You Are My Anger Issue - 1 in Hindi Love Stories by Rishika dahiya books and stories PDF | You Are My Anger Issue - 1

Featured Books
Categories
Share

You Are My Anger Issue - 1

ये कहानी है पेरिस के दो एसे माफिया परिवार की जो सारी दुनिया में राज करते हैं, 27 साल के त्रायक्ष सिंह राजपूत ( एक बोहोत अच्छा ओर सच्चा माफिया किंग) लेकिन दिल से मिल का पत्थर, जो जीता तो सच्चाई से है लेकिन इस सारी दुनिया से नफरतदार है। लेकिन किसी अंजान सी खोज में गुम  है जो न कभी था न कभी है ,  अब देखना ये है कि जो गुम है ही नहीं , बो कभी मिलता है क्या ?

बही 27 साल के निष्पक्ष रावत (रूड  बिजनिस मैन) जो जाने कितने सालों से किसी अंजान को खोने के दर्द और उसे ढूंढने में गुम रहता है , एक दर्द है किसी के गुम हो जाने का जो न तो भरता है न ही मिलता है, अब देखना ये है कि एक बात  अंजान कभी दुबारा भी मिलता है क्या ?

दूसरी तरफ 22 साल का अर्थात राजपूत ( अल्हड़ जिद्दी फाइटर) जो एक बुली बेड बॉय है, साथ ही अपनी सपनो की रानी के लिए भी बेताब है जो कभी उन्हें मिलती ही नहीं, एक खुबसुरत सौम्यता की खोज के इंतजार में आज भी अकेला ओर किसी का न होने वाला",अब देखना ये है कि जिसके लिए तड़प ये अकेलापन झेल जा रहा है कभी बो खूबसूरती दुनिया ने उतरती है क्या?

बही 22 साल का कॉलेज बॉय प्रथक रावत ( शांत मिज़ाज पर क्रेजी हैकर) मतलबी और रूड इंशान,  जुबां हमेशा बंद, दिल में हजारों राज, न कोई प्यार न कोई ख्याब, खुद में खोना इनका मिजाज , अब देखना ये है कि जो बस खुद का है बो कभी किसी ओर का भी हो सकता है क्या?

ये चारो भाई दुनिया से नफरत और एक दूसरे के साथ से एक बड़ा एम्पायर और अपनी सत्ता बनाए हुए है, लेकिन इनके अपने कुछ पर्सनल लाइफ में छुपे तो कुछ दिल में दफन हुए राज है , 

बही दूसरी तरफ इंडिया के त्रिकमपुर के राजघराने की रॉयल सिस्टर्स 24 साल की बिजनिस गर्ल (रूड भावहीन) अराना रावत, काम ओर शोहरत में जीना है अंदाज, न कोई चाहत न दिल में राहत।

22 साल की बिजनिस गर्ल (जिद्दी अकडू) रिहा रावत , शांत प्यार व्यवहार तब तक, जब तक आप न आए अपनी हद तक, जहां हद हुई पार बहा बस वार।

फिर आती है हमारी 19 साल की कॉलेज गर्ल (गुस्सैल मनचली ) आक्शी रावत , बुली ओर परेशान करना है इनका पसंदीदा काम, बस बड़ी बहने है डर , बाकी दुनिया का ये करे जीना हराम।

बही 19 साल की कॉलेज गर्ल (सीधी सादी शांत) झील रावत, खूबसूरती की मिशाल, शर्म , शालीनता हैं इनका व्यवहार, शब्द नहीं पर आंखों में है लफ्ज़ हजार।

 ये चार खूबसूरत राजकुमारियां जो अकेले ही अपने बिजनेस के बलबूते अपने गांव और कंपनी को अंगे बढ़ती जा रही हैं। ये दो परिवार जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग ओर अनजान हैं कैसे मिलेंगे एक दूसरे से ? ओर मिलकर कैसे जानेंगे एक दूसरे को ? क्या है राज इन अकेली राजकुमारियों का? कही कोई जुड़ती कड़ी तो नही इनके बीच? ओर केसी होगी इनकी कहानी सही या गलत ? जानने के लिए पढ़िए मेरी नोबेल!