flying halipad in Hindi Travel stories by komal sharma books and stories PDF | उड़ता समुन्द्री जहाज

Featured Books
  • द्वारावती - 73

    73नदी के प्रवाह में बहता हुआ उत्सव किसी अज्ञात स्थल पर पहुँच...

  • जंगल - भाग 10

    बात खत्म नहीं हुई थी। कौन कहता है, ज़िन्दगी कितने नुकिले सिरे...

  • My Devil Hubby Rebirth Love - 53

    अब आगे रूही ने रूद्र को शर्ट उतारते हुए देखा उसने अपनी नजर र...

  • बैरी पिया.... - 56

    अब तक : सीमा " पता नही मैम... । कई बार बेचारे को मारा पीटा भ...

  • साथिया - 127

    नेहा और आनंद के जाने  के बादसांझ तुरंत अपने कमरे में चली गई...

Categories
Share

उड़ता समुन्द्री जहाज



फ्लाइंग डचमैन एक ऐसा जहाज जिसकी परछाई पानी में नहीं हवा में उलटी दिखाई देती है!

अफ्रीका के तटीय समुन्द्र में जहाज पर नाविक ईश्वर से मौसम खराब ना होने की प्रार्थना करते हैं इसलिए नहीं कि ये नाविक तूफानों से डरते हैं बल्कि इसलिए क्योंकि मौसम खराब होने पर उन्हें "फ्लाइंग डचमैन" दिखाई देता है और इस जहाज का दिखना एक अभिशापित भविष्यवाणी है जो किसी की मौत के साथ पूरी होती है। १७ वीं सदी की मिथक लोककथाओं के मुताबिक़ फ्लाइंग डचमैन एक ऐसा भूतिया जहाज है जो कभी बंदरगाह तक नहीं पहुँच पाया। इन मिथक कथाओं के अनुसार इस भूतिया जहाज को तेज रोशनी फैंकने वाले जहाज के तौर पर देखा जाता है और जब ये रोशनी किसी को दिखाई देती है तो वो जल्द ही मौत की नींद में सो जाता है।

उद्गम-: समय समय पर कई लेखकों ने अपनी किताबों में इस भूतिया जहाज का जिक्र किया है। सबसे पुराना मौजूदा संस्करण १७९० में जॉन मैकडोनाल्ड द्वारा लिखित किताब है,जिसमे वो लिखता है कि –: नाविकों ने बताया कि तूफानी मौसम में उन्होंने फ्लाइंग डचमैन को साक्षात देखा था। ये कहानी इस तरह है कि लबादा ओढे डचमैन को खराब मौसम में अपनी नाव को बंदरगाह तक ले जाने के लिए कोई पायलट नहीं मिला और उसकी नाव खो गई और तबसे खराब मौसम में उसकी झलक नज़र आती है।

अगला संपादित संस्मण १७९५ में जॉर्ज बर्रिन्गटन द्वारा लिखित "न्यू साउथ वैल्स की एक यात्रा" में मिलता है-: मैंने कभी ऐसे अंधविश्वास पर यकीन नहीं किया पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ,कुछ साल पहले एक डच मैन अपनी नाव समेत समुन्द्र में कहीं खो गया और उस नाव में से कोई जिन्दा वापिस नहीं बचा और जल्द ही उसके गम में उसकी पत्नी भी मर गई और जहाँ ये हादसा हुआ वहां से गुजरती नावों के नाविकों का कहना है कि उन्होंने खराब मौसम में किसी को समुन्द्र में देखा,ये सच था या सिर्फ नाविकों की कल्पना ,ये नहीं पता लेकिन ये खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और अब जो भी नाविक वहाँ से गुजरते वे कहते कि रात में या कोहरे में उन्होंने किसी को देखा है,जिसकी एक झलक दिखते ही वो अगले पल गायब हो जाता है।

साक्षत्कार -: राजा जॉर्ज ५वे ने अपने भाई और कुछ और लोगों के साथ इस जहाज को देखने का दावा किया है -

११ जुलाई १८८० को सुबह ४ बजे फ्लाइंग डचमैन को मैंने,मेरे भाई ने और कप्तान ने तेज लाल रोशनी में देखा और जब उस भूतिया जहाज को ढूँढा गया तो समुन्द्र में उसका नामो निशान भी नहीं था, लेकिन फिर से वहीँ पर इस भूतिया जहाज को १०:४५ पर १३ लोगों ने एक साथ देखा।

भ्रम (मिराज़)-: एक जहाज पर कुछ नाविकों ने कोहरे में कुछ दुरी पर आसमान में एक समुंन्द्री जहाज की उल्टी परछाई देखी ,जिसे देख कर वो डर गए और उनमे से एक बोला के ये भूतिया जहाज एक अपशगुन है और अब उनमे से कोई भी बंदरगाह तक नहीं पहुँच पायेगा लेकिन उनका कप्तान जो इन बातों में यकीन नहीं करता था उसने बताया के ये कोहरे के कारण बना एक ऑप्टिकल प्रभाव यानि भ्रम है और जब वे लोग तट पर सही सलामत पहुँचे तब उन्हें कप्तान की बातों पर यकीन हुआ और उन्होंने ऐसी बातों पर यकीन ना करने का फैसला किया।

सच चाहें कुछ भी हो लेकिन फ्लाइंग डचमैन की इस छवि को टीवी और फिल्मो में काफी प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया गया है - :

• सोल ईटर नामक प्रोग्राम में फ्लाइंग डचमैन एक भूतिया जहाज की आत्मा है।

• स्पाइडर मैन के कार्टून में फ्लाइंग डचमैन को एक खलनायक की तरह पेश किया गया। जिसे मार कर स्पाइडरमैन गाँव वालो को उसके जुल्मो से आज़ाद करवाता है

• सुपर नेचुरल प्रोगाम में फ्लाइंग डचमैन को एक भूतिया किरदार की तरह पेश किया गया।

टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी इसका बखूबी इस्तेमाल हुआ है -:

१९५१ में बनी पैंडोरा एंड द फ्लाइंग डचमैन नामक फिल्म इसी समुद्री लोककथा से प्रेरित है इसमें नायक फ्लाइंग डचमैन है,जो ग़लतफहमी में अपनी पत्नी को बेवफा समझ कर उसका क़त्ल कर देता है और उसे काला पानी की सज़ा मिलती है लेकिन उसके अच्छे बर्ताव को देखते हुए उसे सात साल में एक बार छ महीने के लिए अपना सच्चा प्यार ढूंढने के लिए रिहा किया जाता है।

ऐज ऑफ़ एम्पायरस कम्प्यूटर गेम में फ्लाइंग डचमैन एक चीट कोड है,ये एक जहाज है जो जमीन और पानी दोनों में चलता है।

मार्च २२ १९७० की रात में कैथलीन जोहन्स सन बेर्नार्दिनो से पेतालुमा जा रही थी अपनी माँ से मिलने | उनको ७ महीने का गर्भ था और उनके साथ उनकी १० महीने की बेटी थी | जब वह हाईवे १३२ पर मोडेस्टो के पास मुडी तो उनके पीछे एक कार ने अपना हॉर्न बजाना और हेडलाइट्स चमकाना शुरू कर दिया | उन्होनें गाड़ी एक तरफ कर रोक ली | गाड़ी में जो आदमी था उसने कहा की उनकी गाड़ी का सीधे हाथ का पिछला पहिया हिल रहा था और लूग नट्स कसने में मदद की बात कहने लगा | अपन काम ख़तम कर वह आदमी चला गया लेकिन जब जोहन्स ने दुबारा गाड़ी को हाईवे की तरफ मोड़ना चाहा तो वह पहिया बिलकुल बाहर आ गया | वह आदमी वापस आ गया और उसने उनको मदद के लिए पास के गैस स्टेशन पर छोड़ने की बात की | वह और उसकी बेटी आदमी की गाड़ी में बैठ गए |

उस सफ़र के दौरान वह गाड़ी कई सर्विस स्टेशन के पास से गुज़री पर उस आदमी ने गाडी नहीं रोकी | करीब ९० मिनट तक वह ट्रेसी की पिछली सड़कों पर गाड़ी को आगे पीछे चलता रहा | जब जोहन्स ने पुछा की वह क्यूँ नहीं रुक रहा है तो वह बात बदल देता | जब एक मोड़ पर गाड़ी रुकी जोहन्स गाड़ी से अपनी बेटी के साथ उतर खेतों में छुप गयीं | चालक ने उसे फ़्लैशलाइट लेकर बहुत ढूँढा और कहा की वो उसे चोट नहीं पहुंचाएगा |उसे ढूँढ न पाने के कारण वह गाड़ी में बैठा और चला गया | जोहन्स किसी तरह से पत्तेरसों के पुलिस स्टेशन पहुंची |

जब जोहन्स ने पुलिस को अपना बयान दिया तो उसने पॉल स्टीन के कातिल की पहचान की और बताया की वो वही आदमी है जिसने उन्हें और उनकी बेटी को बंदी बनाया था | इस डर से की वो वापस आएगा और उन सबको मार डालेगा सार्जेंट ने जोहन्स को अँधेरे में पास के मिली रेस्तौरेंट में इंतज़ार करने को कहा | जब उसकी कार ,मिली तो उसको आग लगा जला दिया गया था |

ज़्यादातर बयानों की मानें तो गाड़ी घुमाते वक़्त उसने जोहन्स और उसकी बेटी को मारने की धमकी दी थी, पर पुलिस  की एक रिपोर्ट में इसको ख़ारिज कर दिया गया | क्रॉनिकल के पॉल अवेरी को दिए गए बयान में जॉनस ने कहा की वह गाड़ी से उतरा था और अँधेरे में फ़्लैशलाइट की मदद से उन्हें ढूँढने की कोशिश कर रहा था , लेकिन एक दूसरी रिपोर्ट जो उसने पुलिस को दी में उस ने कहा की कातिल  गाड़ी से नीचे नहीं उतरा था |

(ये लेख प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखा गया है और सत्यता का दावा नहीं करता)