Roohaniyat Chapter -14 in Hindi Love Stories by Shweta pandey books and stories PDF | रूहानियत - भाग 14

Featured Books
Categories
Share

रूहानियत - भाग 14

Chapter - 14

अब तक

कार्तिक उसके बाल खराब करते हुए,"वाह मेरी झासी की रानी....,मुजे नहीं पता था तू मेरे लिए इतनी violent हो जाएगी...."(और हंसने लगता है....) "क्या सुनाई है तू उसे🤣..."

चाहत कार्तिक से,"हां तो आपकी गलती नहीं थी फिर भी सुना रही थी आपको...(फिर अचानक हँसते हुए)"वैसे हमें तो उसपर तरस आ रहा है अब 😝...बेचारी ,आपने ब्रश भी नहीं किया था🤣......"

और दोनो हँसने लगते है जोर जोर से....., दोनो घर जाते है और सेलिब्रेट करते है चाहत की जीत को....,और दोनो इतने खुश होकर सब बातें अपनी मॉम से शेयर करते है ....,

अब आगे....

चाहत की मॉम ,"कार्तिक....अगर उसने शिकायत की तो....,आजकल कोई भरोसा नहीं, गलत समझ कर....(आगे कुछ कहते बीच में ही)

चाहत अपनी मॉम से,"मम्मा....चिंता मत करो, मैं थी ना वहाँ , मैं सब शॉर्ट करदुंगी...."।

"क्या बात हो रही है?...." किसी की भारी भरकम आवाज़ तीनों के कानों पर पड़ती है सब तरह करते है ।

कार्तिक सामने उस शख्स को देखकर,"डैड....nothing....आइए...."।

चाहत की मॉम ,"आप आज इतनी जल्दी आ गए कोई बात है?...."

चाहत के डैड," हम्म....(बैठते हुए) वो कल घर पर मेहमान आ रहे हैं....तो बस उसी की तैयारी के लिए...."।

चाहत की मॉम ,"मेहमान कौन?..."

चाहत के डैड,"कार्तिक से मिलने आ रहे है ..,शादी के लिए...."

कार्तिक ये सुनकर चौकता हैं और अपने डैड की तरफ देखता है ,"डैड....मुझे....मुझे अभी शादी नहीं करनी..."।

चाहत के डैड ,"तो मैं कब बोल रहा हूं की अभी ही करनी है...,बस देखने आ रहे हैं...,और अगर बात बन गई तो सगाई कर देंगे...,फिर तुम वापस चले जाओगे पता है हमें.....,और तुम्हारे साथ चाहत की भी सगाई...."।

कार्तिक चाहत की सगाई वाले बात पर चौकते हुए," चाहत की?...."

चाहत की मॉम और चाहत भी हैरान हो जाते है....,

कार्तिक अपने डैड से,"डैड अभी चाहत छोटी है....,अभी बस उसने 12th पास की है....(आजतक चाहत के डैड से किसी ने भी जवाब सवाल नही किये थे उनके बात पत्थर की लकीर की तरह सबने माने थे लेकिन कार्तिक आज चुप नही रहना चाहता था क्योंकि बात उसकी बहन की थी ) "नो डैड this is wrong....,मैं चाहता हूं मेरी बहन डॉक्टर बने अपने पैर पर खड़े हो .....और फिर वो इतनी टैलेंटेड है आज ही उसने....(कार्तिक आगे बोलता चाहत की मॉम उसे रोक देती लेकिन कार्तिक आज नही रुकना चाहता था) "नो मॉम...."(जाता है और चाहत के रूम से ट्रॉफी लेकर आता हैं) "ये देखिये डैड ....,आज चाहत को सिंगिंग कॉम्पिटिशन में 1st प्राइज मिला है....,आप हमेंशा उसे ये बोल कर चुप करा देते हैं कि हमारे घर नचना गाना ये सब अच्छा नहीं माना जाता..."(चाहत और उसकी माँ बहुत डर रहे थे कार्तिक के ऐसे उसके पापा से बात करते हुए...कार्तिक बहोत प्यार से) "डैड आप उसका गाना सुन कर तो देखिये...आपको सुकून मिलेगा....चाहत बहोत अच्छा गाती(कार्तिक आगे कुछ कहता)

चाहत के डैड गुस्से में हैंड ऊपर करके," कार्तिक...(कार्तिक चुप हो जाता है सब डर जाते है उन्हें देखकर )" तुम जानते हो मैं तुम्हें कुछ बोल नही सकता.....,(चाहत की तरफ देखकर) " और चाहत मैंने तुम्हें मना किया उसके बावजूद तुमने पार्टिसिपेट किया...."

चाहत नीचे फेस करके," सॉ...सॉरी पापा...."।

चाहत के डैड कार्तिक से,"ठीक है तुम चाहते हो....चाहत की शादी अभी ना हो, तो नहीं होगा....(तीनों पहले उनकी तरफ फिर एक दूसरे की तरफ देखते है ) लेकिन तुम इस रिश्ते के लिए राजी होते हो तो...."।

कार्तिक ,"लेकिन डैड...."।

चाहत के डैड अंदर चले जाते हैं.......,कार्तिक भी गुस्से में अपने रूम में चले जाता हैं...चाहत कार्तिक के पास जाती हैं....,

चाहत कार्तिक के पास जाकर रोनी सी शक्ल बनाकर," सॉरी भैया....हमारी वजह से...."

कार्तिक चाहत को देखकर," इधर आ...,( चाहत कार्तिक के पास जाती है और कार्तिक को गले लगा लेती है, कार्तिक उसके हेयर सहलाते हुए) "तेरी वजह से कुछ नहीं हुआ...(हग ब्रेक करके चाहत के आँसू पोछता है और मस्ती में)" और कोई नहीं आने दे मैं भी देखता हूं ये रिश्ता कैसा होता है 😝..."

चाहत और कार्तिक हँसने लगते है ,"हेहेहे😂....(और दोनो हाईफाई देते है एक दूसरे को )

To be continued.....

आखिर क्या था उस न्यूज़ पेपर में ? चाहत के डैड कार्तिक को आवाज़ क्यों लगा रहे है ? क्या करेंगे चाहत और कार्तिक शादी तोड़ने के लिए ?

जानने के लिए बने रहे हमारे साथ , और अपने समीक्षा द्वारा जरूर बताएं पार्ट कैसा लगा ?

~Shweta Pandey