Manjile - Pathak aur Raahi - 1 in Hindi Love Stories by Muskurahat books and stories PDF | मंजिल - पथक और राही - 1

Featured Books
Categories
Share

मंजिल - पथक और राही - 1

कहानियां कुछ कह सी जाती है, जो दिल की बात है वो बयां सी कर जाति है ऐसे ही मेरी पहली कहानी की कोशिश का
पहला भाग.....
                                                          21st January 
 
Happy Birthday To You,
Happy Birthday To You,
Happy Birthday,Happy birthday, 
Happy birthday to you...

राही: " पथक जाग जाओ, आज तुम्हारा बर्थडे है, और आज के एक एक पल को में अपने तरीके से बिताना चाहती हूं,"
पथक जाग भी जाओ इतना भी क्या सोना???

पथक:" अरे हां हां राही जाग रहा हु, जाग रहा हु क्या जाग ही गया हूं, बस तुम्हारे आने का इंतजार कर रहा था, बस यही तो चाहिए था मुझे के तुम कब आओगी रूम में,"
   
राही ने पथक को बड़े प्यार से थोड़ी सी शरारत करते हुए अपने हाथो से केक का पीस उसके मुंह के पास ले जाके चहरे पर लगा दिया ...और फिर उसे गले लगाया...

राही: अच्छा ऐसा है क्या???

दोनो हस्ते है और पथक केक कटिंग करता है और पथक कहता है...

पथक : अच्छा शरारती, अब तो बड़ी बन जा।

राही: तुम्हारे सामने में कभी बड़ी नही बनूगी समझे तुम।
चलो अभी जल्दी से उठो और फ्रेश हो जाओ आज आपका दिन है, और आपके लिए सरप्राइज़ है, 

ऐसा कहके राही चलने लगती है तभी पथक

पथक: सरप्राइज़ क्या सरप्राइस है??? बता तो जंगली बिल्ली।
राही: बंदर, सरप्राइज़ भी कभी बताए जाते है? उठो और फ्रेश होके जल्दी से नीचे आओ...
राही नीचे चली जाती है और और पथक के लिए उसके पसंद के नाश्ते की तैयारी में लग जाती है...

पथक नहाने के लिए अपने कपबोर्ड को खोल ही रहा होता है के वहा डोर पर उसे एक नोट लिखी हुई मिलती है...

नोट 1:
जनाब आपके लिए शर्ट निकाल के रखी है,और ठंड है तो हुडी भी साथ में है और वही शर्ट और हड्डी आपको आज के दिन पहेननी है, और आपका वॉलेट, रुमाल और घड़ी ड्रॉर के राइट साइड पर है, कृपया ले लीजिएगा, 
Love from राही....

पथक ने राही के पसंद के कपड़े पहने और जैसे राही ने कहा था वैसे ही ड्रॉर के पास रखी हुई सारी चीजे उठा ली, और वहा एक और नोट के साथ एक गुलाब था...

नोट 2: 
जिंदगी की हर खुशी तुमसे जुड़ी है,
मेरी जिंदगी ही तुमसे जुड़ी है,
तुम क्या हो मेरे लिए, 
ये शायद तुम्हे ही पता नही,
मेरी खुशियों की वजह तुमसे जुड़ी है,
इसलिए तो,
ये राही तुम्हारे लिए ही राह ताके खड़ी है,
So Mr जल्दी से नीचे आ जाइए...
Waiting for you....
Love राही....

पथक नीचे की ओर जाने लगता है और जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतरता है, वहा बहुत सारे फुल उसके ऊपर छिड़काए जाते है.... और राही उसको बस देखते ही रहती है...
और पथक से कहती है....

राही: कितनी बार दिल लूटोगे पथक??? क्या हैंडसम लग रहे हो?

पथक: हां, पसंद जो तुम्हारी है?

और दोनो हसने लगते है....


हां सच भी था वाकेय पथक लग भी बहुत अच्छा था, व्हाइट हड्डी, ब्लू जींस, में वो कुछ खास ही लग रहा था...

पथक: राही तुम भी बहुत प्यारी लग रही हो... वैसे तो हमेशा से ही लगती हो लेकिन आज तुमने मेरी पसंदीदा रंग के कपड़े जो पहने है तो ज्यादा ही खूबसूरत लग रही हो..
And thank you so very much बहुत प्यारा surprise था, 

राही: thank you बच्चा...for compliment अभी तो शुरुआत है पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...😆

हां, बाकी सारी बाते चाहे एक दूसरे की मिले न मिले लेकिन रंग की पसंद दोनो की एक ही है...
दोनो को ही white रंग बहुत पसंद है...

राहीने पथक के लिए उसके पूरा डाइनिंग एरिया सजा के रखा था...
उसकी पसंद की सारी डिशिश बनाई हुई थी...
और हर डिश के साथ एक एक गिफ्ट भी था....

पथक: इतने सारे गिफ्ट्स?, सभी सालो के एक साथ ही दे दिए,
राही: हां, ये मौका ही मुझे इतने सालो बाद मिला है, में कोई मौका गवाना नही चाहती...

राही ने और आगे क्या ही सरप्राइस रखे है पथक के लिए 
पढ़िए अगले भाग में....
                                      To be continued.......