Salina ka Pyaar - 1 in Hindi Love Stories by Salina Tanjay books and stories PDF | सलिना का प्यार - 1

Featured Books
Categories
Share

सलिना का प्यार - 1

मेरे प्यार की कहानी की शुरुआत होती है मेरे छोटे भाई की शादी के बाद यानी 30 अप्रैल 2025 को मेरे छोटे भाई गोविंदा की शादी भिनोदा गांव में रहने वाली दीपिका नाम की लड़की से शादी हुई उन दोनों का लव मैरिज था ।                 मैं मां पापा और मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हम पांच छोटी फैमिली हैप्पी फैमिली की तरह रह रहे थे लेकिन गोविंदा और दीपिका की शादी के बाद से हमारी पूरी दुनिया ही बदल गई कभी लड़ाई झगड़ा को देखें नहीं थे वह आज रात दिन उन दोनों का लड़ाई झगड़ा देखते रहते थे घर से भाग जाऊं जैसे मेरा मन करता था , मेरी मां और मेरे पापा इन दोनों की वजह से बहुत परेशान रहने लगे थे ऐसी स्थिति और माहौल में मेरा भी तबीयत खराब होने लगा था रात दिन बस यही सोचती रहती थी कि कैसे अपने घर का माहौल को ठीक करूं। घर के ऐसे माहौल को देखते हुए मेरे पापा मेरी शादी के बारे में सो े लगे मेरी मां को बताएं कि हम सेलिना की शादी कर देते हैं यहां से अच्छा वह अपने ससुराल में सुख शांति से रहेगी ।                     ‌‌‌‌‌‌‌                 फिर एक दिन शाम को जब मां और दीपिका साथ में बैठे थे तो दोनों मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे तब दीपिका ने अपनी नानी की देवरानी के बेटे के बारे में मां से बताया जो रिश्ते में दीपिका के मामा लगते थे ।                       जब मैं अपने रूम से बाहर आई तो मां और दीपिका ने मुझे उनके मामा के बारे में बताया कि वह बहुत अच्छे हैं गवर्नमेंट जॉब वाले हैं तब मैंने उनसे उनके मामा का नाम पूछा तो अभिषेक बर्मन और रायगढ़ उनका नाम सुनते ही मेरे चेहरे में हल्की सी मुस्कान आ गई फिर मैं दीपिका से पूछा कि सोशल मीडिया उस करते हैं क्या तुम्हारे मामा तब उसने बोला कि हां उसे करते हैं फिर मैं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में उनका नाम सर्च करके उनका आईडी और फोटो निकाला मै उस रात सिर्फ उनका फोटो ही देखते रही मुझे वह पहले नजर में ही बहुत पसंद आए मैं उनका नाम और फोटो अपने दिल की हर धड़कन में बस ा लिया था कि शादी करूंगी तो इन्हीं से करूंगी फिर मैं ने उनको इंस्टाग्राम में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजो और कांटेक्ट नंबर निकाल कर व्हाट्सएप में ही मैसेज किया उनका रिप्लाई आया रात को उन्होंने कहा हेलो आपको कुछ हेल्प चाहिए मुझे फिर मैं ने कहा हां फिर बोली की आप हेल्थ से जुड़ी बातें बताते हो आप मुझे अपने हेल्थ के बारे में कुछ जानना था आपसे बस उसे दिन नॉर्मली बातचीत हुई बातचीत करने के बाद मेरे मन में डाउट था कि उनकी कोई जीएफ तो नहीं है कितने हैंडसम जो हैं फिर मैं इस बारे में पता लगाने के लिए अपने इंस्टाग्राम में दूसरी लड़की राजरानी बनकर र उनके पास मैसेज किया और छोटी बच्ची बनकर र बातचीत करने लगी वह भी मुझसे अच्छी तरह से बातचीत करने लगे थे वह एक टीचर जैसे मुझे हर चीज समझते थे वह सब अच्छाई उनकी मुझे बहुत पसंद आने लगी थी ऐसे ही तीन दिन बीत गए फिर मेरे मन में सवाल आया कि मुझे उनसे यह सब नहीं छिपाना चाहिए कि मैं ही सलिना   हूं। 

क्या अभिषेक जी सच्चाई‌ जानने के बाद भी मुझसे बात करेंगे या नही  यै जानने के लिए मेरी कहानी मे बने रहिये ।। धन्यवाद ।।