A new perspective in Hindi Adventure Stories by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | नया नज़रिया

Featured Books
  • ભાગવત રહસ્ય - 247

    ભાગવત રહસ્ય -૨૪૭   નંદ મહોત્સવ રોજ કરવો જોઈએ.મનથી ભાવના કરવા...

  • काली किताब - 7

    वरुण के हाथ काँप रहे थे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह धीर...

  • શ્યામ રંગ...લગ્ન ભંગ....21

    ઢળતી સાંજમાં યાદોના ફૂલોથી એક સુંદર ગુલદસ્તાને બન્ને મિત્રો...

  • અભિષેક - ભાગ 9

    અભિષેક પ્રકરણ 9અભિષેક કારતક સુદ એકાદશીના દિવસે ઋષિકેશ અંકલ સ...

  • લવ યુ યાર - ભાગ 82

    લવ યુ યાર પ્રકરણ-82લવ પોતાની બેગ લઈને ઉપર પોતાના બેડરૂમમાં ગ...

Categories
Share

नया नज़रिया

बाल कहानी - नया नज़रिया

झारखंड के एक छोटे से कस्बे में एक बालक के मन में नई - नई बातों को जानने की जिज्ञासा थी । उस बालक के मोहल्ले में एक गुरुजी रहते थे । एक दिन बालक उनके पास गया और बोला, 'मैं कामयाब बनना चाहता हूं, कृपया बताएं कि कामयाबी का रास्ता क्या है ?'

हंसते हुए गुरुजी बोले, 'बेटा, मैं तुम्हें कामयाबी का रास्ता बताऊंगा, पहले तुम मेरी गाय को सामने वाले खूंटे से बांध दो, कह कर उन्होंने गाय की रस्सी बालक को दे दी । वह गाय किसी के काबू में नहीं आती थी ।अतः जैसे ही बालक ने रस्सी थामी कि वह छलांग लगा, हाथ से छूट गई । फिर काफी मशक्कत के बाद बालक ने चतुराई से काम लेते हुए तेजी से भाग कर गाय को पैरों से पकड़ लिया । पैर पकड़े जाने पर गाय एक कदम भी नहीं भाग पाई और बालक उसे खूंटे से बांधने में कामयाब हुआ ।

यह देख गुरुजी बोले, 'शाबाश, बेटे यही है कामयाबी का रास्ता । जड़ पकड़ने से पूरा पेड़ काबू में आ जाता है । अगर हम किसी समस्या की जड़ पकड़ लें, तो उसका हल आसानी से निकाल सकते हैं ।

बालक ने इसी सूत्र को आत्मसात कर लिया और जीवन में आगे बढ़ता गया ।


कहानी से शिक्षा मिलती है कि :-

हमें किसी भी समस्या का हल तब तक नहीं मिलता जब तक हम उसकी जड़ को नहीं पकड़ लेते । अत: हर समस्या का समाधान उसकी जड़ काबू में आने पर ही होता है ।


बाल कहानी - नया नज़रिया

झारखंड के एक छोटे से कस्बे में एक बालक के मन में नई - नई बातों को जानने की जिज्ञासा थी । उस बालक के मोहल्ले में एक गुरुजी रहते थे । एक दिन बालक उनके पास गया और बोला, 'मैं कामयाब बनना चाहता हूं, कृपया बताएं कि कामयाबी का रास्ता क्या है ?'

हंसते हुए गुरुजी बोले, 'बेटा, मैं तुम्हें कामयाबी का रास्ता बताऊंगा, पहले तुम मेरी गाय को सामने वाले खूंटे से बांध दो, कह कर उन्होंने गाय की रस्सी बालक को दे दी । वह गाय किसी के काबू में नहीं आती थी ।अतः जैसे ही बालक ने रस्सी थामी कि वह छलांग लगा, हाथ से छूट गई । फिर काफी मशक्कत के बाद बालक ने चतुराई से काम लेते हुए तेजी से भाग कर गाय को पैरों से पकड़ लिया । पैर पकड़े जाने पर गाय एक कदम भी नहीं भाग पाई और बालक उसे खूंटे से बांधने में कामयाब हुआ ।

यह देख गुरुजी बोले, 'शाबाश, बेटे यही है कामयाबी का रास्ता । जड़ पकड़ने से पूरा पेड़ काबू में आ जाता है । अगर हम किसी समस्या की जड़ पकड़ लें, तो उसका हल आसानी से निकाल सकते हैं ।

बालक ने इसी सूत्र को आत्मसात कर लिया और जीवन में आगे बढ़ता गया ।

कहानी से शिक्षा मिलती है कि :- हमें किसी भी समस्या का हल तब तक नहीं मिलता जब तक हम उसकी जड़ को नहीं पकड़ लेते । अत: हर समस्या का समाधान उसकी जड़ काबू में आने पर ही होता है ।