आपने वो Jai Bhim और Sairat ये मूवीज़ तो देखी ही होंगी। इन दोनों मूवीज़ को मिक्स करते हुए एक फिल्म आई है थिएटर्स में —
Court: State vs A Nobody . फिल्म तेलुगु में बनी है और ना इसमें कोई बड़ा नाम है, ना ही इसके बारे में कोई ज्यादा बात कर रहा है। लेकिन content ही king होता है। यह मूवी आपको अच्छे से समझा जाएगी।
स्टोरी-वाइज बात करूं तो एक लड़के को फंसाया जा रहा है और उस पर अलग-अलग cases लगाए जा रहे हैं, यहां तक कि POCSO Act भी लगाया जा रहा है। If you know about it, कितना सही और कितना गलत है, इसका फैसला तो कोर्ट में ही होगा। लेकिन जिस ground level पर इस फिल्म की मेकिंग हुई है, raw acting के साथ, उसे देखना इतना convincing लगता है कि you will feel the pain, you will feel the tension। आप जो भी उस लड़के के साथ हो रहा है, उसे पूरी तरह महसूस करेंगे—उसका प्यार भी, उसका रोना और उसका दर्द भी।
यह मूवी 2013 के एक incident को दिखाती है, जहां एक family में एक ऐसा इंसान है जिसकी thinking प्रोटेक्टिव होने के साथ-साथ cheap भी है। अपने ego को satisfy करने के लिए वो बंदा जो भी करता है, उसे देखकर आपका मन करेगा कि screen में घुसकर उसे दो थप्पड़ मार दें। और जब आपको ऐसा महसूस हो, तो सोचिए उस बंदे ने एक्टिंग कितने level की की होगी!
वैसे, मूवी almost ढाई घंटे की है, जो आपको पूरी तरह seat पर चिपका कर रखेगी। First half में स्टोरी को build-up किया जाता है, लेकिन second half में जो courtroom drama चलता है, it's pure cinema। आप जय भीम को ज़रूर याद करेंगे, लेकिन यह मूवी murder investigation पर नहीं, बल्कि जात-पात, ऊंच-नीच और समाज की सच्चाई को दिखाती है। साथ ही, Indian law system को भी अच्छे से समझाने का काम करती है।
फिल्म में दिखाई गई love story कुछ लोगों को शायद अपने teenage की याद भी दिलाएगी—maybe क्योंकि ऐसी love story आजकल देखने को नहीं मिलती। हां, एक negative point ये है कि स्टोरीलाइन थोड़ी predictable लगती है, क्योंकि अगर आपने जय भीम और सैराट देखी है, तो आप आसानी से guess कर लेंगे कि आगे क्या होने वाला है। लेकिन अगर आप fresh मूवी देखने के मूड में हैं, तो go for it। आपको मूवी पसंद ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता!
तो अगर आपको इस टाइप की मूवीज पसंद है, तो आपको जरूर इसको देखना चाहिए, क्योंकि इस टाइप की मूवीज बहुत कम बनती है जिसकी Storyline अच्छी हो, मूवी का Presentation भी अच्छा हो, तो ऐसी मूवीज समाज पर भी अपना Impact छोड़ जाती है, और कुछ हटके court room drama देखना भी अगर आपको पसंद हो तो आप जरूर से इस मूवी को आराम से देख सकते है, क्योंकि जैसा कि मैने पहले कहा ऐसी picrures बहुत कम बनाई जाती है।
इस कहानी के सारे characters के साथ आप personally भी connect कर पाओगे, जिससे आपको मूवी को समझ ने में आसानी होगी, तो just go and watch it.