Skylord - Part 1 in Hindi Adventure Stories by skylord books and stories PDF | Skylord - Part 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

Skylord - Part 1

इस दुनिया में जादू एक आम सी बात है । लोग अपने शक्ति के हिसाब से वर्गीकरण किया गया जिस में टॉप पे SSS-rank, SS-rank, S-rank , A-B-C-D Aur E rank के वर्गीकरण बनते गए। जहां SSS rank sabse ताकतवर और E rank sabse low रखी गई मतलब कि आम लोग । कई से देश हैं जिन में से ४ देश ताकतवर थे और उनका दबदबा दुनिया पे चलता था। उनमें सिंध, हुरू, RS Aur डायनो यह देश थे । दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में। चारों देशों के राजाओं का नाम शामिल था...। अड़ोसपडोस के देशों में वाद विवाद चलते रहते थे...। जिसमें कई जंग हुई और कई लोगों की जाने गई..। यह १५ साल पहले की बात थी जब सिंध पर नए राजा का आगमन हुआ था वो युद्ध में काफी माहिर थे और उनका नाम १० सबसे ताकतवर लोगों में शामिल था । एक बार हुरू ने सिंध पर हमला कर दिया और जब दो महाशक्तियों का सामना हुआ तब पूरी दुनिया डरी हुई थी एक विनाश चल रहा था..। कुछ हफ्तों तक चली जंग में सिंध देश को विजय मिली...। लेकिन चिंता वहां बढ़ी जब हुरू के राजा की जांच की गई वो किसी के वश में थे । हुरू के राजा १० ताकतवर लोगों में से एक थे और उनपर किसी ने वश कर दिया यह कोई सोच भी नहीं सकता था । यह एक चिंता का विषय बन गया हुरू के प्रिंस और सिंध के राजा ने उसपर बैठक बिठाई और उसमें उन्होंने डायनों और RS के राजा को भी बुलाया यह एक बहुत बड़ी बैठक थी क्योंकि ४ सबसे ताकतवर देश एक जगह थे । हर एक राजा ने मामले को गंभीरतासे लेते हुए कहा कि उन्हें एक संगठन बनाना चाहिए जोह इस मामले की जांच करे और उन्होंने Light नाम की संघटना बनाई जिस में हर एक देश के सैनिक शामिल थे वोह भी S-rank से लेकर sss-rank तक ऐसे २० लोगों की एक संघटना बनी उनपर कुछ लागू थे जैसे वो देशों के मामले से दूर रहेंगे भेदभाव नहीं करेंगे और अपना काम हर हाल में करेंगे .। उनपर दुनिया बचाने का जिम्मा सौंपा गया और उनकी पहचान बदली गई / छुपाई गई 

उसके कुछ साल बाद राजा के घर एक बेटा पैदा हुआ राजा ने उसका नाम Skylord रखा राजा का एक बड़ा बेटा भी था जिसका नाम राणा था और उन्होंने उसकी शिक्षा ५ साल से ही शुरू कर दी थी राजकुमार के हिसाब से उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था और राजा को प्रसन्न दाई था...। कुछ सालों के बाद Skylord को एक छोटा भाई और एक छोटी बहन भी मिली भाई का नाम सिओल रखा गया और बहन का माया..। 
माया और सिओल एक ही उम्र के जुड़वा भाई बहन थे टाउन दोनों की भी शिक्षा ५ साल होने के बाद शुरू की गई skylord की उमर उस वक्त ७ साल थी और वह अपने भाई राणा के साथ अभ्यास करके उनसे भी ज्यादा चतुर और बेहतरीन बन गए थे । राणा आग की शक्तियों को और हवा के शक्तियों में ज्यादा दिलचस्पी रखने लगे और भूमि की जादू में वह कमजोर रहे । Skylord लाइटनिंग और और मैजिक में महारथ हासिल कर ली और वाटर मैजिक में थोड़े कच्चे रह गए। सिओल का जब एलिमेंट टेस्ट कराया गया तो उसके पास भी आग पानी और हवा के तरह के जादू थे आम तौर पर हर इंसान के पास जन्म से दो ही तरीके के एलिमेंट मैजिक होते हैं लेकिन शाही खून के कुछ परिवारों मैं तीन एलिमेंट मैजिक नजर आते हैं हर कोई ७ एलिमेंट को महारथ कर सकता हैं लेकिन अब तक यह सिर्फ दुनिया में दस लोगों ने ही हासिल किया था । यह देखकर राजा रानी और उनके भाई बहन सभी खुश थे। लेकिन जब बारी माया की आई तब माया ने हर बार जादू और बाकी शिक्षाओं से मुंह फेर दिया वो हमेशा भाग जाती ...। वह आलसी बनती जा रही थी वह खूबसूरत थी और उनके आंखे थोड़ी हरे रंग की थी जोह उन्हें और खूबसूरत बनती थी..।राजा को माया की चिंता होने लगी कि राजघराने में कभी भी किसी पर भी हमला हो सकता हैं तोहार किसी को अपनी रक्षा करना आना चाहिए इसलिए वह माया से मिले और माया को डांटा। माया को उससे बहुत बुरा लगा और पहले वो अपने कमरे की और चली गई । कुछ समय बितने के बाद राजा को बुरा लगने लगा कि उन्हें माया को इस तरह डांटना नहीं चाहिए था उमर के साथ वह भी सिख जाएगी ऐसा उन्हें लगा । उन्हें लगा कि उन्हें उससे माफी मांगनी चाहिए लेकिन राजनैतिक कुछ कामों में फंसे रहने कारण वह माया के पास जा नहीं पाए ...। इस वजह से उन्होंने Skylord को माया से मिलने भेज दिया। क्यूंकि माया सबसे अधिक skylord से घुलमिलाती थी। Skylord जब माया के कक्ष के अंदर पहुंचा तो उसे पता चला कि माया अंदर नहीं हैं...। उसने कक्ष के अंदर रखे जादुई पंछी से पूछा कि माया कहा गई तोह पंछी से उन्हें जानकारी मिली कि वह यह से गुस्से में रोटी हुई भाग गई दक्षिण की और यह सुनकर उन्होंने नजदीकी एक टुकड़ी से ४ सैनिकों को बुलाया skylord ने बुलाया था इसलिए ३ सैनिक और एक कमांडर उनके साथ आया वो सभी A-rank के थे ।


Skylord अपने कुछ साथियों को लेकर महल के दक्षिणी दिशाओं में स्थित जंगल की और जाते हैं । Skylord की उमर उस वक्त १३साल और माया की ९ साल थी । Skylord की उमर कम थी लेकिन उन्होंने अपने Lughtning मैजिक और Air मैजिक में महारथ हासिल कर ली थी... उसी के साथ Skylord एक शाही खून से आते हैं तोह बाकी सैनिकों के हिसाब से उनमें शक्ति की मात्रा ज्यादा थी । और उनके ४ साथी S-रैंक के Soldier's थे Skylord और उनके दो साथी हवा में उड़ पाने की एबिलिटी को उसे कर पाते थे तोह वह तीनों आसमान से उन्हें ढूंढने लगते हैं...। यह राजकुमारी माया एक पेड़ के नीचे नदी के पास बैठकर अपने पिता को कोसरही थी। उतने में ही उन्हें कुछ लोगों की आहट महसूस होती हैं.. । जोह उसे अगवाह करने के लिए आए थे उनकी संख्या लगभग एक दर्जन थी वह राजकुमारी को घेर लेते हैं और हंसने लगते हैं ! और कहते हैं इसे पकड़ना तोह आसान था... उन्हें देख माया डर जाती हैं और चिल्लाने लगती हैं... उनका leader हंसके कहता हैं चिल्लाओ जितना चिल्लाने हैं। यह कोई तुम्हारी मदद करने आयेगा। और राजकुमारी के पास आकर एक जोर से थप्पड़ मारते हुए कहता हैं। तुम शाहीपरिवार वालों का खून बहुत कीमती होता हैं मैं। इसे फिजूल बहने नहीं दे सकता... दअरसल बहुत सी संघटनाओं का मानना हैं कि शाहिखून से एक द्रव बना सकते हैं जिससे उनकी शक्तियां हमेशा के लिए बढ़ जाती हैं... आम तौर पर black market में कुछ शक्तियां बढ़ने वाली गोलियां मिलती हैं लेकिन वह महंगी होती हैं और उसका असर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता और जब असर खत्म हो जाता हैं तब उसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ते हैं ।

उस थप्पड़ के कारण राजकुमारी जोर से चिल्लाती हैं और बेहोश हो जाती हैं । उसकी आवाज skylord सुन लेता हैं और तेजी से उस दिशा में जाता हैं अपने सभी शोल्डर्स के साथ । वह ऊपर से देखता हैं कि माया को एक पिंजरे में रखा हैं और वह बेहोश हैं और सभी दुश्मनों की संख्या का पता बाकी Soldiers लगा लेते हैं शोल्डर्स कहते हैं । वह लोग ब्लैक स्पाइडर के हैं और वह एक काफी ताकतवर संघटना हैं। उनसे इस तरह भिड़ना काफी नुकसान दायक हो सकता हैं आपके लिए हम अपनी जान पर खेल के राजकुमारी को बचाएंगे आप पीछे रहिए । तोह उस पर Skylord कहता हैं नहीं ऐसा नहीं होगा हम ५ हैं और वह १५ अगर हम अचानक से और सही तरीके से हमला करेंगे तो हम उन्हें हर देंगे । 
कुछ देर तक है ना चली और फिर गुस्से में skylord ने सबको हुक्म दिया कि हमें आक्रमण करना हैं...। यह सुनकर एक सोल्डर जिसका नाम स्टीव था वो बोला माफ कीजिए है राजकुमार लेकिन हमें अपने शक्तियों पर संदेह नहीं हैं लेकिन हम उनके मुकाबले कमजोर हैं उनका लीडर एक S-rank का हैं तोह आपको यही पर रुकना जरूरी हैं । यह सुन कर skylord कुछ देर सोचता हैं और फिर कहता हैं मुझ पर विश्वास रखिए हम सभी सुरक्षित रहेंगे। फिर skylord और स्टीव मिलकर एक प्लान बनाते हैं और बाकी के शोल्डर्स के साथ हमला करने के लिए तैयार रहते हैं...। हमला कारण से बस कुछ दे पहले skylord से कहता हैं...! राजकुमार आपने अभी तक किसी इंसान की जान नहीं ली लेकिन अब यह एक जंग हैं यह एक जंगल है जहां पर खुद को जिंदा रखने के लिए बाकियों को मारना भी पड़ सकता हैं। तोह अपने दिल को संभालिए ।
और सभी एक साथ पिंजरे के पास के ६ सैनिकों पर हमला कर देते हैं यह पर स्टीव जोह बाकी शोल्डर्स का लीडर था उसने दो दुश्मनों को मर दिया और skylord ने उन्हें मारने की बजाय एक को बेहोश हो सके ऐसा हमला किया और माफी मांगी स्टीव से की अभी में इतना अच्छा निडर नहीं बना तोह उसपर स्टीव दूसरे दुश्मनों पर हमला करते बोलता हैं तोह आज की आपकी क्लास में लेता हूं और सिखाता हूं कि युद्ध में दुश्मन पर ध्यान रखना सबसे जरूरी होता हैं।
और बाकी Soldiers के साथ बचे किडनैपर पर हमला कर देते हैं इधर ब्लैक spider के संगठन के टुकड़ी के कमांडर उन पर हमला कर देता हैं एक सोल्डर और स्टीव उसे रोकने जाते हैं और बाकी बचे soldiers skylord के साथ दुश्मनों से लड़ने लगते हैं skylord अपने lightning magic se दो दुश्मनों को बेहोश kar देता हैं लेकिन उस हमले में एक soldier भी चोटिल हो जाता हैं इसके बावजूद वह लड़ रहा होता हैं । यह देख कर skylord थोड़ा मायूस हो जाता हैं और उसका ध्यान भटक जाता हैं । उतने में एक किडनैपर skylord पर हमला करने ही वाला होता हैं कि स्टीव बीच में आ जाता हैं और गंभीर रूप से चोटिल हो जाता हैं और वह स्काईलर्ड से कहता हैं । राजकुमार आप युद्ध मैं हैं आपका रुकना सभी के लिए जानलेवा हैं हम आपके भरोसे यह पर हैं जल्दी हमला करो और बच्चों.। फिर Skylord lightning magic का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर के कमांडर को छोड़ के सभी को नॉक कर देता हैं.। बचा soldier वो जल्दी से राजकुमारी को पिंजरे से बाहर निकलता हैं । तब तक s-rank किडनैपर का कमांडर हमला कर के Skylord और एक घायल soldier को और घायल कर देता हैं। Skylord के हाथों से खून निकलने लगता हैं सोल्डर तोह बेहोश हो जाता हैं। स्टीव आखिरी सोल्डर को राजकुमारी को लेकर वापस महल चले जाने का ऑर्डर दे देता हैं .। तब तक माया(राजकुमारी) को होश आ जाता हैं । वह डर जाती हैं Skylord की और सैनिकों की हालत को देख के । और स्काईलर्ड के पास चली जाती हैं..। गिरते पड़ते स्टीव उठता हैं और कमांडर के सामने दीवार बन के खड़ा हो जाता हैं बचा हुआ soldier भी स्टीव को ज्वाइन कर लेता हैं । स्टीव राजकुमारी और राजकुमार को समझता हैं आप हमारी चिंता न करे आप जल्दी यहां से निकले ..। उतने में ही कमांडर तेजी से एक और हमला करता हैं और स्टीव के साथ सोल्डर को भी बेहोश कर देता हैं..। इस हमले में स्टीव बहुत बुरी तरह से घायल हो जाता हैं । कमांडर कहता हैं तुमने मेरे सभी आदमियों को कुत्तों की तरह मारा में । तुम्हे नहीं छोडूंगा यह कह के वो घायल सैनिकों के ऊपर हमला करने ही वाला था कि Skylord उसके हमले का जवाब देते हुए उसे रोक देता हैं.। लेकिन उस के हमले के इंपैक्ट से राजकुमारी दूर जाके गिरती हैं। और Skylord भी बेहोश होने की कगार पर था। कमांडर कहता हैं चालों एक शाही खून वाला चाहिए था मुझे दो मिल गए यह देख के मालिक खुश हो जाएंगे और मुझे ऊंचा दर्ज मिल जाएगा । वह skylord के पास जाकर Skylord को दो-चार लाते मारता हैं । अचानक से कमांडर पर बड़े राजकुमार हमला कर देते हैं और अपने साथ वह १० soldier और लेके आए हुए थे तोह अब पलड़ा बदल गया था । बड़े राजकुमार (राणा ) को देख के माया रोने लगी आए हुए सैनिकों ने हीलिंग मैजिक कर के बाकियों की जान बचाई और राणा के साथ आए s-rank soldier ne कमांडर को आसानी से हरा दिया और उसे पकड़ लिया । वह उसे पकड़ के पूछताछ करने की सोच रहे थे लेकिन वह खुद को एक ब्लास्ट में बदल के सुसाइड कर लेता हैं । s-rank soldier और राणा सबको Cover कर के बचा लेते हैं । 
फिर राणा आदेश देता हैं कि बचे किडनैपर को लेकर चालों.। और सभी को हिल कर के ठीक कर दो। और सभी महल वापस आ जाते हैं.। 

महल में सभी इंतेज़ार कर रहे थे .। राजा के तरफ से मुजरिमों को कैद किया गया और सख्ती से पूछताछ करने को कहा गया। राजा ने माया से माफी मांगी और गले लगाया...। सब ने मुलाकाते की और High healers को कह के Skylord और स्टीव की स्क्वाड को heal किया गया.। अगले दिन स्टीव के स्क्वाड को इनाम दिया गया.। Skylord ने अपने पीता (राजा ) से मांग की कि स्टीव के स्क्वाड में मुझे भी भेजा जाए यही बात राजा दरबार में ऐलान करता हैं कि आज के बाद Skylord स्टीव के दायरे में काम करेगा और स्टीव को Skylord को युद्ध शिक्षा और बाकी की जादू की शिक्षा देने के लिए कहा गया पूरे दो साल तक .। असल में स्काईलार्ड ने जब राजा से ऐसी मांग की थी तब राजा ने स्टीव के बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा की और पता चला कि स्टीव एक गरीब घर से उठा और इतने बेहतरीन पोजीशन तक पहुंचा हैं वो भी अपने दम पर.। उसने बहुत मेहनत की हैं और उसी तरह की मेहनत वो skylord से कराएगा यह सोच कर Skylord का जिम्मा स्टीव को दे दिया..। यह देख के दरबार के कुछ नाइट्स ने विरोध किया .। की आप किसी पे इतना भरोसा नहीं कर सकते । राजा ने हल्की मुस्कान दी और नाइट्स से कहा तुम्हें अपना काम ठीक से करना चाहिए यहां किसी में इतना दम नहीं जोह मेरे फैसले का विरोध करें.। उसपर स्टीव भी कहता हैं .! माफ कीजिए महाराज लेकिन सच में मैं इतना कुशल नहीं हूं कि युवराज को कुछ सिखा सकू राजवंश को सीखने वाले कई गुरुवर्य हैं जिनसे राजकुमार शिक्षा के सकते हैं..। राजा ने सिर्फ इतना कहा कि तुम चिंता मत करो ...। राजकुमार गुरुवर्य के यह भी जाएंगे लेकिन तब तक आप उनका खयाल रखेंगे..। इस पर स्टीव ने सर झुकाकर महाराज की आज्ञा का पालन होगा कह कर विदा ली.। फिर राणा ( बड़े राजकुमार) सामने आए और पकड़े गए ब्लैक स्पाइडर के सैनिकों के बयान पेश किए गए .। उनका कहना था कि हम सिर्फ कमांडर के लिए काम करते थे हमें ऊपर की कुछ बातें पता नहीं होती.। बस इतना ही पता हैं की शाहिखून के लिए उन्हें किडनैप करना था.। यह सुन के दरबार में सभी चौंक गए और कई विषयों पर बात शुरू हुई लोग एक दूसरे से बात चित करने लगे.। और फिर राजा ने कहा इन्हें बंद कर दो.। फिर मंत्री ने कहा महाराज शाहिखून में सामान्य लोगों के मामले ज्यादा शक्तियां होती हैं इसी कारण Black मार्केट में इसकी मांग बहुत ज्यादा हैं। राजा कहता हैं हां मुझे पता हैं.। बचपन में मेरे साथ भी हूंवा था लेकिन मैने उन्हें मर दिया था। तोह सभी कहते हैं हमें उनके बारे में सोचना चाहिए और दरबार को दरख्वास्त किया जाता हैं.। 
अगली सुबह skylord स्टीव से मिलते हैं महाराज के साथ.और सभी शाहीघरने के सदस्य उन्हें देखने आए होते हैं .। महाराज अपने पुत्रों से कहते हैं.। दो साल बाद तुम्हे और राणा को दुनिया की विश्वयुद्ध की प्रतियोगिता को देना हैं.। ध्यान रहे तुम्हें उसमें जीत हासिल करनी हैं .। तब तक तुम अभ्यास करो, स्टीव के साथ और गुरुवर्य से सलाह भी मांगते रहना .। और में भी तुम्हारे लिए यही पर हूं.। skylord कहते हैं जी पिता जी में जीतोड़ मेहनत करूंगा.। Skylord राणा से मिलते हैं .। और उनका शुक्रिया कहते हैं । उस दिन आपने मुझे बचाया इस लिए । उसपर राणा कहता हैं में अपने भाई बहन को नहीं बचाऊंगा तोह किसे बचाऊंगा यह कह कर राणा skylord को गले लगा लेता हैं बाकी सभी हंसने लगते हैं.। सिओल जोर से चिल्लाता हैं यार मुझे भूल गए क्या। Skylord उसे खींच कर तीनों गले मिलते हैं.। 
कुछ देर बाद स्टीव कहता हैं हम एक छोटे से mission पर जाएंगे वहां हम देखेंगे कि आपको जड़ीबूटियां और फल, फूलों के बारे में कितनी समाज हैं.। और ऐसा कहने के बाद वह निकल जाता हैं तैयारी करने के लिए । ........ 

        ...अगला Part