वेब सीरीज : मनी हाइस्ट (सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज सीजन, 1, 2, 3)
चौंकाने वाले टर्न, ट्विस्ट, नया कथानक
______________________
मानवीय भावनाओं, सूझबूझ और हिम्मत का संगम के साथ कई ऐसी नई बातें हैं जो इसे एक कल्ट सीरीज का दर्जा देती हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुपर डुपर हिट मूल स्पेनिश भाषा में आई। इसके सब टाइटल अंग्रेजी में थे। रिलीज के पहले ही महीने में रिकॉर्डतोड़ subcription के साथ netflix की नम्बर वन सीरीज बन गई। आगे यह सत्ताईस भाषाओं में सत्तर देशों में टॉप पर रही और इसके पात्रों को लेकर उनके नाम पर अलग अलग फिल्में और सीरीज बनी, बन रहीं हैं। ऐसी इसकी लोकप्रियता रही।
कथानक और परिकल्पना
____________________दर्शक नई और मौलिक कहानी, दृश्य और सोच चाहता है। यह वेब सीरीज इसी सोच से भरपूर है। कल्पना करें आर बी आई जैसी सुरक्षित स्पेन की राष्ट्रीय बैंक में सिस्टम हैक कर यह आठ लोग घुस गए हैं। और सरगना, जिसे उसके व्यवहार बुद्धिमता से नाम दिया है "प्रोफेसर", बाहर कैमरों से सारी चोरी को मॉनिटाज कर रहा है। वह सीधे सादे दिखने वाले परन्तु बहुत तेज लोग हैं। दो लड़कियां भी हैं।
उधर सीओ राकेल अपनी फोर्स से बैंक घेरती है तभी सरकार रिजर्व फोर्स के कर्नल तमायो को भी भेज देती है। अब सेना और पुलिस दोनों की निगरानी और सिस्टम कैमरे, माइक में वह पूरा बैंक है।
अंदर बंधक बनाए करीब सौ लोग, जिसमें स्कूल के बच्चे भी हैं जो बैंकिंग प्रणाली देखने आए थे, को डकैत अपने जैसे कपड़े और खास मास्क पहना देते हैं।
अब ड्रोन आदि से देखकर भी यह कहना मुश्किल है कि कौन लुटेरा और कौन बंधक?
सारे रास्तों को बम से घेर दिया है लुटेरों ने।
प्रोफेसर कॉल करता है जिससे उसकी लोकेशन बाहर दूसरे देश की आती है, और बताता है कि सबसे बड़ा बैंक अब हाइजैक हो चुका है । हमारी मांगे जल्द आएंगी।
आगे किस तरह रोचक घटनाक्रम चलता है वह महसूस किया जा सकता है। बारह एपिसोड के तीन सीजन आपको हिलने नहीं देंगे जब पता चलता है कि बैंक में दस मिलियन यूरो, लगभग सौ करोड़ रुपए हैं, वाल्ट में पर वह उसे नहीं लूटेंगे। बैंक के गवर्नर के पास फिंगर एसेस से वाल्ट के अंदर काफी सुबूत है उद्योगपति, मंत्रियों के घोटालों के जिसे सरकार हैंडल करती है, वह कब्जा लेते हैं डकैत। पर योजना यह नहीं कुछ और है । इतनी बड़ी की आप सोच नहीं सकते।
कर्नल सैनिकों को बुला लेता है टैंक सहित और आक्रमण करने को कहता है। कल्पना करें ओपन सिटी में बैंक की खबर देश भर में लाइव न्यूज चैनल पर जा रही है और अंदर लुटेरे बंधकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे और बाहर गुस्सैल कर्नल ने टैंक बैंक के दरवाजे पर लगा दिए ।
तभी अंदर के कैमरे से लीडर बर्लिन, एक कागज लहराता है। उसे एंलार्ज कर देखते ही कर्नल टैंक और फोर्स को वापस आने को कहता है। क्योंकि उसमें एक मंत्री द्वारा किए करोड़ों के घोटाले का सुबूत था।
यह तय है कि आम जनता को विश्व के हर देश में लूटा जाता है और इसी वजह से स्पेन में भी आक्रोश था।
डकैतों के नाम कोई नहीं जानता क्योंकि उनके नाम टोक्यो, हेल्नस्की, रियो, शहरों के नाम पर रखे गए हैं। आगे प्रोफेसर महिला इंचार्ज से बात करता है तो वह पहले सख्त रुख अपनाती है और बच्चों को छोड़ने को कहती है। आगे कई दृश्य हैं जो धीरे धीरे बताते हैं कि इस चोरी की प्लानिंग दो वर्षों से पूरी तरह प्रोफेसर और बर्लिन, (यह किरदार अपने बोलने के बेहद शिष्ट लहजे और खास तरह की मुस्कान से इतना लोकप्रिय हुआ कि अलग से इसको लेकर कई फिल्में बनी। ) ने किस प्रकार की । फिर काम के अनुरूप टीम को चुनने में समय लगाया। और उसके बाद छह महीने सभी की बैंक के लेआउट, एस्केप प्लान, कैमरे, सुरक्षा आदि को लेकर पूरी प्लानिंग की गई। बैंक डायरेक्टर के पांच सुरक्षाकर्मी और उनका मुखिया ट्रेंड कमांडो को किस तरह मशीनगन से घेरा गया, गैंग की दो महिलाओं द्वारा यह देखने लायक दृश्य है। जिसमें कमांडो को अहसास हो जाता है कि दोनों लड़कियां जो रिपोर्टर बनकर आईं है फर्जी आईडी से, वह गड़बड़ हैं तो वह उन पर अटैक करते हैं पर दोनों लड़कियां भी ट्रेंड होती है और उन्हें किस तरह काबू करती हैं, यहीं से वेब सीरीज था थ्रिल, नयापन और सबसे बड़ी बात, कैसे यह बचेंगे, यह सोचना शुरू हो जाता है।
आगे बेहद चौंकाने वाला नया दृश्य है। बैंक और पुलिस कैंप के पास के एक कैफे में सरगना प्रोफेसर और पुलिस चीफ रकेल की मुलाकात होती है। भले ही उस वक्त वह नहीं जानती थी कि यह कौन है।
उधर बैंक के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है। एक डायरेक्टर और उसकी गर्भवती प्रेमिका है, जिसे वह ठुकरा चुका है। वह दुखी है और एक डकैत से उसका ध्यान रख रहा। तभी तलाशी के दौरान वह डकैत की रिवाल्वर छीन भागने की कोशिश में पकड़ी जाती है और हेड बर्लिन उसे गोली मारने के आदेश देता है। अलग बेसमेंट में वही उसे चाहने वाला डकैत, जिसकी गन उसने छीनी थी, गोली मारने ले जाता है।
यह घटना बहुत गहरा असर दिखाती है। क्योंकि डकैत उसके पांव में गोली मार, उसे बेहोश डेड दिखा फिर उठाकर कहीं छिपा देता है।
आगे उसकी सहयोगी को पता चलता है तो वह उसके पांव की गोली निकालने में मदद करती है।
और फिर यही घायल लड़की, मोनिका, आखिर में जब बंधकों को छोड़ा जा रहा होता है बाहर न जाकर डकैतों का साथी बनने का फैसला करती है।
भावनाओं, प्यार, लड़ाई, कई बार रियो बर्लिन का आदेश नहीं मानती, सभी को दिखाया गया है। और सबसे बड़ी बात डकैत दस मिलियन यूरो को हाथ भी नहीं लगा रहे। उनका कोई और ही उद्देश्य है।
वह है सेफ लॉकर से प्लेट्स निकालकर मशीनों से नए नोट छापना। वह भी सौ, पांच सौ, हजार यूरो के। जो वह पहले दिन से ही चौबीस घंटे छाप रहे हैं। एक उन्हीं में से इसका एक्सपर्ट होता है जो बंधकों में से कुछ को चुनकर उनसे काम करवा रहा है। बैंक के कर्मचारी भी इसी काम में लगाए। और वह करीब एक हजार करोड़ यूरो के नोट छापने जा रहे
लोकप्रियता के तत्व
________________यह पुरानी सभी परिपाटी को तोड़ती है।
पटकथा ऐसे मेहनत और सोच समझकर लिखी है कि मानो आप शोले या दीवार फिल्म देख रहे हो, जिसका हर किरदार यादगार और हिट है।
पूरे विश्व को अपने कंटेंट और नियंत्रित डकैती से चौंकाने वाली वेब सीरीज में सरगना प्रोफेसर की तरह दिखने वाला बहुत ही सामान्य सा आदमी है। उसकी ताकत है उसका दिमाग। वह सारे हालातों और मुश्किलों को पहले ही समझकर उनका हल निकालकर रखता है।
कुछ दिलचस्प दृश्य और घटनाक्रम जो निसंदेह पहली बार देखे गए :_ 1 इतने बड़े बैंक को लूटने से बचाने वाली पुलिस फोर्स इंचार्ज लिस्बन और डकैतों के मुखिया प्रोफेसर की कॉफी हाउस में डकैती के दौरान मुलाकाते। कोई नहीं जानता किन हालातों और बदलाव से यह पुलिस ऑफिसर खुद एक दिन डकैतों के साथ खड़ी होगी।
2 बैंक पर आर्मी कार्यवाही होने ही वाली होती है कि एक सीक्रेट पेपर दिखाकर उसे रोकना।
3 अंदर बैंक इंचार्ज, यह किरदार बहुत मुश्किल और जटिल था पर इसे बखूबी निभाया एक्टर ने, वह अंदर बंधकों को विद्रोह के लिए भड़काता है। साथ ही अपनी प्रेमिका कैशियर को युवा डकैत के प्यार में पड़ते देखता है।
4. कुछ घटनाएं प्रोफेसर की सोच से बाहर होती हैं। वह किस तरह धैर्य और सबको कन्विंस करके उन्हें ऑन द स्पॉट संभालता है यह चौंकाता है। यह दृश्य सिखाते हैं कि जीवन में भी अप्रत्याशित होता ही है उसे हमें संभालना आना चाहिए।
5. फिर अंदर डकैतों में भी लड़ाई होती है और चीफ बर्लिन को रियो कैद कर खुद इंचार्ज बन जाती है। प्रोफेसर कैसे संभालता है यह देखने योग्य है।
6. पुलिस चीफ का दोस्त इंस्पेक्टर, जो उसे प्यार करता है, को प्रोफेसर पर शक हो जाता है और वह उसके फिंगर प्रिंट चेक करने भेजता है। जब पुष्टि की रिपोर्ट उसे मिलती है तो वह उसे देने जा रहा है। सारी बैंक डकैती सॉल्व उसका सरगना प्रोफेसर गिरफ्तार होगा?
इसी पर आगे दृश्य हैं।
बेहतरीन और संतुलित बैक ग्राउंड संगीत, डकैतों के साथ का हिम्मत बढ़ाने वाला गीत "चाओ, चाओ, चाओ" ब्लॉक बस्टर हिट हुआ। इसे सुनकर हिम्मत बंधती है भले ही यह स्पेनिश भाषा और इंग्लिश सबटाइटल के साथ है।
निर्देशन, कथा, संवाद सब बेहतरीन हैं। कुछ कमियां हैं पर वह आगे दूर हो जाती हैं।
अब इस बेहद रोचक और लंबी वेब सीरीज का क्लाइमेक्स क्या होगा? क्या डकैत बच पाएंगे? वह कैसे निकलेंगे?
पुलिस, आर्मी कमांडो जो अंदर घुसने जा रहे हैं वह सबको मार देंगे? कर्नल तमायो, जो बेहद धूर्त और अवसरवादी है, अपनी नाक ऊंची रखने के लिए क्या करेगा?
इन सभी से ऊपर प्रोफेसर किस तरह अपनी टीम और हजार करोड़ यूरो के नोटो को कैसे बाहर निकालेगा?
बीच बीच में फ्लैशबैक से दिखाते हैं किस तरह महीनों की खोज के बाद प्रोफेसर और बर्लिन ने यह टीम चुनी। किस तरह सभी को गुप्त कैंप में रखकर महीनों बैंक ऑफ स्पेन के अंदर बाहर के वास्तविक मॉडल के साथ ट्रेनिंग दी गई।
और सभी के मन में यह भरोसा हुआ कि कोई भी मुश्किल आई प्रोफेसर हमें बचा लेगा। भले ही वह बैंक से बाहर से सब कुछ डील कर रहा है। और वास्तव में हर मुश्किल हालत में प्रोफेसर बचाता भी है। अंत बेहद दिलचस्प है जब बॉक्सेस में अरबों यूरो बाहर जाते हैं गुप्त रास्ते और तभी सायरन बजाती पुलिस को गाड़ियां उन्हें बाहर घेर लेती हैं। उन्हें कैद कर वैन में डालते हैं। सब मेहनत बेकार हो गई। सब पकड़ा गया, सब दुखी और निराश। हालांकि कुछ पात्र अंदर संघर्ष करते हुए मारे जाते हैं। तभी बंधा प्रोफेसर देखता है कोई आ नहीं रहा? वह सब बंधे हुए हैं। तब समझ आता है कोई बाहर से उनका प्लान जानता था वह उनकी डकैती सफल होने के बाद लूटकर ले गया है। यह असली पुलिस नहीं थी।
इसी रोमांच के साथ खोज शुरू होती है पर रातों रात सभी कुछ गायब होता है।
यह रोमांचक वेब सीरीज कई भावनात्मक दृश्यों और कड़े फैसलों वाले पात्रों के हाथों आगे बढ़ती है। लिस्बन की जगह आई दूसरी महिला इंचार्ज हो जो अपनी बुद्धिमानी और क्रूर तरीकों से प्रोफेसर के गुप्त अड्डे को खोज लेती है। वह प्रेगनेट है । कैद में ही प्रोफेसर उसकी डिलीवरी में मदद करता है पर वह ठीक होते ही फिर उन्हें कैद करके पुलिस को बुलाती है।
ऐसा दृश्य जहां दर्शक चाहने लगते हैं कि यह सामान्य से लुटेरे, प्रोफेसर बच जाएं और यह पुलिस अफसर उन्हें न पकड़वाए। स्पेन के कमांडो उनसे बहुत खतरनाक ढंग से लड़ रहे हैं और दर्शक दुआ कर रहे की कमांडो हारे।
यह कमाल की स्क्रिप्ट हर कलाकार के स्वाभाविक अभिनय से और ऊंचाइयों को प्राप्त होती है।
मानवीय गुणों, कमजोरियों और सहज बुद्धि से अति बुद्धिमान बनने की यात्रा है "मनी हाईस्ट "वेब सीरीज। अच्छी हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, इंग्लिश में डब यह सभी को पसंद आई है। कई कई बार इसके तीनो सीजन देखे जा रहे हैं। करोड़ों दर्शक इसके दीवाने क्यों हैं यह संवाद, थ्रिल और सबसे बढ़कर कॉमन मेन द्वारा सर्वशक्तिशाली सरकार, फौज के सामने टिके रहना और संघर्ष की जीत को बताती है।
इसे फाइव स्टार रेटिंग देता हूं मैं। आज ही देखें इसके जादू को ।
_______________
(डॉ.संदीप अवस्थी, आलोचक, फिल्म लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। आपको देश विदेश के अनेक पुरस्कार मिले हैं। जल्द ही फिल्म विधा पर आपकी पुस्तक आने वाली है। )