Momal :Diary ki gahrai - 49 - Last Part in Hindi Horror Stories by Aisha Diwan books and stories PDF | मोमल : डायरी की गहराई - 49 (अंतिम भाग)

Featured Books
  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

Categories
Share

मोमल : डायरी की गहराई - 49 (अंतिम भाग)

पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना और फेलिसिया कतल होने की वजह से बहुत डरी हुई थी इस लिए फीलिक्स उनके कमरे में उनके साथ था। उन्हे जब नींद नही आई तो तीनों भाई बहन ने एक फिल्म भी देखी और देखते हुए दोनों बहने सो गईं तभी फीलिक्स को वोही औरत दिखती है जिसके एलिस की आत्मा होने का शक है। वो उसका पिछा करने लगा लेकिन बड़ी समझदारी से आत्मा  फीलिक्स को घर के बाहर ले गई और तालाब में गिरा दिया। उसे बेहद गुस्सा तो आया लेकिन फिर खुद को काबू कर के घर की ओर भागा जहां उसे शक था के वो आत्मा घर के अंदर चली गई होगी।

अब आगे :__
रात के एक बज गए थे। अब तो हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा था बस पास वाले जंगल से कीड़े मकोड़ों और छोटे मोटे जानवरों की आवाज़ें आ रही थी। कभी कभी सियारों के झुंड हुआं हुआं कर उठते। 

अब्राहम तो दिन भर की थकान और परेशानी में थका हुआ सो गया था लेकिन मोमल के आंखों से नींद रुखसत हो गई थी। उसकी आंखें अब भी खुली हुई थी और किसी एक तरफ नज़र टिकाए अपने बच्चों की चिंता कर रही थी। शक करने के लिए किसी इंसान को मन ही मन तलाश कर रही थी के कम से कम कोई ऐसा तो हो जिस पर शक किया जाए लेकिन उसकी नज़र में कोई ऐसा इंसान ही नहीं था जो इस कतल को अंजाम दे सके। एक हाथ अब्राहम के छाती में रख कर और एक हाथ अपने गाल के नीचे दबाए हुए लेटी हुई थी। कमरे में बनी सन्नाटे में उसे एक धीमी और साफ सुथरी मीठी सी आवाज़ आई जो उसका नाम ले रही थी " मोमल"
जब पहली बार मोमल ने ये आवाज़ सुनी तो उसके रोंगटे खड़े हो गए और लेटे लेटे ही बड़ी बड़ी आंखों से नज़रे घुमा कर इधर उधर देखने लगी। उसने तीन बार मोमल का नाम पुकारा इतने में फीलिक्स दरवाज़ा खटखटाने लगा।  अब्राहम और मोमल दोनों उठ कर बैठ गए और अपने सामने हताश हो कर देखने लगे। सामने वोही औरत खड़ी थी। नाईट बल्ब की फीकी सी रौशनी में धुंधली सी दिखाई दे रही थी। दरवाज़ा खुला ही था। दस्तक दे कर फीलिक्स अंदर आ गया। उस औरत को उनके बिस्तर के सामने खड़े देख कर वो शिकारी की तरह आगे बढ़ा और उस औरत का गला दबोच लिया। गुस्से में गरज कर बोला :" मेरे मॉम डैड से दूर रहो वरना मैं तुम्हें आग में झोंक दूंगा! आखिर तुम चाहती क्या हो?"
फीलिक्स उस पर चीख पड़ा।

इतने में अब्राहम और मोमल बिस्तर से हड़बड़ा कर उठ खड़े हुए और फिर अब्राहम ने हैरत से औरत को देखते हुए कहा :" फीलिक्स!... छोड़ दो उसे ये बुरी आत्मा नही है। ये एलिस है।"

फीलिक्स ने अपने आप को रोक लिया और उसका गला छोड़ कर वोही उस पर चौकन्ना नज़र गड़ाए पास खड़ा हो गया। एलिस के चहरे पर इस समय हल्की सी मुस्कान थी। वो मोमल और अब्राहम को सुकून और जज़्बातों से लिपटी हुई नज़रों से देख रही थी। मोमल लाइट जलाने के इरादे से लेबल लैंप की ओर बढ़ी ही थी के एलिस ने कहा :" रुक जाओ मोमल! लाइट कुछ देर के लिए ऑन मत करो! मैं ठीक से बात नहीं कर पाऊंगी।"

मोमल रुक गई और अब्राहम के बराबर खड़ी हो गई। उसका बदन रह रह कर सिहर उठता और ठंड सी मेहसूस होती ये सोच कर की सामने खड़ी औरत लूना की मां है और लगभग चौदह साल पहले मर चुकी है। एलिस की बात सुनने के लिए उसकी ओर सहमी नज़रों से देखने लगी।
एलिस ने एक दफा बगल में खड़े बड़ी बड़ी सांसे लेते हुए फीलिक्स को देखा फिर मोमल और अब्राहम को मुस्कुराहट और आंसू के मिले जुले भाव से देखते हुए बोली :" मैं बस तुम दोनों से एक बार मिल कर शुक्रिया अदा करना चाहती थी। वैसे अगर मैं लाखों बार शुक्रिया कहूं फिर भी कम पड़ेगा!.... अब्राहम भाई और मोमल तुम ने दोनों कुंवारे हो कर भी मेरी बेटी को अपनाया और कभी उसे किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी!... उसे इतना प्यार दिया के उसने मुझे कभी याद नही किया ना मेरी कमी मेहसूस की!...वो अब तुम्हारी बेटी है! मैं गॉड से इजाज़त लेकर आई थी ताकी मैं आखरी बार मां होने का फ़र्ज़ निभा पाऊं और उस कातिल के साए से लूना को बचा सकूं!.... अब मुझे बहुत सुकून है। अब मैं खुशी खुशी जा सकती हूं।"
एलिस ने फीलिक्स की ओर देखते हुए कहा :" तुम ने भी अपने बड़े भाई होने का बहुत अच्छी तरह फ़र्ज़ निभाया!.... तुम्हारा भी शुक्रिया बेटा!..... मोमल तुम्हारी शिक्षा बच्चो के लिए अनमोल है। तुम ने बच्चों को बहुत अच्छे से बड़ा किया! ये परिवार बहुत खूबसूरत है। इसे कभी बुरी नज़र ना लगे।"

ये सब कह कर वो छोटे छोटे चमकते और टिमटिमाते कणों में बदलने लगी। अब्राहम ने जल्दी में कहा :" हमेशा खुश रहो एलिस! Rest in peace sister"

मोमल ने भी हाथ जोड़ कर उसे विदाई दी। कुछ ही देर में वो हवा में बिखर गई। उनके बीच कुछ पल के लिए एक सन्नाटा छाया रहा। मोमल ने एक ठंडी आह भरते हुए कहा :" तो एलिस ने ही उस कमीने को मारा था!....जैसे को तैसा!"

फीलिक्स ने नज़रे झुका कर कहा :" मॉम डैड !.... I'm sorry मैं ने उनको बहुत गलत समझा और गुस्सा किया!"

उसे पूरी तरह भीगा हुआ देख कर अब्राहम ने हैरत से कहा :" कोई बात नहीं लेकिन ये तुम्हे पसीने आ रहे हैं या तुम कहीं से भीग कर आ रहे हो?

फीलिक्स ने झट से कहा :" ओह वो भूत आंटी ने... मेरा मतलब है एलिस आंटी ने मुझे तालाब में गिरा दिया था!... मैं उनका पिछा कर रहा था इस लिए!... मुझे लगा वो किसी को चोट पहुंचाएगी। वो पहले हमारे कमरे में ही आई थी और लूना को देख रही थी।"

मोमल और अब्राहम के चहरे पर थोड़ी सी हंसी की फुलझड़िया बिखर गई। अब्राहम ने कहा :" जाओ जा कर कपड़े चेंज कर लो! तुम्हारे बदन से भांप निकल रहा है कहीं बीमार न हो जाओ।"

मोमल ने जाते हुए फीलिक्स को रोक कर कहा :" बेटा क्या वो दोनों ठीक से सो गईं थीं?

फीलिक्स ने बताया के मुश्किल से सोई लेकिन अब गहरी नींद में सो गईं है। अब आप लोग भी सो जाइए!"

मोमल ने एक गहरी सांस ली और थकी हुई बिस्तर पर बैठ गई। अब्राहम उसके पास बैठा और उसके सर को अपने कंधे पर टिकाते हुए बोला :" सब ठीक है! अब तुम आराम से सो सकती हो। हमारे बच्चे सेफ हैं!.... फीलिक्स को पढ़ाने के साथ साथ उसे ज़िंदगी की सिख भी देनी होगी बस इसके बारे में सोचो। वो कभी किसी के लिए खतरा न बनें हमे उसे बस यही सिखाना होगा।"

मोमल ने उसके बाज़ू को पकड़ कर कहा :" हम्म!...मैं ने उसे पढ़ाना शुरू कर दिया है। जब आप अच्छी तरह ठीक हो जाएंगे तब हम एक वेकेशन पर जायेंगे!.... फीलिक्स को अच्छा लगेगा और लूना फेलिसिया के मन में जो डर बैठ गया है वो भी कम हो जाएगा। घूमना फिरना एक नेचुरल थैरेपी है।"

अब्राहम मुस्कुरा कर :" तो ठीक है एक फैमिली ट्रिप पर जाने के लिए तैयारी शुरू कर दो! मैं तो ठीक ही हूं दो दिन बाद ही चलते हैं जहां हमारे बच्चे जाना चाहें!.... तुम ठीक तो हो ना?

मोमल :" हम्मम मैं ठीक हूं मुझे कुछ नहीं हुआ है! हम ने ज़िंदगी में कितना कुछ देख लिया अब कोई बात गहरा छाप छोड़ कर नहीं जाती लेकिन एलिस के लिए बुरा महसूस हो रहा है! उसे ज़िंदगी में कुछ नहीं मिला! जिस से प्यार करती थी उसके हाथों मरी इस से बड़ी दुख की बात और क्या हो सकती है।"

अब्राहम ने भी अफसोस जाता कर कहा :" हां लेकिन अब वो सुकून से हेवेन में है। एक बहुत अच्छी जगह, दुनियां से लाखों गुना बेहतर, इस बात को भी सोचो।"

दोनों बातें करते हुए सुबह के समय हो गए। देर देर से सोने की वजह से आज कोई स्कूल नहीं जा पाया। जब तक उठी तब तक स्कूल की बस जा चुकी थी। शायद समय पर लूना उठ भी जाती लेकिन असल में जाने का मन दोनो को नहीं था इस लिए न खुद उठी न मोमल को जगाई और आराम से सोती रही। 

घर में फैमिली ट्रिप की बात हो रही थी। वेकेशन में जाने के खुशी में ही लूना और फेलिसिया उस भयानक कतल को भूल गई थी और वेकेशन पर जा कर वे क्या क्या करेंगे इस बारे में तीनों भाई बहन मिल कर कई सारे योजनाएं बनाने लगे थे। 

"आज हम सब घूमने जा रहे हैं लेकिन हम जहां जा रहे हैं वहां मैं यह डायरी लेकर नहीं जाऊंगी और ना ही वहां के बारे में कुछ भी लिखूंगी मैं बस अपने बच्चों के साथ इस दुनिया को अपनी आंखों में कैद करके अपने यादों में ही महफूज रखूंगी! हर बात डायरी में लिखना अब जरूरी नहीं लगता! मैं मेरे हस्बैंड और मेरे तीन प्यारे प्यारे बच्चे यही मेरी दुनिया है और इनसे जुड़ी हर बात मेरे लिए मेरी ज़िंदगी की कमाई है। यह बात सच है की अगर ईश्वर आप से कुछ छीन लेता है तो वो आपको ऐसा कुछ देता है जिसकी आप ने कभी कल्पना न की होगी। एक समय ऐसा भी हुआ था के मुझे लगा था अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं अब सब कुछ खत्म हो गया है। मैं ज़िंदा नही रह सकती लेकिन आज मैं मिस्टर वाइल्ड के साथ एक खुशहाल जिंदगी गुज़ार रही हूं जिसकी मैं ने कभी कल्पना नही की थी। हां हमारा परिवार थोड़ा इंट्रेस्टिंग है लोग देखते हैं तो उन्हें लगता है हम ने जल्दी शादी कर ली और जल्दी बच्चे पैदा कर लिए, ये सुन कर मुझे बहुत हंसी आती है और अच्छा भी लगता है की मेरे बच्चे जल्दी बड़े हो गए हैं। मैं अपने सास ससुर के साथ नही रह पाई क्यों के वे लोग मेरे आने से पहले ही दुनिया से चल बसे थे। लेकिन मैं हमेशा उन्हे दिल से याद करती हूं और अपने इतने अच्छे बेटे को मेरे लिए छोड़ जाने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। मेरी ज़िंदगी में आने वाले हर अच्छे बुरे इंसान को मैं ने जितना जाना उन में से सब से अच्छे मेरे पति लगे ! मिस्टर वाइल्ड".... और वो हैं ही सब से अच्छे, हम ने साथ में कई मुसीबतों का सामना किया लेकिन एक दूसरे का मजबूती से हाथ थाम कर किया! मेरा बेटा फीलिक्स! उसने आते ही हमारे टूटते परिवार को बचा लिया अगर वो सही समय पर नहीं आता तो मेरे मिस्टर वाइल्ड की जान खतरे में पड़ जाती! हमारा बेटा हम से इतना प्यार करता है जितना हम खुद से नहीं करते। हां वो आम बच्चों से थोड़ा सा अलग है लेकिन हमारे दिल का टुकड़ा है। मेरी आखरी सांस तक मैं अपने बच्चों के लिए जिऊंगी और उन्हें बेहतर से बेहतरीन इंसान बनाऊंगी। उन्हे ज़िंदगी में तकलीफें हों लेकिन वो किसी के तकलीफ की वजह ना बनें! एक मां की यही दुआ रहेगी!.... आखिर में मैं एलिस और फीलिक्स की जन्म देने वाली मां को दिल से शुक्रिया कह रही हूं के उन्होंने मुझे इतने प्यारे बच्चे दिए जिस वजह से आज हमारा इतना खूबसूरत परिवार है। मैं तुम दोनों को ठीक से जानती तो नहीं लेकिन तुम दोनों से वादा करती हूं तुम्हारी रूहें अपने बच्चों के लिए कभी परेशान नहीं होंगी और तुम गॉड के दुनिया में बहुत खुश रहोगी! मैं उन हर इंसान को दिल से शुक्रिया कह रही हूं जिनकी वजह से मेरा परिवार आज फूला फला है।..... मैं हमेशा ये चाहूंगी के मेरे बाद अगर मेरी ये डायरी कोई पढ़े तो वो मेरे पति अब्राहम हो या मेरा बेटा फीलिक्स हो। मेरी दोनों बेटियां बहुत मासूम है उन्हे इस डायरी के कड़वे और तीखे पन्नों का सामना न हो मेरी यही कामना है। __मोमल अब्राहम वील्डर"

The end 🔚