Multiverseg - 1 in Hindi Science-Fiction by NBV Novel Book Universe books and stories PDF | Multiverseg - ब्रम्हाड का प्रांरभ - 1

Featured Books
Categories
Share

Multiverseg - ब्रम्हाड का प्रांरभ - 1

प्रस्तावना - इस बुक लिखने का हमारा ईरादा सिर्फ मनोंरज के लिए है ना की किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाना इत्यादि। और इसे या हमारे से सत्य/असत्य घटना से कोई भी ईरादा नही है ये बुक एक सुपर हिरो वाली है जो केवल पुरी तरह से कल्पनीक है जो एक सोच है ना की हकीकत इसे किसी भी देश या अन्य स्थान का कोई लेना देना नही है जो एक मनोरजन के लिए लिखा गया है ये बुक पुरी तरहा से कल्पनीक तथा एक मनगहरत है। अगर इस बुक में लिखे किसी भी वक्य से आपके या आपके देश को और आप के मन को ठेस पहुंचती है तो मै आप से क्षमा चहता हूँ। और इस में दिए गए सन् और शब्दों से हमारा कोई वास्ता नही है।
धन्यवाद
Thankyou

लेखक-अनुज श्रीवास्ताव

भूमिका

कभी सोचा है कि तुम जिस आकाश को देख रहे हो वो सिर्फ एक नही - लाखों है? हर एक में एक पृथ्वी है एक जीवन है पर एक ऐसर सच है जो हर जगह छुपा हुआ है इंसान अब धरती पर नही है।

आध्याय 1 प्रारंभ नहीं था कोई

स्थानः एक अज्ञात गैलेक्सी के किनारे........ समयः जब समय की गणना नहीं थी। जब कुछ नहीं था तब भी एक चेतना थी जिसे ब्रम्हा चेतना कहते है। उसी चेतना से निकली एक कंपन और वह कंपन बना ब्रम्हाड। ब्रम्हाड के आंरभ में काई तारा नही था कोई ग्रह नही था सिर्फ उर्जा थी एक ऐसी उर्जा जो सोच सकती थी। उसी सोच से एक स्पार्क फूटा और वह बना Multivers- एक क्वांटम विस्फोट सिने कई ब्रम्हाड को जन्म दिया। जो बहुत से राज को छुपाये हुए है और कई प्रकाश वर्ष दूर तब दुनिया का आरंभ हुआ. इस दुनिया में अनेको राज छुपाए हुए है जो एक आभी तक अज्ञात है लेकिन दुनिया एक नही अनेक है हमारे जैसे इस पृथ्वी जैसे और एक आकाश गंगा और एक नई दुनिया जैसी भी कुछ है लेकिन हम से कई प्रकाश वर्ष दूर हमे उस तक पहुच नें में ना जाने कितना समय लगें कहा जाता है एक ब्लैक होल भी और उसके जीवन सिर्फ पृथ्वी पर ही सम्भव है और कई इस पृथ्वी पर बहरी लोगो का सर्पक अगर हम से बन जाए तो कितना खतर नाक होगा। इंसानों को एलियनों से सम्पर्क करना कितना खतर नाक हो सकता है।

अंत के बाद एक आरंभ.....

स्थान- पृथ्वी

हैदराबाद साल 3085

बहुत जोर से बारिश हो रही थी हर जगह सिर्फ पानी ही पानी था। लेकिन एक घर में माँ ने एक बच्चे को जन्म दे ने वाली थी जो ब्रम्हाड का नायक था यहा उसका रक्षा करने वाला सायद भगवान को भी यही मंनजुर था। तभी घर से बच्चे कि रोने कि आवाज आती है और एक बुढा व्यक्ति कहता है अभी कल्की का समय नही हुआ सायद ये भी उसका भेजा हुआ दूत हो हे परमेश्वर अब कब अवतार लोगेंगे.........

तभी घर से आवाज आती हैं रायन..........

साल 3100....

पृथ्वी अब एक स्मृति बन चुकी है।

एक महासंग्राम के बाद इंसानों ने अपने ही हाथों से धरती को जला डाला युद्ध लालच और उर्जा की भूख ने ब्लैक होल्स को जन्म दिया और अंत में पृथ्वी समा गई।

लेकिन जीवन खत्म नहीं हुआ....

ब्रम्हाड के दूसरे छोर पर एक नई नस्ल ने जन्म लिया-एलोरा जो एलियनों का ग्रह था । एलोरा ग्रह में रहने वाले एलियनो का और मानव का डीएनए का सेम था। ये वो प्रजाती थी

13.8 वर्ष पहले – The Big Collapse एक अंधकारमय ब्रम्हाड ना आकाशगंगाए थी "Quantum Core" था एक घना अस्थिर बिदू जहा अनंत उर्जा बंद थी। और फिर एक Time Loop, Error के करण वो फट गया जिसे ब्रम्हाड विस्फोट कहा गया।

उस पल एक नही बल्कि अनेक ब्रम्हाड पैदा हुई जिसमें हर Universe में अगल नियम अलग भौतिकी और अलग जीवन और उनमें से एक वह ब्रम्हाड जिसमें धरा नाम का एक ग्रह बना आज हम जिसे पृथ्वी कहते है।

लेकिन इसमें एक चिज खतरनाक थी वो था Zentrix Code Quantum Virus जो हर Universe की रचना में घुस गया।

साल 3100.....

आज के दिन

टेक्नोलॉजी इस समय बहुत कुछ कर सकती थी लेकिन इंसानो को ये नही पता था कि वो जिससे सर्पक करना चहती है वो कितना खतरनाक हो सकता है। समय के आते आते एक बच्चा जवान हो रहा था लेकिन उसे ये नही पता था कि ब्रम्हाड कि ना जाने कितनी शक्ति ने उसे एक सुपर हिरो के रूप में देख रही है शायद ब्रम्हाड को ये सकेंत जरूर मिल चुका था कि उसका रक्षक आ चुका है।

रायन का रहस्य

रायन जब बडा उसने ये कभी नही सोचा कि उसके अंदर जो शक्ति है रायन ने वक्त और परिवार के लिए काम करने के लिए ट्रायल यूनिर्वस स्टेशन Z 9 में काम कर रहा था तब ब्रम्हाड का संतुलन हिल गया । इंसानो ने देखा आकाश से एक अनदेखा स्पेस लूप खुला और एक ब्रम्हाड को निगलने वाला मिल्की वे से अलग दुनिया से आया था जो लम्बे काद वाला था और उसके कान नही थे लम्बी ऑख थी दिखने में वो एक एलियन था वो स्पेस से उतरता है।

एलियन कहता है। इसंनो के बस्ती में मेरा स्वागत तो करो
वे अपना नाम क्रानोक्स बाता है

क्रानोक्स ने कहा- एक और ग्रह में इंसान जो किडो मकोडो के तरह है

जिन्हे कुचलने में मजा आता है

तभी क्रानोक्स कि ये बात सुन कर सारे लोग भगने लगते है

क्रानोक्स -डरो मत में तुम्हे कुछ नही करूगा बस तुम्हे में मौत कि निंद सुला दूगा ये तुम हारा ही फैलाया हुआ सिग्नल है जो मुझे यहा तक ले आया

क्रानोक्स का स्पेस उतर कर तबाही मचाना सुरू कर देता है। वही रायान भी सब देख ता है वो डर कर भागता है। कानोक्स एक ऐसा एलियन है जिसे हर यूनिवर्स में जा के जीवन को मारता था और हर यूनिवर्स में जो ब्रम्हाड ने अपना नायक चुना था उसे मारकर उस ब्रम्हाड हो खतम कर देता थां ।

हर जगह तबाही मच जाती है और रायन को जब ऐलियन देखते है तो उसके शरीर से आ रही एक अलग चमक दिखती है उसके तरफ दौडते है रायान भागता है। उसको ऐलियन पकडने को भागते है। तभी रायान एक पत्थर से टकरा कर गिर जाता है जमीन फट जाती है पानी से शहर डूब जाता है ऐलियन रायान को बधंक बाना कर ले जाते है तभी एक रोशनी आती है ब्रम्हाड कि जो सिधे रायान के तरफ पडती है। और रायान एक अलग दुनिया में होता है हवा में उडता है। ब्रम्हाड से एक आवाज आती है उसे कह रही हो कि रायान तुम ही मेंरे रक्षक हो अब समय आ गया है अपनी शक्ति को पहचानों और लडो उन ऐलियन से और इंसानियत कि रक्षा करो कल के लिऐ उठो । रायन करे जब होश आता है तो एक घर में होता है वो देखता है खिडकी से बाहर तो चोरो तरफ पानी है और कुछ नही बचा ।

रायान को अब समझ आ चुका था कि वो एक ऐसी शक्ति कि ओर बढ रहा है जिसका अदांजा वो खुद भी नही लगा सकता।

आध्याय 2 मल्टीवर्स का उद्रम

स्थान स्पेस लेब सेंटर

क्वांटम लैब के वैज्ञानिक ने एक बात साबित की हर यूनिवर्स का केंद्र एक सिंगुलैरिटी पोंईट है और हर पोंइट से एक नया मल्टीवर्स बबल जुडता है।

एक दिन रायान को मैसेज मिलता है कि तुम अकेले नही हो तुम्हारे जैसे और है हर मल्टीवर्स में

हर मल्टीवर्स में रायान का ही एक रूप था।

हर यूनिवर्स में उसका पावर अलग था। अब समय आ गया था सब को एक साथा आने का

एक दिन आचानक ऐलियनस ने पृथ्वी पर हमला कर दिया और वो सब एक ही के खोज में थे रायान ऐनियन के राजा कानोक्स का कहना था रायान के पास टाईम स्टोन है जिससे वो टाईम मे कही भी जा सकता है।

रायान ने अपने आंदर कि खुबी को पहचाना और सुपर हीरो की तरह उन ऐलिनो से लडा उसने ये साबीत तो कर दिया था कि ब्रम्हाड ने केवल एक ही नही अनेक कारण से उसे अपना सुरहिरो समझा था।

अब समय था यूनिवर्स के सभी सुपर हिरो का एक साथ आने का ।

कानोक्स को हराने के लिए यूनिवर्स के बचे हुए जितने सुर हिरो थे रायान के पास आते है 5 खास योद्धाओ को चूना गया

1 रायन x - टाइम वॉकर
2 एलिया स्टेलर हांट्रेस ब्लैक होल से बनी
3 नोवा - एनर्जी कंडक्टर
   कैलेक्स

आध्याय 4 युद्ध जिसको काई याद नही रखेगा

अब इन 5 को जोडना था Multiverseg Core से लेकिन हर यूनिवर्स में छुपे है कानोक्स के अंश जो धीरे-धीरे हर बबल को कंटैमिनेट कर रहे है। अगर जीवन फिर से शुरू करना है तो पहले मृत्यु को समझना होगा और मैं रायान अब जीवन लही ब्रम्हाड की आखिरी सॉस है।

साल 3105......

पृथ्वी अब वह नही रही जो कभी थी। यहाँ अब इंसान नही एलियन अब यहा ऐलियन राज करते है एक वीरान ग्रह का धूल भरा आकाश वहां एक राकेट टूटा पडा है उसमें से निकला रायान वो चारो तरफ देखता है तो उसे सिर्फ एक तबाही ही दिखती है। ऐसा लग रहा था जैसे यहा कोई सांसार ही नही था। तभी रायान को एक ऐलियन का रेस देखता है और उसे उठा कर ले जाता है। वहा ऐलियन का एक स्पेस होता है। जो कई तरह से बना होता है रायान को पता चलता है कि ब्रम्हाड में एक नहीं कई यूनिवर्स है अलग टाइमलाइन है इन सबका एक ही नाम है

Multiverseg अब वो वहा उन 5 हिरो से मिलता है जो वहा कैद थे वो वहा से उन सब हिरो को छुराता है और वो सब वहा से भगते है
वे सब एक ऐसी जगह पर जाते है ZEON-9 की प्रचीन शक्ति उसे Quantum Core से जोड देती है

अब रायान को वहा मल्टीवर्स की रक्षा करने कि ट्रेनिंग मिलती है। उसका नया नाम रखा जाता है रायान X यानी x men सुपरहिरो

Multiverse के रक्षक अब जाग चुके है पर ब्रम्हाड अब गहरे अंधेरे में जाग रहा है

सल 3109...

पृथ्वी पर एक रहस्यमयी संदेश प्रसारित होता है एक ब्लैक होल जो हमारे सौरमडंल की ओर बढ रहा है कुछ ही वर्ष में पूरे ब्रम्हाड को निगल जायेगा।
  
आचानक ब्लैक होल के पास एक विशाल उएलियन आर्मी तैयार हो जाती है इनके लिडर का नाम है जार्गोन जो यूनिवर्स के हर वजेद को मिटाकर जो सिर्फ एक अंधेरे युग की शुरूवात चाहता है।

बालिदान और ब्रम्हाड सुपरहिरो

जार्गोन को हराने का सिर्फ एक तरीका था-Quantum Core को ब्लैक होल में समर्पित करना इसका मतलब था वायजर की मृत्यु

जब सारे हिरो रायान के साथ मिलकर ऐलियन के खिलाफ युद्ध कर रहे थे। हर तरफ एक अलग ही तबाही ही थी पुरा ब्रम्हाड को हिला कर रख दिया था सारे ऐलियन को मारने पर एक और ऐलियन पैदा हो रहे थे इंसान को ऐनियन ने वश में कर युद्ध के लिए प्रेरित किया था और हिरो ने हर पर युद्ध किया युद्ध में जब ब्रम्हाड का वजूद खतरे में आने लगा था रायान ने जार्मोन के स्पेस में जाता है और उसके साथ युद्ध करता है दोनो ने आपस में ऐसा युद्ध किया पुरा ब्रम्हाड में आवाज गूंज गई और जार्गोन का अंत हो गया ब्लैक होल बंद हो गया। जब सारे ऐरियन ब्लैक होल कि तरफ जा रहे थें तब एक आवाज आई क्रानोक्स जिंदा है। अभी...........

To Be Continued........ 

लेखक-अनुज श्रीवास्ताव

KRONIKSH END OF - HEROES