द वर्ल्ड इज फुल ऑफ़ वंडर्स
हमारी दुनिया में हजारों अजूबे हैं . आइये यहाँ कुछ अजूबों की दिलचस्प बातें जानते हैं -
1 . ज्वालामुखी से आसमानी बिजली ( volcanic lightning ) - विश्व के अनेक देशों में सैकड़ों ज्वालामुखी हैं जो समय समय पर फ़टते रहते हैं . ज्वालामुखी के फटने से पिघला हुआ लावा या मैग्मा निकलता है जो चट्टानों का पिघला हुआ रूप है . इसके साथ ज्वालामुखी के मुख से आग , राख और धुएं का अंबार निकलते देखा गया है जो कभी सैकड़ों मील दूर तक फ़ैल जाता है . पर क्या आप जानते हैं कि ज्वालामुखी से बिजली ( lightning ) भी निकलती है .
ज्वालामुखी फटने से जो पदार्थ निकलते हैं उनके टुकड़ों या कणों के आपस में घर्षण ( friction ) से स्टैटिक बिजली ( static electricity ) पैदा होती है . यह बिजली कभी कभी इतनी ज्यादा होती है कि आसमानी बिजली ( लाइटनिंग ) की तरह दूर से भी दिखती है . ऐसा जापान में माउंट सकुराजिमा ज्वालामुखी में कभी कभी देखा जाता है .
2 . पेले हेयर लावा ( Pele’s Hair Lava ) - ज्वालामुखी से निकले लावा के छोटे छोटे कण ( droplets ) मिलकर हवा में लंबे लंबे पतले तार या बाल की तरह लगते हैं . ये 6 फ़ीट तक लंबे हो सकते हैं . नॉर्वे में इन्हें डायन के बाल ( witches hair ) और हवाई द्वीप में उन्हें पेले हेयर कहते हैं ( उनकी मान्यता के अनुसार पेले ज्वालामुखी की देवी हैं ) .
3 . . क्रिस्टल प्रभामंडल ( crystal halo ) - यह बर्फ से बना एक गोलाकार इंद्रधनुष होता है . धरती की सतह से काफी ऊंचाई पर बादल में वर्तमान बर्फ के छोटे छोटे क्रिस्टल एक गोल छल्ले के आकार में आसमान में दिखते हैं . यह आइस क्रिस्टल रिंग सूरज या चंद्रमा को अपने अंदर लिए दिखता है जो एक प्रभामंडल जैसा प्रतीत होता है . सूरज वाला प्रभामंडल ब्राइट और रंगीन भी होता है जबकि चंद्रमा का प्रभामंडल श्वेत होता है . अक्सर इसके दिखने के 24 घंटों के अंदर वर्षा होने की संभावना ज्यादा रहती है .
4 . सालार डी उयूनी ( Salar de Uyuni ) - सालार डी उयूनी दुनिया का विशालतम सफ़ेद नमक का पहाड़ ( Salt Flat or white rock formation ) है . यह बोलीविया ( मध्य पश्चिम साउथ अमेरिका का एक देश ) में स्थित है और लगभग 10, 600 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है . यह पहाड़ बरसात में झील बन जाता है . यहाँ पर ही दुनिया का 50 % लिथियम का भंडार है जो इलेक्ट्रिक कार की बैट्री बनाने के काम आता है .
5 . ज्वलनशील झील ( Combustible Lake ) - दुनिया में कुछ ऐसे लेक या झील हैं जो ज्वलनशील होते हैं . ऐसे कुछ बर्फीले लेक आर्कटिक क्षेत्र ( नॉर्थ पोल ) के निकट के देशों में हैं - कनाडा , साइबेरिया और अलास्का . इनमें ज्वलनशील मीथेन गैस प्रचुर मात्रा में होती है . इसलिए कुछ जगहों पर अगर किसी औजार से इनमें छेद किया जाए तो आग लगती है . जब यह पिघलता है तब इस क्रिया में प्रचुर मात्रा में मीथेन गैस ,जो एक ग्रीनहाउस गैस है , वायुमंडल में फैलती है . यह ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज के लिए खतरा है .
6 . खूनी झरना ( blood falls ) - पश्चिमी अंटार्कटिका की मैक मुर्डो ( McMurdo ) की ड्राई घाटी में टेलर ग्लेशियर के अंत में खून जैसा रंगीन झरना देखा जाता है . यह पांच मंजिला बिल्डिंग जितनी ऊंचाई से गिरता है . इस झरने में आयरन और नमक की अत्यधिक मात्रा होने से इसका रंग खून के लाल रंग से मिलता है जिसके चलते इसका नाम ब्लड फॉल पड़ा .
7 . यूकेलिप्टस रेनबो ( Eucalyptus Rainbow ) - यूकेलिप्टस देगलुपता एक तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है जो 60 - 75 मीटर तक ऊंचा हो सकता है . इसे यूकेलिप्टस रेनबो और रेनबो गम के नाम से जाना जाता है . यह पेड़ विशेष कर फिलीपींस , इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गुयाना में पाया जाता है . इसकी नारंगी रंग की छाल जब गिरती ( sheds ) है तब इस पर हरे , नारंगी , लाल और बैंगनी ब्राउन रंगों के स्ट्राइप इसे बहुत आकर्षक बनाते है . इसलिए इसे ज्यादातर यूकेलिप्टस रेनबो नाम से जाना जाता है .
8 . कैलिफ़ोर्निया हॉर्सटेल फायरफॉल ( California Horsetail Firefall ) - अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में
“ योसमेटि “ नामक नेशनल पार्क है . यहाँ ‘ हॉर्सटेल फायरफॉल ‘ नाम का एक झरना है जो विशेषकर सर्दियों में ( फ़रवरी ) देखा जाता है . सूर्यास्त के समय इस झरने का रंग आग की लपटों जैसा ऑरेंज हो जाता है . सूर्यास्त के समय जब इस झरने पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं तब 5 - 15 मिनट तक इसका रंग ऑरेंज हो जाता है जिसके चलते इसे हॉर्सटेल फायरफॉल कहते हैं . इस प्राकृतिक दृश्य को कमरे में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी वहां बेसब्री से घंटों इंतजार करते हैं .
Trivia -
1 . विश्व में कौन नेता अपने ‘ लिटिल रेड बुक ‘ के लिए जाना जाता है ? - वह माओ त्से तुंग है .
2 . सबसे पहले चीन पहुँचने वाला पश्चिमी अन्वेषक कौन था ? - 1271 में मार्को पोलो
xxxxx