Roohaniyat - 5 in Hindi Love Stories by Shweta pandey books and stories PDF | रूहानियत - भाग 5

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

रूहानियत - भाग 5

chapter -5

दिल की बैचैनी

#Scene_1

नील घर पर वर्क आउट कर रहा था और उसके mind और दिल में सिर्फ और सिर्फ चाहत ही घूम रही थी हर जगह हर वक्त....,

अचानक से उसे कुछ याद आता है....

"मैं भी चाहत भारद्वाज हूं और चाहत किसी से नहीं डरती..."

नील अचानक रुककर,"चाहत ❤️...."

(तभी उसके पास एक शख्स आता है और नील के सामने एक फ़ाइल रखता है,"नील इसे कैसे भी करके उस प्रोजेक्ट से हटाओ बहोत प्रॉब्लम हो रही है इसकी वजह से, कुछ इन्फॉर्मेशन है उससे रिलेटेड देख लो"।

नील उस शख्स की तरफ देखता भी नही और workout ही कर रहा था, और ये देख वो शख्स चुप चाप वहाँ से निकल जाता है मुँह टेढ़ा करते हुए,

आफ्टर workout नील उठकर वाशरूम जाता है और फिर बाहर आकर अपने हेयर स्पंज करते हुए उसका ध्यान फ़ाइल की तरफ जाता है और वो डेस्क से वो फ़ाइल उठाकर उसे ओपन करके देखता है,

#Other side....

चाहत बहोत गुस्से में,"नही मम्मा वो ऐसे कैसे उस प्लाट को खाली करा सकते है आपको पता है ना वो हमारे लिए कितना इम्पॉर्टेंड है "।

चाहत की मॉम,"बट बेटा मैने सुना वहाँ के लोगों से, वो लोग बहोत बड़े लोग है और बहोत खतरनाक भी, प्लीज छोड़ो ना उस जमीन को,मुझे बस तुम चाहिए"।

चाहत अपनी मॉम की तरफ देखकर और थोड़ा इमोशनल भी हो गयी थी,"मम्मा आप ऐसा कैसे बोल सकते है?,मैं ना उस जमीन को छोड़ सकती हूँ ना ही अपनी कोचिंग क्लास को,और मैं उन्हें तोड़ने नही दूँगी चाहे जो भी हो जाये"।

और इतना कह चाहत वहा से अपना बैग उठाकर निकल जाती है,

#Scene_Changed....

नील बहोत गुस्से में फ़ोन फ्लोर पर हिट कर देता हैं, और उठकर बाहर चले जाता है with ब्लैक टी-शर्ट full स्लीव्स ब्लैक जींस के साथ...,और टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन जैकेट with attached टोपी, विथ गॉगल्स)

नील बाहर जाता हैं और कुछ लड़के एक जीप में बैठकर उसका वेट कर रहे होते हैं...,वो जाकर जीप में बैठ जाता..."।

समीर नील का गुस्से में फेस देखकर," क्या हुआ तुम्हें?"

नील समीर की तरफ देखता है फिर बाहर देखने लगता है ......, अचानक नील का ध्यान कहीं जाता है मन मे, सामने देखते हुए," चाहत" और जल्दी से ,"स्टॉप...."।

all boys,"hey but why?"

नील गुस्से से," स्टॉप राइट नाउ..."

जीप रोक देते ....,नील उठता है जम्प करके बाहर निकल जाता है ....,और उन लोगो को इशारे में जाने को बोलकर, फोरन कही चला जाता है....,

जीप में उन लड़कों के बीच मे से एक लड़का नील को देखकर," यार ये लड़का कभी समझ नहीं आता....,है क्या ये? कभी एकदम से गायब हो जाता है....,कभी अचानक से आ जाता है...,अंधेरा पसन्द है...,लड़कियों से दूर..., ना इसे कभी कोई आते देखता है ना जाते....,पूरा मैस्टिरियस है..."।

लड़का2 उसकी हाँ में हाँ मिलाते हुए,"yeah....Like mysterious man"....

सैमी उनकी बाते सुन भौहे सिकोड़कर,"Stop it यार....,किसी के बारे में अगर कुछ ना पता हो तो नहीं बोलना चाहिए...."।

लड़का1 मुँह टेड़ा करते हुए,"तुम तो ऐसे बोल रहे हो जैसे तुम्हें बहुत पता है...."।

लड़का2 बाकी से,"leave it ना...,चलो हम चलते हैं...."।

तो सब चले जाते है...,

वही दूसरी तरफ नील ने मार्केट में चाहत को देखा था और नील चाहत के पीछे जाता है ......,वो जगह बिल्कुल भीड़ भाड़ वाली थी ......,

चाहत एक हॉस्पिटल में एंटर करती है...,जी चाहत उसी हॉस्पिटल में काम करती थी....,

नील अब भी चाहत के पीछे था....,उसने अपनी कैप पहन ली थी और गॉगल तो लगाइ हुई ही थी और फेस हल्का नीचे करके चल रहा था ताकि उसे कोई पहचाने ना....,

नील पूरे दिन चाहत को ऑब्सर्व कर रहा था...,उसे वर्क करते हुए, यहां से वहाँ भागते हुए देख रहा था...,लगभग 3 घंटे हो गए थे ..,चाहत ठीक से बैठकर पानी भी नहीं पी थी ..,फिर चाहत अपना बैग लेती हैं और जल्दी से वहाँ से निकलकर जाने लगती है, नील चाहत के पीछे जाता ..... ,

चाहत रास्ते में ऑटो रोक रही थी लेकिन उसे नहीं मिलती ....,तो वो पैदल ही जाती है ....,फिर वो अपनी कोचिंग क्लास के पास आकर रुकती है ....,फिर लगातार 3 घंटे की क्लास लेती है ......,

नील अपनी वाच देखता है, रात के 7 बज गए थे दिन भर से ......,वो सामने ही एक tea स्टोल के पास बैठा जाता है...

सारे बच्चे चले गए ......,फिर चाहत थक के अपना हेड डेस्क पर रख लेती है आंख बंद करके ......,फिर पानी की बोतल लेती है और बाहर एक पौधे होता है चाहत वही जाकर कुछ पानी हाथ में लेकर अपने चेहरे पर डालती है .. ....,नील बहुत प्यार ❤️से चाहत को देख रहा होता है....,

चाहत का ध्यान अचानक tea स्टोल पर जाता है....,लेकिन नील दूसरे साइड हो गया चाहत को उसका बैक दिखता है...,

चाहत को कुछ अजीब लगता है...,फिर वो अंदर जाती है और अपना बैग लेकर सटर लॉक करती है और घर जाती है...)

नील चाहत के पीछे उसके घर तक जाता है..., चाहत अपने घर का डोर बेल बजाती है...)

अंडर से आवाज़ आता है,"हा बाबा आये...."

चाहत बाहर से ही," मम्मा जल्दी बहुत ज्यादा भूख लगी है ...."

चाहत की मॉम दरवाजा ओपन करती है और चाहत को देखकर,"आजा जल्दी तेरी पसंदीदा बनाई है"।

चाहत खुश होकर,"yea...."(उत्साहित हो जाती और अपनी मॉम को गले लगा लेती," मैं अभी आई फ्रेश होकर आप बस खाना लगा दीजिए...."।

चाहत की मॉम हसते हुए,"ओके..."(फिर दरवाज़ा बंद कर देती है...)

नील आज पूरे दिन चाहत के साथ, उसकी जिंदगी को अपनी आंखों से देखता है ....,फिर नील को पता चलता है कि चाहत ने रिस्पॉन्स क्यों नहीं किया उसके पास तो खुदके सांस लेने का भी टाइम नहीं ...."।

#फ़्लैशबैक

नील फ़ाइल ऊठाता है तभी उसका फ़ोन बीप करता है वो फ़ाइल नीचे रख अपना फोन हाथ मे लेता है उसमें कॉलेज से एक msg था,

msg में ये लिखा था कि कॉलेज में हमारे मेडिकल के होनहार स्टूडेंट्स के द्वारा एक मेडिकल चेकअप ऑर्गनाइज किया गया है सो सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है और इसके होस्ट है आर्यन कपूर, देव पारीक , अंजली जोशी और चाहत भारद्वाज"।

नील जैसे ही चाहत नाम देखता है जल्दी से msg ओपन करके उसे पूरा देखता है,और जस्ट नीचे उसे दिखता है सब उन चारों को congrats कर रहे थे किसीने लिखा था चाहत को भी विष किया था और नील बस वेट कर रहा था कि चाहत रिप्लाई करे और वो उसका नंबर देख सके ।

जिस बंदे ने कभी किसी लड़की की तरफ देखा नहीं आज देख लो कैसे उसके एक रेस्पॉन्स का वेट कर रहा था , हेहे कहते है जब प्यार होता है तो सब बदल देता है..., तो क्या ये नील का प्यार था, जो उसे चाहत की तरफ खिंचे जा रहा था,

नील वेट कर रहा था कुछ देर हो गए थे कोई रिस्पॉन्स नहीं .....,आधे घंटे हो गए कोई रिस्पॉन्स नहीं .....,एक घंटा हो गया .....,कोई रिस्पॉन्स नहीं .....,अब नील का दिमाग खराब होने लगा था धीरे-धीरे..., पूरा दिन निकल गया लेकिन चाहत का कोई जवाब नहीं आया...,

नील सीधे फोन फ्लोर पर दे मारता है भाई साहब के अंदर गुस्सा भी बेसुमार जो था, और फिर बाहर दोस्तों के पास चले जाता है।

#फ़्लैशबैक एंड...

To be continued.....

क्या नील के दिल में चाहत के लिए बैचेनी उसके बढ़ते प्यार का आगाज है ?

कमेंट में जरूर बताइयेगा।

~Shweta Pandey