“कौन हो सकता है?” दरवाज़े की घंटी सुन कर हम दोनों चौंके। शोध छात्रों के लिए आरक्षित इस परिसर में वह हमारी पहली रात थी।
“आप?” दरवाज़ा खुलने की आवाज़ के साथ सौरभ की हैरानी भी चली आई।
अब मुझे भी अपनी रज़ाई छोड़नी पड़ी।
दरवाज़े पर मंजू वशिष्ठ खड़ी थी। अपने रात के कपड़ों में। दिसंबर की उस सर्दी में कांपती- ठिठुरती।
“क्या मैं अंदर आ सकती हूं?”
“ज़रूर,” हम दोनों ने उस का स्वागत किया।
अभी आधा घंटा पहले हम उस के फ़्लैट से खाना खा कर लौटे थे।
सातवीं और आखिरी इस मंज़िल के चार फ़्लैटों में फ़्लैट नंबर 701 उन का था,702 हमारा और बाकी 703 और 704 नंबर वाले अभी खाली थे।
“क्या मैं आपकी बैठक में सो सकती हूं?” उस ने बैठक में बिछी सैट्टी की ओर ललचायी नज़र से देखा।
“मदन आप को इधर सोने की अनुमति देगा ही नहीं!” सौरभ ने अपनी अनिच्छा जतलाई। इन फ़्लैटों में शयन कक्ष एक ही था।
“सच बताऊं? हमारी बैठक की बालकनी वाला दरवाज़ा उस ने खोल रखा है और मुझे बोल रहा है, आओ इस बालकनी से नीचे कूद जाएं…..”
“मैं उस से बात करता हूं,” सौरभ ने कहा।
“तुम उसे जानते नहीं,” मंजु ने कहा, “जब वह शराब पी लेता है तो एकदम बावला हो जाता है। किसी की नहीं सुनता…..”
उस रात हमारे सामने ही मदन ने खूब पी थी और अकेले पी थी। सौरभ तो शराब छूता भी नहीं।
“ऐसा है?” मैं मंजू की बगल में बैठ गई।
हमें खाना भी मदन ही की वजह से साढ़े दस बजे ही मिल पाया था।
मंंजू और मदन को हम कम जानते थे। कारण, सौरभ और मैं संस्थान के बायोकैमिस्ट्री विभाग से सम्बद्ध थे और वे दोनों माइक्रोबायोलॉजी से। बल्कि उन्हें हम एक दम्पत्ति के रूप में अपने इस फ़्लैट के अलॉटमेंट के बाद ही पहली बार मिले थे। और फिर मंजू का उल्लेख हमेशा मंजू वशिष्ठ के नाम ही से होता रहा था। अपने नाम के साथ उस ने मदन कुलश्रेष्ठ का कुलश्रेष्ठ अभी जोड़ा न था। और ये फ़्लैट केवल विवाहित जोड़ों ही के लिए आरक्षित रखे गए थे।
“जब से उस के सिविल सर्विसेज़ का नतीजा आया है, वह अपनी असफलता संभाल नहीं पा रहा। रोज़ शराब पीता है और बोलता है हमें बालकनी से एक साथ नीचे कूद जाना चाहिए। जब मैं अपनी थीसिस और उस की थीसिस के जल्दी ही खत्म हो जाने पर नौकरियां हासिल करने की संभावना का तर्क देती हूं तो वह मुझे मार डालने को झपटता है। असल में रिसर्च उस के लिए मात्र एक नीची चौकी थी जब कि उसे अपने लिए शासन की ऊंची कुर्सी की चाहत थी और सिविल सर्विसेज़ में उस के बैठने का यह आखिरी मौका था…..”
“आप अपने पिता से बात करो। उस के पिता से बात करो,” सौरभ थोड़ा खीझा।
“मेरे पास पिता कहां हैं? स्कूल टीचर एक विधवा मां हैं— जो मेरी छोटी तीन बहनों के साथ चाचा लोग की दया पर मेरे पिता के पुश्तैनी मकान में बमुश्किल काट रही है। और सच बताऊं? यहां से सदियों कोसों दूर छपरा में एक्को को नहीं मालूम मदन कौन है या यह भी कि मैं विवाहिता हूं…..”
हमारा यह संस्थान महाराष्ट्र में है।
“तुम्हारी शादी कैसे हुई?” मैं चौंक गई।
“कचहरी में,” मंजू थोड़ा झेंपी।
“मदन के भी परिवार के बिना?”
“हां। जिन माता- पिता का वह इकलौता बेटा है, उन में उस ने मां का मुंह बरसों से नहीं देखा क्योंकि उस के पिता ने उन्हें गांव में छोड़ रखा है। और पिता जो हैं उन्हें अपनी ही मौज से फ़ुर्सत नहीं। मदन के लिए यहां के एक बैंक में उन्हों ने ज़रूर एक अकांउट खोल रखा है जिस में से वह एक महीने में पच्चीस हज़ार रुपया तक निकाल सकता है…..”
“तुम उसे छोड़ दो। तलाक दे दो उसे,” मुझे मंजू पर दया आई।
“वे पति- पत्नी हैं। साथ रहें या अलग रहें,यह उन का निजी मामला है,” सौरभ ने मुझे रोक दिया। मदन कुलश्रेष्ठ को वह दूरी पर रखना चाहता था।
“मैं उसे छोड़ आई हूं,” मंजू ने मेरा हाथ थाम लिया, “कल सुबह ही उस वर्किंग विमेज़ होस्टल में लौट लूंगी जिसे मदन के आग्रह पर मैं ने छोड़ा था। अब आज रात ही की बात है। क्या मैं यहां सो सकती हूं?”
“क्यों नहीं,” मैं ने कहा,”मैं इस सैट्टी पर तुम्हारा बिस्तर लगा देती हूं।”
उस की आशा पर पानी फेरना मेरे लिए असंभव था। हमारे पास तीसरी रज़ाई न थी। कंबल ज़रूर तीन थे जिन में दो हम अपनी रज़ाई के साथ ओढ़ रहे थे। अपनी रज़ाई वाले कंबल के साथ मैं अलग पड़ा तीसरा कंबल बैठक में ले आई और मंजू का बिस्तर लगाने लगी।
सौरभ जब तक अपनी रज़ाई में लौट चुका था।
“सिविल सर्विसेज़ का नतीजा आए तो काफ़ी दिन हो गए। इतने दिन तुम ने कैसे काटे?”
“सच बताऊं?”
“हां।”
“ मैं अपने को बाथरूम में बंद कर लेती थी…..”
“लेकिन वह तो बहुत छोटा है…..”
“मेरी लंबाई से फिर भी कुछ बड़ा है। नहाने वाली तरफ़ अपना सिर रख लेती थी और टौएलट की तरफ़ अपने पैर…..”
तभी सौरभ ने ज़ोर से जम्हाई ली, “तुम दोनों भी अब सो जाओ।”
“ठीक है, मैं ने मंजू के गाल थपथपाए, “कल सूरज एक बेहतर दिन लाएगा। गुड नाइट…..”
“थैंक यू। गुड नाइट…..”
(2)
सुबह जब मैं आठ बजे जागी तो मंजू मुझे पहले से जगी हुई मिली, “मदन अभी देर तक सोएगा। यदि तुम मुझे अपने किसी सलवार- कमीज़ के साथ एक शाल और नया टूथब्रश दे दो तो मैं तैयार हो कर अभी निकल लूंगी। मेरे उस वर्किंग विमैन्ज़ की वार्डन सुबह नौ और दस के बीच ही उपलब्ध रहती है…..”
.. “तुम मेरा एक पर्स भी ले लो और कुछ रुपए भी। साथ ही मेरा मोबाइल भी। ज़रूरत पड़ने पर काम आएंगे।”
“थैंक यू,” मंजू मुझ से लिपट गई।
सौरभ और मैं संस्थान के अपने विभाग में काम कर रहे थे जब हमारे विभागाध्यक्ष ने लगभग साढ़े ग्यारह बजे मुझे कान्फ्रेंस रूम में बुलवा भेजा।
ग्यारह से बारह बजे तक संस्थान के डायरेक्टर सभी विभागाध्यक्षों के साथ कान्फ्रेंस रूम में एक मीटिंग रखा करते थे।
कान्फ्रेंस रूम अभी मुझ से कुछ दूरी पर था कि मदन कुलश्रेष्ठ की चिल्लाहट मुझ तक चली आई। वह डायरेक्टर को अमेरिकन स्लैंग में भद्दी गालियां दे रहा था। पिछली रात भी अपने फ़्लैट में अच्छी-भली शिष्ट भाषा प्रयोग में लाने वाला मदन मदोन्मत्त होते ही भद्दे स्लैंग शब्द उच्चारने लगा था। मानो वह अपने पुराने पब्लिक स्कूल के अपने साथियों के साथ था।
उस की नज़र से स्वंंय को बचाती हुई मैं कान्फ्रेंस रूम के दफ़्तर जा पहुंंची जहां बाबू और चपरासी बैठते थे।
मेरे विभागाध्यक्ष मुझे वहीं मिले, “तुम्हारी मंज़िल वाला मदन कुलश्रेष्ठ खासा उपद्रवी है। अभी हम लोग की मीटिंग में जबरन घुस आया था। नशे में धुत। डायरेक्टर साहब से मंजू का पता पूछने लगा। उन्हें धमकाने लगा,उस के पिता आए.पी.एस. सीनियर अफ़सर हैं,उन्हें सलाखों के पीछे फेंक देंगे…..”
“रुकिए सर, मंजू को मैं अभी फ़ोन करती हूं।”
“वह कहता है अपना मोबाइल वह जान-बूझकर अपने फ़्लैट में छोड़ गई है। कल रात ही से वह गायब है…..”
“वह गायब नहीं है,सर। रात उस ने हमारे फ़्लैट में बिताई थी। और अब भी वह मेरे मोबाइल पर उपलब्ध है।मैं अभी आप की उस से बात करवाती हूं।”
नंबर मिलते ही मेरे विभागाध्यक्ष उस पर चिल्लाए, “मदन कुलश्रेष्ठ को यहां कॉन्फ्रेंस रूम से तत्काल हटा लो वरना तुम्हें भी आज उस के साथ संस्थान छोड़ना पड़ेगा।”
“वह यहीं संस्थान ही में है सर,” मैं ने कहा , “बस अभी इधर पहुंच रही है।”
“मैं अभी अंदर जा कर खबर करता हूं। मंजू हमारे सामने हाज़िर हो रही है,” मेरे विभागाध्यक्ष कॉन्फ्रेंस रूम में लौट लिए। मदन को मंजू के मिलने की खबर के साथ उसे बाहर भेजने।
लिपिक के मोबाइल से मंजू को मैं ने दोबारा फ़ोन किया। पूरा खुलासा देने।
“यह चिट्ठी तुम ने लिखी?”मंजू के आते ही मदन उस की ओर लपक लिया, “तुमने?”
“हां, मैं ने लिखी,” मंजू का हाल बेहाल था।
“इसे फाड़ दो,” मदन का स्वर रोंआसा हो चला।
मंजू ने वह पर्ची उस के हाथ से ले ली।
“इसे तभी फाड़ूंगी जब तुम डायरेक्टर से माफ़ी मांगोगे।”
“तुम्हारी पैरवी के साथ,” मदन का स्वर संतुलित हो चला।
“ठीक है।”
चपरासी के हाथ जब अंदर सूचना भेजी गई कि मंजू वशिष्ठ पहुंच चुकी है तो डायरेक्टर ने जवाब भेजा,वह उसे अपने कमरे में मिलेंगे। इस मीटिंग के बाद।
मंजू ने मदन के साथ मुझे भी ले लिया।
“मदन ने इस समय शराब नहीं पी रखी,” अवसर मिलते ही मंजू मेरे कान में फुसफुसाई, “वह केवल नाटक कर रहा था। डायरेक्टर के साथ मेरी साख तोड़ने के वास्ते। मुझे बरबाद करने के इरादे से…..”
“उस के नाटक में फिर तुम क्यों शामिल हो रही हो?” मैं उस का मुंह ताकने लगी।
“अपने भविष्य की खातिर,” वह किंचित मुस्कराई, “डायरेक्टर ने मेरा थीसिस आगे न किया तो पिछले पूरे तीन साल की मेरी मेहनत बेकार हो जाएगी।”
डायरेक्टर के अपने कमरे में प्रवेश करते ही हम तीनों उन के पीछे हो लिए।
“सर, प्लीज़ मदन को माफ़ कर दीजिए,” अपने अभिवादन के साथ मंजू ने बात शुरू की।
“मुझे बहुत अफ़सोस है,सर,” मदन ने अपने स्वर का संतुलन फिर बिगाड़ लिया। नौबती अपने शराबीपन की शुशकार और शिथिलन की शुमारी के साथ।
“ तुम्हें तो मुझे ज़रूर दंड देना है,” डायरेक्टर ने अपने दांत पीसे, “तुम्हें मेरा संस्थान छोड़ना होगा। एक उद्दंड शराबी यहां नहीं रह सकता। तुम्हारे विभागाध्यक्ष को भी तुम से ढेरों शिकायतें हैं…..”
“सर, क्या में इस दीवार-घड़ी के साठ सैकेंड ले सकती हूं?” मंजू ने नाटकीयता से पूछा।
“कहो।”
“मदन ने यह सब मेरे प्रेम में किया। उसी प्रेम के रहते,सर, इस ने मुझ से बिना किसी दहेज से शादी की थी। यह पर्ची देखिए जो मैं कल रात छोड़ आई थी। इसी के दबाव में इस ने अपनी पी.एच.डी. दांव पर लगा दी। आप के सामने इस लिए ऊधम मचाया ताकि अपनी छिपने की जगह से मैं बाहर आ जाऊं…..”
“इस पर्ची में क्या लिखा है?” डायरेक्टर ने मंजू को अवमानित करते हुए उस पर्ची को अपने हाथ में नहीं लिया।
“मैं ने लिखा था मैं उस को छोड़ रही हूं और अब उस की तरफ़ देखूंगी भी नहीं…..”
“यस सर,” मैं ने जोड़ा, “अपराधिनी मैं भी हूं। मंजू को मैं ने ही सलाह दी थी, वह मदन को छोड़ दे,” मुझे लगा उन के नाटक में मेरी उपस्थिति ज़रूरी हो गई थी।
“मदन बहुत घबरा गया था,सर,” मंजू ने कहा, “वह मेरे बिना नहीं रह सकता। मेरे बिना नहीं जी सकता।”
“लेकिन अपनी हताशा उसे मेरी मीटिंग में नहीं लानी चाही थी,” डायरेक्टर कुपित बने रहे।
“यह उस की आखिरी भूल थी,सर,” मंजू ने आग्रह किया, “उसे माफ़ कर दीजिए, प्लीज़।”
“मैं तुम्हारे काम की बहुत कद्र करता हूं, मंजू,” डायरेक्टर थोड़े नर्म पड़ गए।
“थैंक यू, सर,” मंजू उन के सम्मान में झुक ली, “आप बहुत दयालु हैं, सर। बहुत उदार।”
“अपने संस्थान में तुम्हारा भविष्य मैं शुरू ही से एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में देखता रहा हूं,” डायरेक्टर पिघल गए।
“मैं भी,” मंजू रो पड़ी।
“थैंक यू, सर…..” डायरेक्टर को उस असुविधाजनक स्थिति से उबारने के लिए मैं ने समापक मुद्रा ग्रहण कर ली।
“यस, सर। थैंक यू,सर,” मदन फुसफुसाया।
“थैंक्स अगेन, सर,” मंजू ने अपने को प्रकृतिस्थ कर लिया।
और हम तीनों डायरेक्टर के कमरे से बाहर निकल आए।
अकस्मात मेरी नज़र मदन के चेहरे पर पड़ी। वह मलिन था।
“यह पर्ची अब मैं फाड़ रही हूं,” मंजू ने वह कागज़ मदन के सामने लहराया।
“सूट यौरसैल्फ़ (तुम्हारीमर्ज़ी),” उस पर्ची में मदन की रुचि समाप्त हो गई मालूम देती थी।
“अपने विभाग जा रही हो?” मंजू ने मुझ से विदा लेेनी चाही।
“हां,” मैं जान रही थी नाटक के अगले अंक के लिए उसे मदन के साथ एकांत चाहिए था।
“अपना मोबाइल ले लो।”
“फिर मिलेंगे,” मैं ने कहा और सुबह उसे उधार दिया गया अपना मोबाइल अपने हाथ में संभाल लिया।
“आज ही। रात को,” मंजू मुस्करा दी।
पिछली ही रात खाना खाते समय सौरभ और मैं मंजू और मदन को निमंत्रण दे चुके थे, अगले दिन वे दोनों हमारी इस रसोई में बने पहले ‘डिनर’ का उत्सव मनाने आएंगे।
दोपहर में हम चारों ही उधर संस्थान में व्यस्त रहा करते। भूख लगती भी तो उसे भुलावा देने के लिए यथासंभव वहीं कैंटीन से नाश्ते के अंतर्गत कभी कुछ हल्का तो कभी कुछ गरिष्ठ चुन लिया करते और हमारे पेट बहल जाया करते।
रात में हम साढ़े सात पर मिले।
सौरभ और मैं निश्चय कर चुके थे नौ बजे तक हम मदन और मंजू को एक साथ हम उन के फ़्लैट में नहीं भेज पाए तो हम बहाना बना कर हम स्वंय सरक लेंगे।
ट्रे में उन के आने के कुछ ही पल बाद मैं चार जगह टमाटर का सूप ले कर पहुंची ही थी कि मदन उठ खड़ा हुआ, “मैं अभी आया…..”
लौटा तो उस के हाथ में रम की एक बोतल थी। नई।
“अगर तुम ने आज पी तो कल तुम्हें फिर वैसी ही पर्ची पढ़ने को मिलेगी,” मंजू ने चेतावनी दी।
“मिल जाए । कोई परवाह नहीं,” मदन ने बोतल खोली और एक गिलास में उडेंलनी शुरू कर दी, “अद्धा है। अद्धा। अब इस पर भी हल्ला करोगी तो बैठी करती रहो…..”
“और इस बार अपनी पर्ची मैं फाड़ूंगी नहीं,” मंजू और गंभीर हो गई।
“मत फाड़ना,” मदन ने पीना आरंभ किया।
“तुम खाना लगाओ,” सौरभ ने मेरी ओर देखा, “फिर नौ बजे हमें वहां पहुंचना होगा…..”
“कहां?” मदन हंसा।
“मेरे एक अंकल हैं। वह आज यहां दिल्ली से आए हुए हैं। कल सुबह लौट भी रहे हैं। उन्हें हमें मिलना है।”
“हं..हं। दिल्ली ही से तो आए हैं। फिर आ जांएगे। या फिर तुम ही उन्हें कभी दिल्ली जा कर मिल लेना,” मदन ने अपना गिलास फिर भर लिया, “तुम दोनों के परिवार वहीं तो हैं…..”
“कल वह दिल्ली छोड़ रहे हैं। रात तीन बजे की फ़्लाइट से लंदन जा रहे हैं,” सौरभ ने कहा।
“मैकगफ़िन?” मदन ने फिर हंसी छोड़ी, “नहीं समझे? एल्फ़्रेड हिच्चकौक ने अपने एक साक्षात्कार में एक पुराना जोक सुनाया था— दो आदमी रेलगाड़ी में सवार थे। उन में एक दूसरे से पूछता है, ‘तुम्हारे सिर के ऊपर वाले रैक में वह कैसा संदूक रखा है?’ इस पर दूसरा कहता है, ‘वह एक मैकगफ़िन है।’ पहला पूछता है, ‘मैकगफ़िन क्या होता है?’ दूसरा जवाब देता है, ‘मैकगफ़िन एक यंत्र है जो एडीरौनडेक्स में शेरों को पिंजरे में कैद करने में इस्तेमाल होता है……’” मदन ठहाका और अपना तीसरा गिलास बनाने लगा, “अब तुम बूझो,सौरभ, पहले ने इस के उत्तर में क्या कहा होगा?”
“मैं नहीं बूझ सकता,” सौरभ ने अनुत्सुक स्वर में उत्तर दिया, “क्यों कि मेरा दिमाग इस समय अपने अंकल में उलझा हुआ है। साढ़े नौ बजे तक वह सो जाते हैं…..”
“तुम बूझो,” मदन ने गिलास अपने मुंह की ओर बढ़ाया और मेरी ओर देखा।
“वह कैसे बूझेगी?” मंजू चिल्लाई, “उस का दिमाग अपनी बिरियानी में उलझा हुआ है। प्रेशर कुकर में वह ज़्यादा देर तक रहेगी तो एकदम खराब हो जाएगी…..”
“यू आर अ डेड ऐस (तुम मूर्खा हो)” मदन ने हीं- हीं छोड़ी, “नहीं जानती मेहमानदारी में खाना ही सब कुछ नहीं होता। मेहमान की दिलजोई उस की पेट- पूजा से ऊपर रखी जाती है। कैसे जानोगे? छोटे शहर की हो। छोटे घर की हो।”
“अब हम पड़ोसी हैं,” सौरभ ने मदन का कंधा घेर लिया, “मेहमानदारी के हमें अनेक अवसर मिलेंगे। लेकिन आज हम ज़रूर माफ़ी चाहते हैं। खाना अब हमें खा ही लेना होगा। मेरे अंकल उधर…..”
“पहले सूप तो पी ही लिया जाए,” सौरभ के रूखेपन को मैं ने ढक लेना चाहा, “और वह जोक…..”
“जोक तो मैं ज़रूर ही सुनाऊंगा…..” मदन हंसा।
“क्योंकि तुम डेड ऐस हो,” मंजू ने उसे फिर लताड़ा।
“यू डेड डक ( तुम मरने जा रही हो )! यू आर डेड ( तुम मर चुकी हो)!” मदन ज़ोर से चिल्लाया।
“हम सूप पी रहे हैं,” सौरभ ने मुझ से कहा, “तुम खाना लगाओ…..”
“मैं सूप अभी नहीं पियूंगा,” मदन ने कहा।
“मैं अपना सूप मदन के साथ पिऊंगी,” मैं ने कहा, “और खाना भी मदन का मैकगफ़िन वाला जोक सुनने के बाद लगाऊंगी…..”
पहुनाई के अंतर्गत मदन को वियुक्त रखना अनुचित था। आपत्तिजनक था।
“कहां तक सुना चुका था?” मदन ने अपना चौथा गिलास बनाया।
सौरभ और मंजू अपनी चुप्पी बनाए रहे। अपने अपने सूप के बोउल की आड़ में।
“जहां मैकगफ़िन की बात हो रही थी,” मैं ने कहा।
“हां,तो जब पहला रेल सवार कहता है, मैकगफ़िन वह यंत्र है जो एडीरौनडेक्स के शेरों को पिंजरे में डालने के काम आता है तो दूसरा कहता है, मगर ऐडीरौनडेक्स में तो शेर हैं नहीं। तिस पर पहला बोलता है, फिर उस संदूक में भी मैकगफ़िन नहीं। अब पूछो, मैकगफ़िन की बात मैं ने क्यों चलाई?”
“मैं नहीं जानती। तुम बताओ,” मैं जबरन मुस्कराई।
“मंजू मेरी पत्नी नहीं है। मैकगफ़िन है…..”
“तुम नशे में हो,” मंजू चिल्ला पड़ी, “अ ड्रंक टैंक। इसीलिए अंड- शंड बक रहे हो…..”
“यू थिंक आए हैव अ लोड औन ( तुम सोचते हो मैं मदोन्मत्त हूं)?” मदन ने अपना खाली हाथ सौरभ के कंधे पर जा टिकाया, “माए लैड ( मेरे प्यारे)?”
“नहीं। मैं कुछ नहीं सोच रहा,” सौरभ ने अपना कंधा मदन के हाथ से छुड़ा लिया, “सिर्फ़ जानता हूं तुम मंजू को नाराज़ कर रहे हो और यह उचित नहीं है…..”
“मैं तुम्हें सच कह रहा हूं,मेरे दोस्त,” मदन ने एक ज़ोरदार ठहाका छोड़ा, “आवर मैरिज इज़ अ मैकगफ़िन। हमारी शादी कभी हुई ही नहीं। सच तो यह है जिन दिनों ये फ़्लैट अलौट हो रहे थे, मंजू अपने वर्किंग विमेज़ का खर्चा नहीं उठा पा रही थी और मैं अपने पिता का घर छोड़ने का हीला ढूंढ रहा था।ऐसे में हम दोनों ने यह मैकगफ़िन तैयार कर लिया। सोचता हूं कल सुबह डायरेक्टर साहब को भी उन की चहेती की असलियत बता ही दूं…..”
मंजू एकाएक उठी। उस ने बैठक का दरवाज़ा जा खोला जिस के बाहर वह छोटी बालकनी बनी थी। और बिना कोई चेतावनी दिए वह बालकनी से नीचे कूद गई।
मैं चीख पड़ी।
सौरभ बालकनी की ओर लपका।
मदन के हाथ से उस का गिलास छूट गया और वह रोने लगा।
एक बच्चे की मानिंद।
मंजू की मां जब छपरा से बुलाई गई तो उन के स्थान पर मंजू के बड़े चाचा ही आए।सहज स्वभाव मंजू का सामान बांध लिए।
मदन के पिता ने अपनी पुलिसिया वर्दी में उन्हें अपने अंक में भरा और मंजू की अस्थियां उन के हवाले कर दीं।
डायरेक्टर ने भी मंजू की मृत्यु को एक आकस्मिक दुर्घटना की भांति सहज ही स्वीकार कर लिया और फ़्लैट नंबर 701 की चाभी संस्थान के केयरटेकर के हाथ में सौंप दी।
मदन का सामान तो उसी रात उस के साथ फ़्लैट छोड़ चुका था। उस पुलिस जीप में जो उस के पिता ने उसे लिवाने के लिए भेजी थी।
तदनंतर मदन ने हमारा संस्थान भी छोड़ दिया।
किंतु हमें नहीं।
कारण,मंजू की छलांग के बाद उसे दिया गया हमारा वचन और हमारे द्वारा उस वचन की रक्षा।
उस रात मंजू का अनुसरण करने को मदन ने भी बालकनी से नीचे कूद जाने की चेष्टा की थी और वहां खड़े सौरभ ने उसे रोक दिया था, “तुम ऐसा नहीं कर सकते…..”
“मेरे जीने में अब रखा क्या है?” उस का प्रलाप प्रचंड हो लिया था, “मुझे रोको नहीं…..”
“क्यों नहीं?” सौरभ ने उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया था।
“डायरेक्टर और पुलिस की पूछताछ के दौरान तुम पति- पत्नी सब उगल दोगे, मंजू की मौत का ज़िम्मेदार मैं हूं, मेरी शराब है…..”
“नहीं। हम ऐसा कुछ नहीं बोलेंगे…..”
“फिर क्या बोलोगे?”
“जो तुम कहोगे…..”
“तुम दोनों वचन देते हो? कभी हिचकोगे नहीं?”
“हां।वचन देते हैं।कभी हिचकगें नहीं…..”
और मंजू की आत्महत्या मात्र एक दुर्घटना मान कर भुला दी गई।