Mahatma aur Gandhi in Hindi Anything by Dr Mukesh Aseemit books and stories PDF | महात्मा और गांधी

Featured Books
  • इश्क दा मारा - 79

    यश यूवी को सब कुछ बता देता है और सब कुछ सुन कर यूवी को बहुत...

  • HOW TO DEAL WITH PEOPLE

                 WRITERS=SAIF ANSARI किसी से डील करने का मतल...

  • Kurbaan Hua - Chapter 13

    रहस्यमयी गुमशुदगीरात का समय था। चारों ओर चमकती रंगीन रोशनी औ...

  • AI का खेल... - 2

    लैब के अंदर हल्की-हल्की रोशनी झपक रही थी। कंप्यूटर स्क्रीन प...

  • यह मैं कर लूँगी - (अंतिम भाग)

    (भाग-15) लगभग एक हफ्ते में अपना काम निपटाकर मैं चला आया। हाल...

Categories
Share

महात्मा और गांधी

महात्मा और गांधी

रात सपने में गांधी जी ने दर्शन दिए । सच पूछो तो मैंने पहचाना नहीं ,न तो चश्मा..,न लाठी.., धोती भी फटी हुई,साथ में तीन बन्दर भी नहीं  थे , चरखा भी नहीं  ,बताओ भला कैसे पहचानता । बस कमर झुकी हुई थी ।मेरे पास आकर बैठ गए। मुंह से अंतिम बार बोले गए शब्द ‘हे राम’... ही निकल रहे थे ।बस इन शब्दों से मैंने अनुमान लगाया की गांधी जी ही हैं  । बड़े दुखी नजर आ रहे थे ,कह रहे थे,  ;’इन देशवासियों से मुझे ये आशा नहीं थी, मुझे महात्मा बना दिया, मुझे राष्ट्रपिता बना दिया,एक आले में बिठाकर बस पूजा जा रहा है ।मेरे आदर्शों की खिल्ली उडायी जा रही है ।‘

में निरुत्तर था ,क्या कहता ,मैंने भी तो गाँधी जी के बारे में थोडा बहुत जाना है। स्कूली किताबों  के कुछ पन्नों से , भारतीय मुद्रा में और चौराहों पर लगी मूर्तियों से ही अनुमान लगाया था की ‘हाँ  हुआ है हाड मांस का पुतला कभी ,जिसे हम पूजते हैं ,हमारे राष्ट्रपिता हैं और ,स्कूलों  में वैष्णव जन गाते हैं  । लेकिन सपनों में बुद्धी  कुछ एक्स्ट्रा काम कर जाती है, न जाने कहाँ से कुछ विचार उफने और गांधी जी को इम्प्रेस करने के लिए उनके सामने झाड़ने लगा ।
मैंने कहा “महत्मना ! आपको तनिक भी निराश होने की आवश्यकता नहीं  है ।गांधीवाद हमेशा से वाद या  विवाद दोनों रूप से राजनीति की फसल में खाद का काम कर रहा  है। सच पूछा जाए तो आज भी लोकतंत्र  की घिसटती गाड़ी में गांधीवाद ही  ग्रीसिंग का  काम कर रही है ।लेकिन मेरे देशवासियों ने आप के व्यक्तित्व में से महात्मा अलग और गांधी अलग कर दिया । मेरा मतलब लोकतंत्र के चार स्तंभों को बदलकर इसे दोपाए पर खड़ा कर दिया गया है। एक पाया है महात्माओं का और दूसरा गांधी का। आप , जिसने इस देश को एक दिशा दी ,उसे तो हमने कब का मार दिया है । हम कितना ही चिल्ला ले कि गांधी कभी मरे नहीं, उनके सिद्धांत अमर हैं ,लेकिन सिद्धांत  सिर्फ किताबों के पन्नों में धुल खा रहे हैं । आप  को मरना जरूरी था  ,अगर आप  ज़िंदा रहते तो फिर गांधीगिरी कैसे पनपती । लाखों  छद्म भेष धारी गांधी कहाँ से पैदा होते । यहाँ आप में से महात्मा और गांधी अलग तो किये हैं लेकिन जुड़वाँ भाई की तरह अब भी इनका चोली दामन  का साथ है , जैसे पुलिस और अत्यचार,महंगाई और गरीबी ,शिक्षा और बेरोजगार का  ।  एक ओर जहां महात्मा के नाम पर बाबागिरी का धंधा चल निकला है, वहीं गांधी के नाम पर गांधीगिरी का बाजार सजा है। ये दोनों ही गिरी समाज में अपनी-अपनी जगह बनाए बैठे हैं। महात्मा जो पहले सिर्फ धार्मिक क्षेत्र में ही थे , लेकिन धीरे धीरे राजनीतिक क्षेत्र में पैर पसारने लगे। महात्माओं की चांदी कटने लगी, उनके आश्रम राजनीतिक अड्डे बन गए । बड़े बड़े बाहुबली, रसूखदार, सरकारी नुमाइंदे ,पुलिसबल  महात्माओं के चरण पादुकाओं में पल्लवित होने लगे । एक कुटीर उद्योग पनप गया जी आपकी  गांधीगिरी का.. ,एक दम मेक इन इंडिया के तहत.. ,खालिस भारतीय.. ,इंडियन मेड..। खूब फल फूल रहा है..  । हर किसी को अलग-अलग तरह का गांधीवाद नज़र आ रहा है। सब अपने रंग में गांधीवाद को ढाल रहे हैं।संस्थाएं इसी उद्योग से डोनेशन जुटा रही है ,नेता वोट और समर्थन जुटा रहे हैं ,और जनता ताली बजा रही है... ‘महात्मा गांधी की जय’ । ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’ की धुन ‘चिकनी चमेली’ की धुन के साथ मिक्स हो गयी है ।   गांधीगिरी बहुत आसान हो गई है, कईयों ने अपने नाम के आगे 'गांधी' लगवाकर गांधीगिरी करने का दावा किया है। नेतागिरी और गांधीगिरी एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं ।

गाँधी जी कहिन ‘मुझे दो टुकड़ों में बाँट दिया , कोई नहीं ..!दो क्या हजार टुकड़ों में बांटों ..। मुझ पर तो तोहमत भी लगाई जा रही है की मैंने देश  को  दो टुकड़ों में बांटा ! मेरी पहचान छीन ली...,मेरा चश्मा.. ,मेरा चरखा... सब ! बताओ कहाँ तक सहन करूँ मैं ।खून के आंसू रुला रहे हैं मेरे ही लोग।“

 

 मैंने कहा “आप ज़िंदा हैं..,हमारे मन वचन कर्मों में... ,लेकिन अपनी तरह से.. ।आपका चश्मा लूट कर उसे स्वच्छ भारत अभियान में चिपका दिया । सब ने आपके चश्मे की नकल से नकली चश्मे बनवा लिए। अपने अपने चश्मे को आपका चश्मा बता रहे हैं। आपका चरखा  म्यूजियम में रख दिया । वहां कुछ भूले भटके नौजवान सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया पर डालकर ,’हविंग कूल टाइम विद कूल डैड गांधी’ज चरखा’ कैप्शन के साथ डाल रहे हैं ।बाजार में नकली चरखों  पर सूत की जगह नफरत और स्वार्थ का ताना बाना  काता जा रहा है। आपकी मूर्ति चौराहे पर लगा कर साल में दो बार उन पर फूल माला  आदि चढ़ाकर आप  को याद कर लेते हैं बस । देखो हमने तो इससे बढ़कर भी किया है आपके लिए । आप तो  टोपी नहीं पहनते थे न.. ,लेकिन हमने गांधी टोपी बना ली। उसे पहन कर गांधीवादी का लबादा ओढ़ लिए हैं । आप की ढेर सारी  तश्वीरें  ऑफिसों  में लगा दी है ,आपकी तश्वीर के बैगैर ऑफिस सरकारी लगता ही नहीं.. ,रिश्वत का अड्डा लगता है  ।  आप के  नाम पर खूब चांदी  कट रही है ।  खूब खेला चल रहा है ।  और फिर आप हमारा असली खेला  तो समझ ही गए होंगे.. , जब हमने आपको  भारतीय मुद्रा में  चिपका  दिया। तश्वीर में पड़े पड़े आप धुल मिट्टी खा सकते हो ,लेकिन जब से भारतीय मुद्रा में छपे हो कसम से ,कोई गंदी नाली में भी गिरा पड़ा हो तो उसे भी साफ़ करके जेब में रख ले । सोचो आप.. ,कितना महान योगदान आपने दिया है देश को , नोट में छपकर लोकतंत्र को अर्थ  दिया है ,... सच्चा अर्थ। “
गांधी जी मेरी बात से सहमत हो रहे थे ,ये तो मुझे नहीं लगा ,लेकिन में  तो बस अपनी बुद्धीमता   का दौरा जो सिर्फ सपने में ही पड़ता है उसे पूरी तरह होने देना चाह रह था !
गांधी जी भी तर्क के मूड में थे बोले “ फिर मेरे तीन बंदरों का क्या हुआ ?” 

‘हाँ हाँ ,आपके तीन  बन्दर —‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो।‘ आज भी  इन्हें बड़े जतन से पाला पोसा जा रहा है ।तीनों बंदरों की बन्दर बाँट हो गयी है बस ।राजनेताओं ने  ‘बुरा मत देखो वाला ‘ बन्दर पाल लिया, अब राजनेताओं को कही कोई बुराई नजर नहीं आती। सब जगह अच्छे दिन नजर आते है।गरीबी बेरोजगारी,महंगाई ,अत्याचार ,लूटपाट ,बलात्कार जैसी बुराइयां छूमंतर हो गयी .. ।‘ बुरा मत सुनो’ वाला बन्दर, पुलिस ,कोर्ट कचहरी वालों ने पाला हुआ है । अब इन्हें कोई अन्याय ,हिंसा जैसी बुरी बात सुनाई नहीं देती ,लोगों की शिकायतें बुरी होती है ,ऐसी बुरी बातें भला अब ये क्यों सुनेंगे  । रहा आपका तीसरा बन्दर ‘बुरा मत कहो ‘ इसे तो चापलूसों ,चाटुकारों ने पाला  हुआ है , सब कुछ कह सकते हैं ,बुरा नहीं कह सकते ,देश की अच्छी तस्वीर बताई जाएगी , बुराई पर पर्दा डाला जाएगा ।

‘मेरी लाठी भी तो ले गए ,मेरा एक मात्र सहारा था उसे भी छीन  लिया ।“ गांधी जी ने अपनी खाली हाथ फैलाए ।

 

 ‘अरे वो भी तो अब असल रूप में काम आ रही है ।हर जगह लाठी का ही प्रयोग हो रहा है। आप की  लाठी कभी आप अकेले का  सहारा थी अब पूरे लोकतंत्र का सहारा बन गयी । लोकतंत्र , लाठी तंत्र बन गया है । जिसकी लाठी, उसी के हाथ में लोकतंत्र  की  भैंस पल रही है ।आप की एक ही लाठी से सभी को हांकने का प्रयास हो रहा है ।कानून के हाथ में लाठी आ गयी तो लोकतंत्र की ढोलक को खूब पीटा जा रहा है ।“

गांधी जी की सिसकियाँ रुदन में बदल चुकी थी ,में स्वार्थी था ,अपनी बुद्धिमता के दौरे से गांधी जी को तर्कहीन संवादों से सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था । मेरी आँखों के सामने ही गांधी जी की छवि धीरे धीरे धूमिल सी होने लगी ,गायब !एक नीरव सा सन्नाटा जैसे मेरे चारों  ओर पसर गया ! मेरे तर्कहीन संवाद जैसे मेरे ही  कानों में पिघले शीशे की तरह  डाले जा रहे हों ।

रचनाकार डॉ मुकेश ‘असीमित’

Mail id drmukeshaseemit@gmail.com

पता  गर्ग हॉस्पिटल

गंगापुर सिटी राजस्थान

पिन कॉड ३२२२०१

फोन नंबर 978007828