताबें पढ रही थी, उनके पास आकर पुछती है" क्या है पापा. डॉ जैयुश उसे बताते है. शल्या कॉमेट.
आर्या सवालिया नजरो से उन्हें देखते हुए पुछती है. शल्या कॉमेट क्या. डॉ जैयुस उसे समझाते हुए कहते है.
ये वो धूमकेतु है जिससे निकलने वाला नोरेडियम मेटल किसी भी आम इंसान को इतनी शक्ति देता है की वो किसी भी टाइम में, किसी भी यूनिवर्स को को अपने कब्जे में कर सकता है, शल्यापाशा ने पूरी कोशिश की थी औऱ उसका एक हिस्सा उसे मिल गया था. आर्या उन्हें एकटक देखते हुए पुछती है. शल्यापाशा की पूरी स्टोरी बताओ, उसे किसने रोका फिर. डॉ जैयुस अपना समान समेटते हुए कहते है. अभी सिर्फ इतना बता सकता हूँ की समय रहते उसे रोक लिया गया औऱ नोरेडियम मेटल वापस helman galaxy पंहुचा दिया. आर्या पुछती है. पापा उसको किसने रोका. औऱ helman galaxy क्या है.
डॉ जैयुस कहते है. अयंश ने औऱ अभी सिर्फ इतना बता सकता हूँ की वो एक सुपर क्रिएशन है, जिसने इस नोरेडियम को बनाया था वो भी इसकी पावर को कंट्रोल नहीं कर पाए औऱ अब टाइम पेट्रोलर्स ने उन्हें जेल में डाल दिया है, इस कॉमेट की सेफ्टी बहुत टाइट है फिर पता नहीं ये एक बार फिरसे कैसे आने वाला. मुझे जल्दी हेडक्वार्टर पहुंचना होगा, आगे की बात तुम्हे बाद में बताता हूँ आर्या. इतना कहकर डॉ जैयुस आगे बढकर खुदसे बडबडाते है. मुझे हेड से कहकर इस कॉमेट को डिस्ट्रॉय करना होगा तभी सब बच सकते है
डॉ जैयुस जल्दी जल्दी कार ड्राइव करके IDS space headquarter पहुंचकर जल्दी से इमरजेंसी alram एक्टिवेट करते है, जिससे सभी साइंटिस्ट alience watch में पहुँचता है जो नाईट ड्यूटी पर थे औऱ जो ऑफ ड्यूटी थे वो सब साइंटिस्ट तुरंत कण्ट्रोल Room में पहुंचती है, डॉ जैयुस को यु अचनाक इमरजेंसी alram एक्टिवेट करने का कारण पूछते है.
डॉ अनुराग शेट्टी पूछते है. डॉ कुलकर्णी इतनी रात को क्या हुआ है जो आप परेशान लग रहे है.
डॉ कुलकर्णी थकी हुई आवाज में कहते है" हमें जल्दी comet destroyer मिसाइल एक्टिवेट करनी होंगी"
डॉ शेट्टी पूछते है. पर क्यू डॉ कुलकर्णी.
डॉ कुलकर्णी परेशानी जताते हुए कहते है. एक कॉमेट बहुत जल्द एअर्थ पर आने वाला है, हमें उसे वही डिस्ट्रॉय करना होगा नहीं तो सब कुछ खत्म हो जायेगा.
डॉ सेन डॉ शेट्टी के साइड में आकर खडे होकर कहते है. आप क्या कह रहे, एक कॉमेट से एअर्थ को खतरा है औऱ चलो हो भी तो क्या आप भूल गए हमने शेल्ड से पूरा कवर कर लेंगे फिर कोई कॉमेट एअर्थ को तक नहीं पहुंच पायेगा.
डॉ कुलकर्णी उन्हें समझाते हुए कहते है. ये कोई नार्मल कॉमेट नहीं है ये शल्या कॉमेट है. शल्या कॉमेट का नाम सुनते हीं सबके चेहरे पर डर की लकीरें खींच गई
सभी हैरानी भरी आवाज में कहते है. पर शल्या कॉमेट कैसे आ सकता है? उसे तो हाई सेफ्टी जोन में रखा था तो वो कैसे आ सकता है, आपको कोई गलतफहमी तो नहीं हुई नहीं डॉ कुलकर्णी.
डॉ कुलकर्णी अपनी बात को पुख्ता करते हुए कहते है. नहीं वो वही है, चलिए स्पेस मॉनिटर पर Check कर लीजिए. सब उनकी बात को मानते हुए स्पेस मॉनिटर पर पहुंचते है.
डॉ रॉय मॉनिटर को ओपन करते है, सबकी नजरे मॉनिटर पर हीं थी, तभी उन्ही एक बडा कॉमेट दिखता है, जिसे देखकर डॉ रॉय कहते है. आप सही है, ये वही नोरेडियम कॉमेट लग रहा है, हमें इसे डिस्ट्रॉय करना होगा. तभी पीछे से कोई कहता है. नहीं कर सकते ये शल्या कॉमेट वैरी पावरफुल है" सभी पीछे मुडते है औऱ हैरानी भरी आवाज में कहते है. डॉ डेविड. ऐसा क्यू नहीं हो सकता?
डॉ डेविड कहते है. वो नोरेडियम कॉमेट है हम उसे डिस्ट्रॉय करेंगे वो फिर uncontrol हो जायेगा.
डॉ कुलकर्णी डॉ डेविड की बातों को काटते हुए कहते है. Sorry डॉ डेविड हमें इसे डिस्ट्रॉय करना होगा, औऱ कोई ऑप्शन नहीं है" डॉ डेविड चिढते हुए कहते है. मैं आपको ये नहीं करने दूंगा मैं चीफ से कहकर स्पेस क्राफ्ट के जरिये उसे वापस helmen galaxy पंहुचा देंगे"
डॉ कुलकर्णी चिंता जाहिर करते हुए कहते है. ये पॉसिबल नहीं है, ये पावर सिर्फ अयंश हीं कर सकता था,
डॉ डेविड झिल्लाते हुए कहते है. तो अयंश को यहां कैसे लाये. डॉ डेविड की बातों को टालते हुए सभी साइंटिस्ट कहते है. हमें डॉ कुलकर्णी की राय मान लेनी चाहिए, उसके कॉमेट को डिस्ट्रॉय कर देना चाहिए ताकि वो एअर्थ से ना टकरा सके.
डॉ कुलकर्णी मुस्कुराते हुए कहते है. हा बिल्कुल" डॉ डेविड डॉ कुलकर्णी से पहले हीं काफी चिढते थे अब उनका गुस्सा औऱ बढ गया वो वहाँ से दातो को भींचते हुए चले जाते है.
सभी साइंटिस्ट उस कॉमेट को डिस्ट्रॉय करने की तैयारी में लग गए, सभी डिफेन्स सीस्टम एक्टिवेट होने लगा डॉ कुलकर्णी सबको गाइड कर रहे थे. सबकी नजरे राडार के सिंग्नल पर थी की कब वो कॉमेट उनकी रेंज में आये औऱ कब मिसाइल टारगेट की जाये. तभी कोई चिल्लाते हुए कहता है. डॉ कुलकर्णी जल्दी यहां आइये.
डॉ कुलकर्णी अपने काम को छोडकर तुरंत उसके पास जाकर पूछते है. क्या हुआ तुम इस तरह क्यू चिल्लाये.
डॉ कुलकर्णी यहां एक कॉमेट नहीं है जो एअर्थ पर आने वाला है, दूसरा कॉमेट भी है जो आपस में टकरा कर एअर्थ पर आएंगे, इससे तो काफी नुकसान होगा,
डॉ रॉय परेशानी भरी आवाज में कहते है. अब क्या करे डॉ कुलकर्णी अगर हमने मिसाइल टारगेट की तो बहुत बडा ब्लास्ट होगा.
ै पर कोई था जो उनके Mission को सक्सेस नहीं होने देना चाहता था. अँधेरे कमरे में बैठा वो शख्श शातिराना अंदाज में हॅसते हुए कहता है. नहीं डॉ कुलकर्णी इतनी आसानी से में अपनी जीत को छीनने नहीं दूंगा वो शल्या कॉमेट पावर मैं हासिल करके रहूंगा, तुम उसे डिस्ट्रॉय नहीं कर सकते, अब शुरू होगा मेरा गेम.
जानेंगे अगले भाग में.
जुडे रहिये