नर्स ने कहा डाक्टर, डाक्टर साहब जल्दी आइए नैना कुछ बोल रही है।
डाक्टर जल्दी से केबिन में पहुंच गए और फिर देखा तो नैना अपनी आंखें खोली थी एक साल पुरे हो गया था। सबने उम्मीद छोड़ दिया था पर भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।।
डाक्टर ने कहा हां, नैना तुम मुझे सुन सकती हो?
नैना ने कहा हां, मैं कहां हूं?
डाक्टर ने कहा नैना तुम अभी अस्पताल में हो।
नैना ने कहा ओह तो अब क्या हुआ? मुझे क्या हुआ था?
डाक्टर ने कहा हां, मैं समझ सकता हूं तुम्हें कुछ याद नहीं है क्या?
नैना ने कहा मैं तो बस याद करने की कोशिश कर रही हुं।। मैं अभी किस शहर में हुं?
डाक्टर ने कहा हां ठीक है तुम दिमाग पर जोर मत देना हां,पर तुम "यूं एस" में हो!
नैना ने कहा ओह तो यूं एस!
डाक्टर ने कहा क्यों तुम यूं एस में नहीं रहती थी?
नैना ने कहा हां, नहीं, नहीं शिकागो में।।
डाक्टर ने कहा हां ठीक है अभय को जानती हो क्या?
नैना ने कहा हां मेरे भाई है!
नर्स ने कहा हां,पर विक्की कौन है?
नैना ने कहा विक्की!
नर्स ने कहा हां,बार,बार दर्द में तुम उसका नाम ले रही थी।
नैना ने कहा हां,वो "अतीत" है।
डाक्टर ने कहा हां, ठीक है अब घर जाने की तैयारी।
नर्स ने डाक्टर को धीरे, धीरे कहा वो चहरे वाली बात।।
डाक्टर ने कहा नहीं अभी नहीं।
फिर कुछ देर बाद ही अभय और अपर्णा आ गए।
अभय ने देखते ही कहा बहन कैसी हो?
नैना ने कहा भाई ठीक हुं पर मैं यहां पर कैसे? और फिर साहिल सर? और आज कितने दिनों से मैं यहां पर हुं?
अपर्णा ने कहा बेटा बस करो!अभी इतना सब मत पुछो।।
अभय ने कहा एक साल पुरे हो गया है आज १४फरवरी है।।
नैना ने कहा हां पर ऐसा कैसे हो सकता है मैं यहां एक साल से हुं?
डाक्टर ने कहा नैना तुम अभी आराम करो ज्यादा सोचो मत।
फिर नर्स ने नैना को सूप पीने को दिया।
नैना सूप पीने के लिए अपना दाहिना हाथ बढ़ाया और जैसे ही आगे बढ़ा कर चम्मच पकड़ने गई तो देखा उसका हाथ पुरी तरह से जला हुआ था।
वो देखते ही चिल्लाने लगी डाक्टर, डाक्टर ये किसका हाथ है?
डाक्टर जल्दी से आ गए और नर्स को डांटने लगे और फिर बोला नैना, नैना रिलेक्स! ये तुम्हारे ही हाथ है।
नैना ने कहा ये कैसे हो सकता है डाक्टर मुझे कुछ याद नहीं आ रहा है।।
डाक्टर ने कहा हां, ठीक है याद आएगा धीरे -धीरे । पर तुम इतना सोचो मत आज तो मेडिकल साइंस कहां से कहां पहुंच गए हैं तो प्लीज़ सूप पी लो।।
नैना रोने लगी और फिर बोली डाक्टर मुझे एक आइना दिजिए मुझे अपना चेहरा देखना है।।
डाक्टर ने कहा ओह बेटा तुम भी ना बहुत जिद करती हो।
डाक्टर ने कहा हां ठीक है पहले नर्स से सूप पी लो और फिर दवाई।
फिर नैना ने वही किया जो डाक्टर ने कहा।
नैना ने कहा हां अब मुझे एक आईना दिखा दिजिए।
डाक्टर ने अभय और अपर्णा को भी बुलाया और फिर नर्स ने एक आईना लाकर रख दिया और फिर जैसे ही नैना ने आंख खोल कर खुद को देखा तो इतना भयानक रूप देख कर वो चीखती रही और फिर "जो भी सामान रखा था वो फेंकने लगीं और फिर वो आईना भी तोड़ दिया उसने"!!
नैना ने कहा ये क्या हो गया मुझे, मुझे कुछ नहीं याद है।।मेरा इतना भयानक रूप देख कर मैं खुद हैरान हो गई हुं।
नैना रोने लगी और खुद को सम्हाल नहीं पा रही थी।। अपर्णा ने कहा डाक्टर कुछ किजिए।।
फिर डाक्टर ने एक इंजेक्शन दे दिया।
फिर नैना बेहोश हो गई।
नर्स ने कहा मुझे जिस बात का डर था वो आज हो गया।
डाक्टर ने कहा अब वो सुबह तक सोएगी।
अभय ने कहा हां ठीक है पर डाक्टर साहब हमें कुछ बातें करनी थी।।
डाक्टर ने कहा हां, हां ठीक है चलो।
फिर डाक्टर अपने चैंबर में चले गए।
तब अभय और अपर्णा अन्दर पहुंच गए और फिर अभय ने कहा डाक्टर साहब ये नैना का फेश का प्लासटिक सर्जरी नहीं हो सकता है?
डाक्टर ने कहा हां बिल्कुल हो सकता है और बल्कि कल एक सर्जन आ रहे हैं।
अपर्णा ने कहा डाक्टर साहब खर्च कितना आएगा?
डाक्टर ने कहा हां, ख़र्च तो बहुत आएगा ही।।
फिर अभय और अपर्णा घर लौट आए।
नैना को कुछ भी पिछला याद नहीं आ रहा है।।
नर्स ने ये कहा डाक्टर से।
डाक्टर ने कहा हां हमें उस याद दिलाना होगा उसके साथ क्या क्या हुआ था कुछ भी पता नहीं है।।
नर्स ने कहा हां और फिर विक्की कौन है?
डाक्टर ने कहा हां पता नहीं चल पाया।।
दूसरे दिन सुबह नैना उठ गई और फिर वो खुद को मारने की कोशिश कर रही थी जो नर्स ने देखा और वो चिल्लाती हुई नैना के पास जाकर उसके हाथ से चाकू लेकर फेंक दिया।
नैना ने कहा मुझे मर जाने दो मैं जिन्दा रह कर क्या करूं अब जीना नहीं है मुझे।।
डाक्टर ने आकर कहा वाह! क्या बात है नैना इतने महीनों से हम सब तुम्हारे लिए दुआ मांगी और फिर तुम यहां पर एक साल से हो हमारे साथ एक रिश्ता सा जुड़ गया है जानती हो नैना"यहां का चाय वाला, सफाई कर्मचारियों और फिर सारे मरीजों ने मिलकर भगवान से तुम्हारे जीवन की दुआ मांगी "और तुम खुद को मार का हर वो दुआ,वो हमदर्दी सब कुछ खत्म कर देना चाहती हो?
तो फिर तुम एक पढ़ी लिखी जिन्दा दिल लड़की नहीं हो ऐसा तो साहिल ने मरते वक्त कहा था।।
नैना ने कहा हां, साहिल कहा है क्या हुआ उसे?
डाक्टर ने कहा देखो नैना साहिल और तुम यहां जिस हाल में आएं थे हमने तो उम्मीद छोड़ दिया था कि पता नहीं क्यों ऐसा हुआ।।
पर साहिल वहीं पर दम तोड दिया और जातें समय सिर्फ इतना कहा कि किसी भी तरह नैना को बचा लिजिए ये किसी की अमानत है,पर वो नाम नहीं बता पाया कि वो कौन है?
नैना ने कहा ओह माई गॉड। ये सब कैसे हो गया मुझे कुछ भी याद नहीं है।
नर्स ने कहा हां ठीक है जल्द ही याद आ जाएगा और फिर आज कल सर्जरी से सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा।
नैना ने अपने आंसु पोंछ लिया और फिर बोली मेरा फ़ोन कहां है?
डाक्टर ने कहा हां, तुम्हारी मासी के पास है।।
नैना ने कहा अच्छा ठीक है, वैसे डाक्टर मैं बिल्कुल ठीक हुं यहां से जाना चाहती हुं।।
डाक्टर ने कहा हां, हां ठीक है कल एक डाक्टर आ रहे हैं तुम्हें देखने फिर उसके बाद तुम चली जाना।
क्या सर्जन नैना को एक नया उम्मीद दें पाएगा।
क्या नैना का चेहरा ठीक हो जाएगा?
ये सब जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें।
क्रमशः।