Meri Love Story in Hindi Love Stories by Artist Vishal Saxena books and stories PDF | मेरी प्रेम कहानी

Featured Books
  • ഡെയ്ഞ്ചർ പോയിന്റ് - 15

    ️ കർണ്ണിഹാരയെന്ന ആ സുഗന്ധ പുഷ്പം തന്നിൽ നിന്നും മാഞ്ഞു പോയിര...

  • One Day

    ആമുഖം  "ഒരു ദിവസം നമ്മുടെ ജീവിതം മാറുമെന്ന് ഞാൻ എപ്പോഴും വിശ...

  • ONE DAY TO MORE DAY'S

    അമുഖം

    “ഒരു ദിവസം നമ്മുെട ജീവിതത്തിെ ഗതി മാറ്റുെമന്ന് ഞാൻ...

  • ഡെയ്ഞ്ചർ പോയിന്റ് - 14

    ️ കർണ്ണിഹാര ചോദിച്ച ചോദ്യത്തിന് വ്യക്തമായ ഒരു ഉത്തരം കണ്ടെത്...

  • One Day to More Daya

    Abu Adam: ശാന്തമായ വനത്തിനു മീതെ സൂര്യൻ തൻ്റെ ചൂടുള്ള കിരണങ്...

Categories
Share

मेरी प्रेम कहानी

कहानी मेरी है और यह कहानी जब शुरू होती है जब मेरा बीए का पेपर था और मुख्य पेपर देकर घर आ रहा था दिलशाद गार्डन मेट्रो को उतरा था ना वहां से शुरू होती है तब मैं रास्ता भूल गया था

उसके बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि किधार कैसे जाऊं और इसी बीच मुझे वो दिख गई, उसे देखने के बाद मैं अपने घर चला गया, किसी तरह मैं घर पहुंचा और मुझे काफी समय लग गया और घर पहुंचते पहुंचते मैं उसके बारे में सोचता रहा, रात काफी हो गई थी, मुझे नींद नहीं आ रही थी, मैं बार बार उसके बारे में सोचता रहा, सुबह जब मैं उठा तो मैं काम पर था, मैं फ्लिपकार्ट में काम करता था, मेरा दोस्त लंच टाइम में वहां इंस्टाग्राम ब्राउज कर रहा था इतने में मुझे उसके फोन में उसे लड़की की वीडियो दिख गई जिसे मैं वहां देखा था। मैंने पूछा तो इसे कैसे जानता है। उसने कहा, यह तो मेरी रिश्तेदारी। हैं
तो उसने मुझे उसकी आईडी सेंड कर दी।2 दिन बीत गए।
2 दिन बाद फिर मैंने उसे मैसेज भेजो तो उसने हाय हेलो पूछने लगी पूछना कि तुम कौन हो कहां रहते हो मैंने बोल दिया मैं यह हूं मैं तुम्हें देखा था बाकी बात हम कॉल पर करेंगे। यह मेरा नंबर है इस पर कॉल कर लेना।
मैंने उसको बताया नहीं पिक्चर देखने चला गया मूवी देख रहा था और यह कॉल कर रही थी तो कॉल लग नहीं रही थी फिर मेरे पास मैसेज आता है कि एक बार मिस कॉल पड़ी है फिर मैं कॉल बैक की कोई अंकल बोल रहा है की वीडियो कॉल करना और मैं मूवी छोड़कर उससे बातें करने लगा काफी देर हो गई तो मेरे भाई आ गया और बोला क्या कर रहे हैं मैंने बोला कुछ नहीं बात कर रहा हूं तो मैंने उसका कॉल काट दिया और उसको मैसेज डाल दिया कि कल बात करते हैं उसने बोला ठीक है
धीरे-धीरे हमारी बात चलती रही पर उसने बोला कि मिलकर बात करनी है तो मैं उसे मिलाने गया नेहरू पार्क में मिला मेरा भाई भी छोड़ने गया था मुझे स्कूटी से धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई लेकिन उसने कहा कि हम साथ में बात करना चाहते हैं इसलिए मैं उससे मिलने नेहरू पार्क चला गया। मेरे भाई ने भी मुझे अपनी स्कूटी से छोड़ा था. हम ऐसी टहलते टहलते बात करने लगे फिर वह झूले पर बैठ गई उसने बोला मुझे जुलाना मैंने उसे धीरे से जुलता और उसका हार्ट टच हो गया मेरे हाथ से सुबह के 10:00 बजे थे हमारे पास काफी टाइम था फिर मैंने उससे पूछा कहीं घूमने चलें उसने मैंने बोला मॉल चलते हैं फिर हमने वहां से आनंद विहार के लिए ऑटो किया और मॉल में गए वहां पहुंचने का पता चला कि माल 11 बजे खुलेगा फिर हम बाहर बैठ गए बात करने लगे फिर मॉल खुला फिर अंदर गए अंदर जाकर कॉफी पी फोटो खींची साथ में ऐसी थोड़ी देर बात की 12:00 बजे थे अभी भी हमारे पास टाइम था फिर हमने मूवी देखी इंटरवल में हुआ कुछ खाने के लिए बाहर आए और हमने मोमोज लिए और चॉकलेट ली साथ में खाई मूवी खत्म हुई 4:00 बजे फिर मैं उसको घर छोड़ने के लिए गाड़ी की उसके बाद मैं उसको दिलशाद गार्डन तक छोड़ कर आया 
Next part soon 🔜 
By artist Vishal saxena 
Aur apni Rai Den comment Karen aur jyada share Karen milte Hain agale part mein 
#artistvishalsaxena