Pyaar Beshumar - 14 in Hindi Fiction Stories by Aarushi Thakur books and stories PDF | प्यार बेशुमार - भाग 14

Featured Books
Categories
Share

प्यार बेशुमार - भाग 14

अब आगे,

"अरे वोह जिसने ब्लैक कलर के कपड़े डाले है ",  उस लड़की ने सिड की तरफ देख कहा ।
"ओह... ", मुकुल ने मन मे कहा मुझे पता था ये सिड को ही देख रही है ।
वैसे एक बात कहु, "वो जो लड़का है ना.... ", उसे लड़कियो मे ना कोई इंट्रेस्ट नही है , " वो लड़की बड़े गौर के साथ सुनते हुए बोली , "हा.... तो किसमे 
है ? "
"आई मीन शी हेज गर्लफ्रेंड....., उसने ही मुझे भेजा है यहाँ, की तुमसे बात करू की तुम उसे मत घुरो ," मुकुल ने कहा ।
"ओह रियली.... पर रिहा को हार मानना आता नही  ", लड़की ने एक्ससिटेड हो के कहा ।
" हाँ... पर बताया ना उसकी जी एफ है  ,"  मुकुल ने फिर से कहा ।
लड़की ने टेबल पे रखे शॉट्स उठाये और पीते हुए बोली, "ओके.... तुम देखते रहना कैसे वो मेरे साथ आता है 
और अपनी जी एफ को भूल जाता है । मै अभी उससे बात कर के आती हू..."।
" हाँ हाँ जाओ जाओ और लगवाओ अपनी लंका , " मुकुल ने हस्ते हुए कहा ।
" चैलेंज.....,"  रिहा ने कहा । 
" चेलेंज वो तुम्हे भाव नही देगा, " मुकुल ने कहा ।
फिर अदाओ के साथ सिड और नितिन की और बढ़ गयी ।
"हैल्लो गाइस माय नाम, रिहा  क्या मै भी बैठ जाऊ ", उसने अपना हाथ सिड की और बढ़ा कर कहा ।
सिड ने उसे इग्नोर किया, रिहा को थोड़ा सा अजीब लगा  वहां मुकुल बैठे अपनी ड्रिंक ख़त्म कर सिड और नितिन की और बढ़ गया  ।
रिहा ने अपना हाथ पीछे किया और चेयर पर बैठते हुए बोली, " वैसे आप है बहुत हैंडसम । "
नितिन ये सब देख वाहा से उठते हुए बोला, "मै अभी आया ।" क्युकी उसे आकवर्ड लग रहा था ।   ऐसा नहीं  था ऐसी चीजे फेस ना की हो  बट फिलहाल अजीब फील हुआ । 
"तू कहा जा रहा है", मुकुल ने कहा ।
"अब हर जगह बता के जाना है क्या? वाशरूम जा रहा हू चलेगा, " नितिन ने कहा ।
"नहीं तू जा, मै तो चला डांस करने और इसे तो मिल गयी  " , ये कहते वह वहां से उठा और डांस फ्लोर पर चला गया ।

"चलो ना हम भी डांस करते है , " रिहा ने सिड के हाथ पर हाथ रखते हुए कहा ।
"एक्सक्यूज़ मी, देखिये मिस आई हैव गर्लफ्रेंड सो प्लीज दूर रहिये, " सिद्धार्थ ने रिहा के हाथ झटकते हुए कहा ।
"फिर क्या हुआ ? यहाँ तो नहीं है चलिए ना ... जस्ट फॉर फन ", फिर से उसके हाथ पर हाथ रखते हुए बोली ।
" यार बड़ी अजीब हो क्यों चेप हो रही हो  कहा ना नहीं जाना कही तुम्हारे साथ, " सिड ने उसे घूरते हुए कहा ।
" बट आई वांट यू एंड मुझे उस लड़के ने कहा की यू वांट मी  तो प्रॉब्लम क्या है , " रिहा ने सिद्धार्थ के फेस पर ऊँगली फिराते हुए कहा । 
" यू.... " सिड ने इस बार उसके थपड़ मार दिया और धका दे कर निचे गिरा दिया । सब लोगो का ध्यान उसकी और आगया वहां पर गार्ड्स आ गए जिसने सिड को पकड़ लिया और बाहर करने लगे । मुकुल और नितिन भी उस जगह आ गए ।
" व्हाट् हप्पेनेड, क्यों पकड़ा है इसे छोड़ो, "नितिन ने उन लोगो को घूरते हुए कहा ।
"सर इन्होने यहाँ आ कर सीन क्रिएट किया है फिर हम इन्हे यहाँ नहीं रहने दे सकते वी कॉल पुलिस ", वहा पर खड़े मैनेजर ने कहा ।
"प्लीज लीव हिम मै इसे यहाँ से ले जाता हू और जो मैटर होगा वो मुकुल हैंडल कर लेगा ।, नितिन ने उनसे सिड का हाथ छुड़ाते हुए कहा ।
"नहीं सर हमने पुलिस को बुला लिया है हम इन्हे ऐसे नहीं जाने दे सकते ,"  मैनेजर ने सिद्धार्थ की और इशारा करते हुए कहा ।
"लिसेन, मै कह रहा हू ना मुकुल हैंडल कर लेगा", नितिन ने लगभग मैनेजर का कॉलर को पकड़ते हुए बोला ।
"ये आप क्या कर रहे है, " मैनेजर ने अपना कॉलर को छुड़ाते हुए बोला । पर छुड़वा नहीं पा रहा था  तभी वहां पर पुलिस भी आ गयी । "यहाँ क्या हो रहा है किसने कॉल किया", इंस्पेक्टर ने कहा ।
"सर मैंने किया था ये लड़का इस लड़की के साथ बतमीजी कर रहा था और तो और इसका ये दोस्त",  नितिन की और देख कर कहा "ये इसे यहाँ से ले जाना चाहता था ।"
इंस्पेक्टर ने उनकी और देखा और फिर एक नजर रिहा की और देखा  फिर लड़की से कहा, "देखिये आप हमें बताइये क्या हुआ? क्या इन लोगो ने आपके साथ बतमीजी की है आपको डरने की जरूरत नहीं है ।"
रहा ने कहा, " जी सर ये लोग मुझे तंग कर रहे थे । जब मैंने मना किया तो मुझे थपड़ मारा । " उसने अपना गाल दिखाते हुए कहा जहा पर सिड के हाथो का निशान साफ विजिबल था ।
इंस्पेक्टर ने हवलदार से कहा, " इनको अरेस्ट करो । "
"सर आपको नहीं लगता आप गलत कर रहे हो । आपने एक तरफ कक बात सुनी आपको हमारी बात भी सुननी चाहिए ", नितिन ने घूरते हुए कहा  ।
"ओह्ह्ह... अब तू बातयेगा मुझे क्या करना है और क्या नहीं...",  इंस्पेक्टर ने रोब झारते हुए कहा ।
मुकुल ने आगे आकर कहा, " वैसे अब हम नहीं कोई और बताएगा की सही क्या है और गलत क्या ? "
"क्या रे बड़ी चर्बी है तुम तीनो मे तब से कुछ ना कुछ कह रहे हो" , इंस्पेक्टर ने कहा ।
तभी इंस्पेक्टर का फ़ोन बजा, उसने कॉल रिसीव किया और कहा, "जी सर, जी... जी सर... ठीक है ... जी सर . "
फिर फ़ोन को रखते हुए कहा, " छोड़ दो इनको । "
रिहा ने कहा, " पर सर इन लोगो ने मेरे साथ बतमीजी की है ।"
"देखिये मैडम हमें ऊपर से आर्डर आये है हम कुछ नहीं कर सकते है ," इंस्पेक्टर ने कहा  ।
"क्या आप लोग ऐसे कैसे इन लोगो को जाने दे सकते हो ऐसे तो क्रिमनल्स को बढ़ावा मिलेगा", रिहा ने कहा ।
नितिन ने उसकी बात सुन गुस्से मे कहा, "आप जा कर फूटेज देखे और अगर ये लड़की गलत निकली तो, " फिर रिहा को देखते हुए बोला, " तो तुम्हे कभी बाहर नहीं आने दूंगा । "
मुकुल तो मन ही मन खुद को कोस रहा था की क्यों ही गया था । इस लड़की के पास पर उसने तो मना ही किया था की मत जाओ   । फिर भी खुद को ना जाने अभी तक कितनी ही गालिया दे चूका था वो । " यार क्यों ही गया इस लड़की के पास और क्या जरूरत थी चेलेंज करने की । सिड को भी अपने हाथ पे कण्ट्रोल नहीं था क्या  कितनी जोर से मार दोय बिचारि को । "
रिहा ने मुकुल की तरफ पॉइंट करते हुए कहा , "  सर ये लड़का ये आया था इसने कहा की वो मुझे बुला रहे है  और  तभी मै आयी थी । पूछिए इससे । "
नितिन ने घूर कर मुकुल को देखा और कहा, " वैसे सब इसी की वजह से तो हुआ है । क्या जरूरत थी प्रूफ करने की  पागल इंसान । "
नितिन ने देखते हुए कहा, " ठीक वो आया था तुम्हारे पास और तुमने तो ये कहा  की हम तंग कर रहे थे  एंड बतमीजी भी की । "
" ये इनोसेंट बनने का नाटक कही और करना और सर एक बार आप फूटेज देखिये कही से भी लग रहा हो की हमने इसके साथ बतमीजी की हो  तो आप शौक से अरेस्ट कर लेना , "  नितिन ने इंस्पेक्टर को देख कर पुरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा ।
" बट सर अब इसकी क्या जरूरत हमने बात कर ली है ना,, " इंस्पेक्टर ने नर्म पड़ते हुये कहा ।
" लेकिन ये तो अभी भी हमपे ब्लेम लगा रही है ना...  ऐसे मे मेरे और मेरे फ्रेंड्स के रेपुटेशन का क्या ?, ज़ब आकर आपने धमकी दी  क्या सिर्फ लड़की की इज्जत पे बात अति है हम पर नहीं ?, " मुकुल ने इस बार आ गे आकर कहा ।


आगे जानने के लिए इंतजार कीजिये... प्यार बेशुमार 
आज के लिए अलविदा  🙏
मिलते अगले भाग मे ।
~आरुषि ठाकुर ✍️