आज दोनों मे मिलने का वादा किया।
आसिफ़ की कॉल आ रही थी,, और दूसरी तरफ rubab के चेहरे का रंग udd रहा था,,,,,,।"
आसिया ने rubab से कहा,, “यार rubab तेरे फोन का रिंग बज रहा है कबसे क्या सोच रही है receive कर...
रिंग बजते बजते अपने आप ही फोन शांत हो गया फिर rubab के जान मे जान आयी, आसिया ने rubab से पूछा" “ क्या ये किसी क्रिमिनल का कॉल था जो इतनी डर रही हो तुम?
Rubab ने आसिया को कुछ नहीं बताया वो इस बार आसिया से बात छुपा रही थी।
Rubab ने आसिया को जवाब मे कहा" “ अरे कोई डरने की बात नहीं है,, नया नंबर है इसलिए receive नहीं कर रही हू।
Rubab और आसिया कॉलेज से अपने घर के लिए रवाना हो गए,,
Rubab जब घर आयी तो उसने सोचा वो एक बार यहां से asif को कॉल करे और सारी doubts clear कर लें।
अब rubab सामने से asif को कॉल करती है,,
Rubab" hello"
दूसरी तरफ asif भी हैलो कहता है,,
Rubab" hello! मैं rubab बात कर रही हू,,,… ।
Asif, " जी कहिए,, rubab,, केसी है आप? और kaunain भाई केसे है? कहाँ है वो अभी?
Rubab,," sorry! शायद आपको कोई misunderstanding हो गई है,, मैं किसी kaunain को नहीं जानती हूं और ये मेरा नंबर है।
Asif चौक कर बोलता है,, " ये नंबर तो मेरे एक relatives का था,, kaunain का,, rubab नाम तो मैं पहली बार सुन रहा हूं,, जी आप कहाँ से बात कर रही है?
Rubab,," मैं दिल्ली से बोल रही हू,,, if you don't mind" मुझे आपसे कुछ कहना है,,
Asif, " ya sure"
Rubab, actually, मेरे कहने का ये मतलब ये नहीं था, क्या आप मेरी आईटी मे मदद करेंगे क्यूंकि मेरे exams आने वाले है और मुझे आईटी मे पास होना है जहां तक मुझे पता है आप टॉप स्टूडेंट्स मे से एक है तो मुझे आपकी मदद चाहिए ब्लकि आप ऐसा समझो की मुझे आपसे ऑनलाइन classes लेनी है plzz plzz सर आप मना मत करिएगा.
Rubab की बात सुनकर आसिफ को उसपर तरस आ जाती है और वो राजी ho जाता है उसे पढ़ाने के लिए.
आसिफ़ rubab को रोज पढ़ाया karta था, उसे daily नोट्स भेजा कर्ता था.
लेकिन आज तक dono ने एक दूसरे को देखा नहीं था,
और आसिफ़ ने भी कभी रुबाब से face to face बात करने के बारे मे नहीं कहा था पर उसे मन होता था रुबाब को देखने का, एक बार आसिफ मे कह भी दिया था रुबाब से की वो विडिओ कॉल मे आए ताकि face to face बात भी ho sake क्यूंकि आसिफ के दिल मे कहीं ना कहीं रुबाब के लिए मोहब्बत जग रहीं थीं.
Rubab ने तब आसिफ से कहा, " हम मिलेंगे लेकिन Exam के बाद क्यूंकि मे खुद आपसे मिलना चाहती हू।
मुझे आपको credit भी तो देना होगा।
आसिफ rubab की बातों पर राजी हो जाता है।
फिर ऐसे ही waqt बीतता गया और rubab ने ICT मे टॉप कर दिया.
आज rubab के खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं था।
Rubab के parents भी बहुत खुश थे, और आसिया वो तो जेसे हैरान ही थी,
आसिया " अरे भई" हमे भी तो बताओ जरा तुम्हें किस makhluk ने पढ़ा दिया है? जो एक दम से टॉप ही कर दिया तुमने!
" और हम तो सर मार मारकर थक गए किताबों मे लेकिन सिर्फ पास ही हो पाए है।
आसिया की बात सुनकर rubab मुस्कराकर बोली,," बस समझ लो किसी की नजरे क्रम हो गई है मुझ पर।
आसिया ने excitement के साथ पूछा rubab से " rubab अब तू बस बता दे kon है? जिन्न है? भूत है? या किसी topper की आत्मा?
आसिया की बात सुनकर rubab की हसी नहीं रुक रहीं थीं।
Rubab " अरे ' नहीं dear, कोई जिन्न, भूत ने मेरी हेल्प नहीं की है, ये एक secret है,, और tujhe नहीं बताऊंगी तो फिर किसे बताऊंगी? लेकिन आज नहीं कल बताऊंगी।
आसिया ने मुह बनाते हुए कहा" "ये क्या बात हुई आज नहीं काल…
तब ही rubab ने कहा" क्यूंकि secret है इसलिए कल ही बताऊंगी
फिर आसिया को मजबूरन मानना पड़ा rubab की बात।
आसिया के जाने के बाद rubab ने आसिफ़ को कॉल किया और ये खुश खबरी सुनायी
Rubab ने कहा" " ये सारा क्रेडिट तुम्हें जाता है आसिफ़ thank you so much. अगर तुमने मुझे गाइड ना किया होता तो आज मे यहा नहीं होती
Tabhi आसिफ़ ने मुस्कुराते हुए हुए कहा" " ऐसा कुछ नहीं है भले Mene तुम्हें गाइड किया पर मेहनत तो तुम्हारी है ना।
Rubab" " जो भी हो लेकिन अगर मे आज इससे मकाम मे हू तो सिर्फ तुम्हारी वजह से,, अब मुझे तुमसे किया हुआ वादा निभाना है।
Ok फिर बताओ कब मिलना है?
Asif ने कहा sunday को मिलते है
Rubab ने done कर दिया।
दूसरे दिन rubab कॉलेज जाती है और rubab को सब बधाईयाँ देने आते है I.C.T मे टॉप करने की खुशी मे
Rubab की फ्रेंड आसिया भी वही रहती है।
Rubab को साइड मे लाकर आसिया पूछती है "" अब बता क्या बात है? कल से इतना tadpaya है तूने।
Undo की मटरगश्ती देखकर नफीसा पीछे से दोनों की बात सुनी है।
Nafisa वही जो rubab को एक आंख पसंद नहीं करती थी तो आज केसे उसकी खुशी मे खुश होती।
वो दोनों की बात पीछे से सुनने lagg जाती है।
Rubab “ " आसिया तूझे पता है आज मे इससे मकाम मे केसे हू क्यूंकि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मेरी Bohot हेल्प की है वो topper भी रह चुका है और इससे दरमियान हमारी मुलाकात एक फोन कॉल के zariye हुई थी।
Rubab ने सारी baatein आसिया को शेयर की कि वो केसे केसे asif को ढूंढी है।
और फिर आखिर मे rubab ने कहा हम दोनों को इस दरमियान एक दूसरे से मोहब्बत हो गयी है लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा है क्यूंकि मेने शर्त रखा था कि जब तक मेरे exam's ना हो जाये मे आपको अपना face reveal नहीं करूंगी direct हम मिलेंगे।
और उन्होंने ये शर्त मां भी ली थी आज कल के इससे zamane ट्रस्ट करना बहुत मुश्किल होता है पर उन्होंने मुझ पर किया।
संडे को हमरा crafit माल मे मिलना है शाम 5 bje वो रेड ड्रेस मे होंगे और मे भी रेड ड्रेस मे रहूँगी हाँथों मे बुक लिए।
और वो हाँथों मे फ़ूलों का गुलदस्ता लिए होंगे और ऐसे हम एक दूसरे को पहचानेंगे।
लेकिन मैं अकेली नहीं जाऊँगी तू भी मेरे साथ चलेगी.. बोल चलेगी ना आसिया?
आसिया थोड़ा सोचते हुए, " ok मे tere Saath hu tu fikr mt kar
पीछे khadi Nafisa उनकी सारी बातें सुन्न रहीं थीं।