last call in Hindi Women Focused by KANKSHA VASNIK books and stories PDF | आखिरी कॉल - आखिरी मुलाकात

Featured Books
Categories
Share

आखिरी कॉल - आखिरी मुलाकात

मयंक और महिरा दोनो ने अपना ग्रेजुएशन साथ साथ किया दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे मयंक थोड़ा लापरवाह था वो हर काम छोड़ देता था उसे काम करना पसंद नहीं था वही महिरा मेहनती लड़की थी जो भी काम करती थी उसे खत्म करके ही दम लेती थी जल्द ही दोनो को नौकरी भी मिल गई 

दोनो ने शादी करने का फैसला किया ये बात दोनों ने घर में बता दी जहां मयंक की फैमिली बिजनेस था जहां पापा बिजनेस संभालते थे वहीं मयंक बिजनेस ना चुन कर नौकरी करना चुना वही महिरा मिडिल क्लास फैमिली से आती थी उसके मम्मी पापा ने इसके लिए बहुत कुछ किया तो वो उनके लिए कुछ करना चाहती थी 

दोनो की फैमिली इस रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं थे क्योंकि दोनो की कास्ट अलग थी वही मयंक की फैमिली महिरा की फैमिली से अमीर थी वही महिरा के पापा को मयंक का इस तरह बेफिक्र होकर घूमना पसंद नहीं था फिर भी दोनो अपने बच्चों की खुशी के लिए शादी के लिए हा कर लिए

कुछ दिन बाद एक दिन मयंक की मां का एक्सीडेंट हो जाता है वो अब बेड पर थी उनकी हालत इतनी खराब थी कि उनसे उठा भी नहीं जा रहा था इसमें महिरा ने मयंक का साथ दिया वो अपनी जॉब से आकर मयंक की मां का ख्याल रखती थी वही मयंक भी अपनी मां का ख्याल रखता था 

एक दिन कंपनी में प्रमोशन होने वाला था जिसमें महिरा का भी नाम आया था ये सुनकर महिरा बहुत खुश हो गई कि उसका प्रमोशन होने वाला है वही इसमें मयंक उदास था क्योंकि एक तरफ उसे अब मां की चिंता थी अब किसी ना किसी को उसकी मां की देखभाल के लिए रहना था 

शादी की डेट नजदीक आ चुकी थी वही मयंक की मां एक बार महिरा से कहा" बेटा... मुझे इस वक्त तुम्हारी जरूरत है मैं दिन भर अकेले घर पर रहती हूं... तुम जॉब छोड़ देती ओर हमारे घर में पैसे की कमी नहीं है...." 

ये सुनकर महिरा ने कहा" मां मै जॉब पैसे कमाने के लिए नहीं करती... ओर मेरे मम्मी पापा ने मुझे इतना पढ़ाया है उनके लिए भी मुझे कुछ करना है...." 

ये सुनकर मयंक की मां ने कहा" बेटा शादी के बाद तुम्हारा ससुराल ही तुम्हारा घर है तुम क्यों अपनी मम्मी पापा के बारे में सोच रही हो..." इससे आगे तो महिरा ने कुछ नहीं कहा 

कुछ दिन बाद महिरा सुबह ऑफिस गई थी तब उसे मयंक नहीं दिखा जब वो घर आई तो वो हैरान थी क्योंकि मम्मी पापा दोनो परेशान थे महिरा ने उनसे पूछा क्या हुआ... तो दोनो कुछ नहीं बताते 

फिर हिम्मत करके महिरा के पापा ने कहा" बेटा मयंक ने रिश्ता तोड़ दिया वो तुमसे शादी नहीं करना चाहता..." ये सुनकर महिरा हैरान हो जाती है

वो जब मयंक को कॉल कर इस बारे में पूछती है तो मयंक कॉल नहीं उठाता... ओर वो महिरा का आखिरी कॉल था जिसे मयंक ने नहीं उठाया... उस दिन महिरा मयंक के लिए बहुत रोई.... 

और उस दिन के बाद महिरा ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा वो अपने करियर पर ध्यान दी वही मयंक ने किसी ओर लड़की से शादी कर ली जो घर पर रहकर उसकी मां और उसका ध्यान रखे.....