थोड़ी देर में वह रिचर्ड मॉल के बाहर पहुंच गए थे। वह लड़का कार से बाहर निकल कर कहता है...थैंक्यू मिस! लिफ्ट देने के लिए।
वह इतना कहकर बिना लंगड़ाए चलने लगता है। स्नेहा को यह देखकर उसपर गुस्सा आता है। पर अभी वह अपना टाइम वेस्ट करना नहीं चाहतीथोड़ी देर में वह रिचर्ड मॉल के बाहर पहुंच गए थे। वह लड़का कार से बाहर निकल कर कहता है...थैंक्यू मिस! लिफ्ट देने के लिए। वह इतना कहकर बिना लंगड़ाए चलने लगता है।
स्नेहा को बहुत गुस्सा आ रहा था। वह गुस्से में कार की खिड़की का शीशा उपर कर लेती है। वह गुस्से में ही ऑफिस पहुंची थी। थोड़ी भीगी हुई हुई थी जिसकी वजह से उसका गुस्सा और अधिक बढ़ गया था ।वह वॉशरूम जाकर ड्रायर से अपने आप को सूखाती है।
इसके बाद अपने केबिन में आकर बड़बड़ाती है...कहीं मिल गया ना तो उसे छोडूंगी नहीं, बास्टर्ड कहीं का।
कुछ देर बाद वह मीटिंग अटेंड करने के लिए जाती है।सबको उसकी बनाई हुई प्रेजेंटेशन पसंद आई थी । साथ ही उसकी प्रेजेंटेशन को फाइनल भी कर लिया गया था। मीटिंग में सबने उसके लिए क्लैपिंग की। उसकी बनाई हुई प्रेजेंटेशन सबसे अच्छी थी। उसे उसके काम और मेहनत के लिए आज सबसे तारीफ मिली थी इसलिए उसका खराब मूड अब अच्छा हो गया था। उसका सारा गुस्सा अब काफुर हो चुका था।
उसका आज का दिन बहुत अच्छा बीता था। वह बहुत खुश भी थी जिसकी वजह से वह सुबह वाले हादसे को भूला कर अपना दिन एंजॉय करती है।
आज वह बहुत खुश होते हुए घर पहुंची थी। घर आकर उसने सबको अपने प्रमोशन के बारे में बताया। उसके प्रमोशन की बात सुनकर उसकी बहन, मॉम और डैड सब बहुत खुश हो गए थे।
गरिमा, स्नेहा को छेड़ते हुए कहती है....दी ! कोई मिला क्या आज आपको आपका हमसफर ? इतना कहकर वो अपना मुंह नीचे करके हंसने लगती है। गरिमा की बात सुनकर स्नेहा को उस सुबह वाले लड़के के बारे में याद आता है। वह गुस्सा होते हुए कहती है....गरिमा तुम यह सब बकवास चीज़े क्यों पढ़ती रहती हो ? ऐसा कुछ नहीं होता और कोई नहीं मिला मुझे समझी तुम।
एक तरफ स्नेहा के रूखे जवाब से गरिमा मुंह बना रही थी वहीं स्नेहा उस लड़के को याद कर अंदर ही अंदर गुस्सा हो रही थी।
स्नेहा को बाय बोलकर वह लड़का मॉल के अंदर चला गया था। वहां सब उसका वैलकम करते हुए कहते हैं... आइए मिस्टर अनिरुद्ध त्रिपाठी ! आपका ही इंतजार था हमें। हमें लगा आप नहीं आएंगे आज के मौसम को देखते हुए।
अनिरुद्ध मुस्कुराते हुए कहता है....ऐसा कैसे हो सकता है मैं वादा करूं और उसे ना निभाऊं। मैं अनिरुद्ध हूं और मैं अपना वादा कभी नहीं तोड़ता। यही एक बात ही तो खास है मुझमें।
वहां एक चैरिटेबल शो ऑर्गनाइज किया गया था जिसमें अनिरुद्ध को अपनी एक परफॉर्मेंस देनी थी। जिससे कमाया हुआ पैसा उस चैरिटेबल संस्था के जरिए कैंसर पीड़ित लोग और अनाथ बच्चों के लिए जाने वाला था।
अनिरुद्ध कोई फेमस सिंगर नहीं था पर वह बहुत अच्छा गाता था। वह इस तरह की संस्थाओं द्वारा किए गए प्रोग्रामों में हिस्सा लेता था ताकि जो भी कमाई हो उससे वह इनकी मदद कर सके। इसके लिए वह कोई फीस भी नहीं लेता था।
जब वह अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हुए गाना गाना शुरू करता है तो चारो तरफ से हूटिंग और तालियों की आवाज़ गूंजने लगी थी। उसकी परफॉर्मेंस बहुत शानदार थी।
मिस्टर अशोक रजावत जिसके जरिए अनिरुद्ध इन संस्थाओं से जुड़ा था, परफॉर्मेंस के बाद वह कहते हैं...अनिरुद्ध तुम वाकई बहुत अच्छा गाते हो। तुम एक दिन बहुत बड़े सिंगर बनोगे देख लेना, यह मेरे दिल की आवाज़ है।
अनिरुद्ध खुश होते हुए कहता है...आपका बहुत शुक्रिया अशोक अंकल। आप की वजह से मैं यहां हूं आज , इन लोगो से जुड़ा हुआ हूं और इस सब से मुझे जो खुशी मिलती है ना शायद वह मेरे एक बड़े और फेमस सिंगर बनने की खुशी से भी कहीं ज्यादा है।
यही तो तुम्हारी खासियत है अनिरुद्ध। तुम बिल्कुल अलग हो। आजकल कोई इतना अच्छा नहीं होता। मैंने काफी लोगो से कॉन्टैक्ट किया था यहां जुड़ने के लिए पर वह सब फीस चाहते थे। पर जब तुमसे पूछा तो तुमने एक ही पल में बिना सोचे समझे हां कर दी। मुझे बहुत अच्छा लगा। अब इसलिए मैं पूरे दिल से यह चाहता हूं कि तुम जो चाहते हो वह पा लो अपनी जिंदगी में, साथ ही एक खूबसूरत हमसफर भी जो तुम्हारे जैसा हो बस यही दुआ है मेरी तुम्हारे लिए।
अनिरुद्ध कहता है....बस कीजिए अंकल, अब आप मुझे रुलाएंगे क्या मेरी इतनी तारीफ करके। आजतक मेरी इतनी तारीफ किसी ने नहीं की। काश ! डैड करते कभी मेरी इतनी तारीफ और यह तो सपनो में भी संभव नहीं है। खैर छोड़ो अब मैं चलता हूं।
तभी कुछ बच्चे आते हैं और कहते हैं...अनिरुद्ध भैया एक सेल्फी हमारे साथ। अनिरुद्ध पोज देता है, उनके साथ सेल्फी क्लिक करते हुए कहता है....मुझे भी भेज देना मेरी यादें। वह अपना कार्ड उन बच्चो को देकर वहां से चला जाता है।
कैसी हैं ये बारिशें
पहली मुलाकात की बारिशें
कुछ नटखट सी
कुछ शरारत भरी
ये बारिशें 🌧️
बताए कैसी लग रही है यह प्यारी सी बारिश की कहानी ? कॉमेंट में लिख दीजिए। क्या आप भी रेन लवर हो ?