The Mystery of the Blue Eye's - 10 in Hindi Adventure Stories by Pretty Poision books and stories PDF | The Mystery of the Blue Eye's - 10

Featured Books
  • રેડ સુરત - 6

    વનિતા વિશ્રામ   “રાજકોટનો મેળો” એવા ટાઇટલ સાથે મોટું હોર્ડીં...

  • નારદ પુરાણ - ભાગ 61

    સનત્કુમાર બોલ્યા, “પ્રણવ (ૐ), હૃદય (નમ: ) વિષ્ણુ શબ્દ તથા સુ...

  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

Categories
Share

The Mystery of the Blue Eye's - 10

वो लोग् बारी होशयारी के  घने जंगल मै आगे बढ़ रहे थे ।

जंगल इतना घना था कि सूरज की रोशनी भी नहीं  आ पा  रही थी ।

बड़े-बड़े पेड़ और उनसे लटकती हुए लताये  बीच-बीच में अजीब से पंछियों की आवाज माहौल को काफी डरावना बना रहा था ।

रियान अपने तलवार के साथ काफी सतर्कता के साथ चल रहा था

जैक जो सबसे आगे चल रहा था वो  रुक कर एक बड़े पैड़ पर अपना हाथ रख कर कहता है

...🌳दोस्तों आगे नदी की एक छोटी धारा है तो सही से मेरे पीछे आओ हो सकता हैं आगे कोई खतरा हो वह इतना बोला ही था कि जो पेड़ 🌳 पकड़ के खड़ा था वह हरकत में आ गई और सभी पेड़ की लताएं उन्हें जकरने ने के लिए आगे बढ़ धीरे-धीरे आगे बढ़ाने लगी

अब आगे...

सभी लोग लताओ से उलझ गए थे और लता से निकलने की भरपूर कोशिश कर रहे जो।

अलेक्सा के पैरों पर एक लता लिपटकर उसे खींच कर झरिआों की ओर ले जाने लगती है।

अलेक्स को लताओं  के द्वारा खींचता देख फ़िज़ा   दौड़ते हुए अलेक्स का हाथ पकरते हुए गिर गई मगर उस ने हाथ नही छोरा और उसे झाड़ियां में ले जाने से रोकने के लिए पूरे ताकत से पकड़ रखी थी लेकिन फिजा को दूसरे लता ने अलग दिशा खींचने लगा ...फ़िज़ा अलेक्स को पकड़े रखने के लिए कुछ जायदा हिल रही थी जिस वजह से बहुत सारी लताएं एक साथ उसके  हाथ से होते हुए पूरे बदन को लिपट मै ले हवा मे ऊपर लटका दिया।

जिस वजह से वह बोल भी नहीं पा रही थी ना हिल पा रही  थी 

दूसरी तरफ....

रियान जो लताओं को अपनी तलवार से फटाफट काट रहा कि

और सोफ़िया  बड़ी अच्छे से तलवार नुमा हथियार का इस्तेमाल कर लताओं बचते हुुु उनको काट रही है 

लेकिन फिर भी लटाए एक बाद एक उस पकड़ने की कोसिस मै लगी थी ऐसा ही चलता रहा तो फ्लसोफ़िया फ़िज़ा ऊपर टन्ग जायेगी

लताओं को देख कर लग रहा था उनके पास सोचने समझने छमता है

जैक जो इस चीज वह भी लताओं से उलझा हुआ था अचानक रुक गया और थोड़ा भी हरकत नहीं किया । जैक के रुकते ही लटाए भी रुक गई जैसा की जैक उम्मीद थी।

यह देखकर जैक समझ जाता है कि अब उसे क्या करना है

वह दौड़ते हुए चिल्लाते कहता है दोस्तों थोड़ा भी हरकत नहीं करो अपनी सांसों को रोक लो और सीधे खड़े हो जाओ वो तुम्हें खुद  छोड़ देगी...... मेरी तरफ देखो ..दे.... खो.... फिर से हरकत करता हुआ देख सभी लताये जैक को घेर लेती है और ऊपर उठा लेती है लेकिन तक तक फिर मूर्ति के तरह  खरा हो जाता है अपनी सांसे रोक कर

फिर लताए धीरे-धीरे जब को नीचे उतरनेे हुए उसके बदन को पूरी तरह से आजाद कर देती

 दूसरी तरफ अलेक्स देख चुका था  कि यह ट्रिक काम कर रही है 

तो वह भी अपने साथ से रोक कर जैसे था वैसे ही लेते रहता है जीस वजह से उसेे भी लताा है छोड़ देती कि

और इसी तरह रयान   जो लताओं से लड़ाई कर रहा था वह भी अपनी जगह स्थिर हो जाता है और लता है उसे ऊपर से नीचे तक चेक करती है कभी उसके नाक के पास कभी जो तलवार लेकर आया था उसे देखते हैं फिर उसे दूर हो जाती है

फिजा भी ऐसे ही खड़ी रहती है  वह ऊपर टांग गई थी तो धीरे-धीरे लेता है उसे नीचे उतार  दूर हो जाती है।

सोफिया सबको इस तरह आजाद होता देखा कब की खड़ी गई थी जिसा उसे बताया गया सभी लाते दूर हो चुकी थी जैक दोबारा अपनी जगह से हिलता है और जोर से बोलता है सब  मेरे पीछे आओ

तुम्हें लताये फिर इस पकड़े तो रुक जाना इसी तरह हम इस जगह को पार कर सकते हैं नहीं तो हमें जगह को छोड़ ही नहीं पाएंगे ।

उसकी बात सुन सब उसके मूव करने का इंतजार करते हैं 1,2,3 रेडी से दौड़ता हुआ आगे की तरफ भागता है

उसके मूव करने के साथ  अलेक्सा जो नीचे लेटा हुआ था वह तेजी से उठकर खड़ा होता है और तेजी से रियान और सब भागते हैं लेकिन थोड़ी दूर जाने पर फिर लताए लिपेट लेती है  फिर सब रुक जाते हैं

 इसी तरह सब लोग जैक के पीछे-पीछे आगे बढ़ते है जहां  जंगल से बाहर खुला आसमान देखा सबको बहुत सुकून महसूस होता है नीचे छोटी सी नहर  थी थोड़े-थोड़ी नीचे पथर और मछलियां भी नीचे देखी जा सकती है ।जैक नहर के रास्ते से होता हुआ अगले किनारे पर पहुंचकर कहता हैं दोस्तों जल्दी आ जाओ...

उसी ट्रिक को फॉलो करते हुए सब किनारे तक पहुंच जाते हैं जहां पहुंच करने सांस लेने लगते है .......मैं तो मरता मरता बचा हूं यार एलेक्स कहता है

तुम बहुत स्मार्ट हो जैक और तुम नहीं होते तो हम लोग वहां पर नाजाने कब तक फंसे हुए रहेते

रियान भी जैक को थाम्स अप   दिखता है

बस हो गया तुम लोग अब और कितनी तारीफ करोगे यह तो मेरा फर्ज़ था हालांकि मैं  स्मार्ट तो हु।

फिजा जैक को इस तरह से शेखी बटोरते हुए देखे ......हो गया ज्यादा इतराने की जरूरत  नहीं है तुमने बस यही तो पता कर की सांस रोक कर चलना है ।

जैक बस फ़िज़ा को देखता है कुछ  कहता  नहीं क्योंकि फ़िज़ा बस उस से चिढ़ गई है।

अब शाम होने को आई है दोस्तों क्या हम लोग इसी तरह  आगे सफर जारी रखेंगे या थोड़ा ब्रेक लेने वाले हैं । फ़िज़ा जैक इग्नोर करते हुए बोलती है

यह लोग अभी आपस में बात ही कर रहे थे कि अलेक्स कहा है सॉफी पूछती है।..... अपने हाथ में एक बड़ी सी मछली पकड़ते हुए थे मैं यहां खाने का इंतजाम कर रहा हूं मुझे तो भूख लगी है और तुम लोगों को खाना है तो आ जाओ नहीं खाना है तो कोई बात नहीं अलेक्स सब से पूछ ता है।

खाने की बात सुन के  सबके पेट से आवाज आने है। जिस से साफ पता चल रहा था वह लोग थक चुके हैं अब उन्हें खाने की जरूरत है।

मछली कैसे बनाएंगे हमारे पास तो माचिस भी नहीं हैं और ना ही मसाले ...... अलेक्स फ़िज़ा की बात काटते हुए मसाले की क्या जरूरत कि।

यह कहते हैंवह कुछ लखरियां इकट्ठा करता है फिर पत्थर को टकराकर आग् जलाने की कोशिश करता है 

थोड़ी देर यूं ही कोशिश करने के बाद आखिरकार सुखी लखरियां जलने  लगती ...उसके ऊपर मछली को रख उसे फ्राई करने लगता कि।

इस तरह फ्राई मछली को तरह ... तरह फ्राई मछली कोंन खााएगा फिजा नाक सिकुरते हुुए  कहती है ... मैं तो नहीं खाऊंगी .....ठीक है कोई बात नहीं मत खाओ वैसे भी मछलियां कम् है अलेक्स अपने काम में लगा बोलता है 

 रियान कुछ मछलियां पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वह नाकाम रहता है गण चलने वाला  मछली कैसे पकड़ सकते हैं ।

जैक मोके का फायदा उठाते हुए कोई बात नहीं फिजा मैं तुम्हारे लिए मछली बनाऊंगा ।

सोफ़िया उन लोगों को इस तरह लड़ते झगड़ता  देख मुस्कुराती है और आसपास की जगह का निरीक्षण करने लगती है।

और थोड़ी दूर जाने के बाद डूबते हुए सूरज को देखते हुुुए  कहती है आखिर कौन सी जगह है जहां आसमां और जमीन मिलन होता कि क्या कहना चाह रही है यह पहेली

लगभग आधा घंटे ऐसे

अलेक्स मछलियां पका चुका था जीस वजह से चारों तरफ खुशबू फेल गई थी उसने एलेक्स ने कुछ पतिया मसल के भी मछली पर डाल दिये जिस मछली की खुशबू और बढ़ गई थी अलेक्स एक सबसे पहले सोफिया को एक मछली का सटीक देता है

उसके बाद रियान को और फिर जैक को

मछली की स्टिक को पकीते हुए तुम तो नहीं खाओगे ना तुम्हें भला यह कच्ची बिना मसालेदार मछली कहा पसंद आएगी अलेक्स फ़िज़ा को चिड़ाते हुए पूछता है।

फ़िज़ा काफी भूख लगी थी खुद को रोक मुंह बना ते हुए.... हां हा मुझे नहीं खाना है लेकिन उसका पेट उसका साथ नहीं देता है और गुरगुर्.. की आवाज निकालने लगता है

 सब ये देख खिलाकर  हसने लगते है।

ठीक है ले और... अलेक्सा स्टिक देने लगता है फ़िज़ा थोड़ा मना करना चाहती है लेकिन उसे डर लगता है कि एलेक्स फिर उसे मछलियां नहीं देगा इसलिए वह ले लेती है और सब खाने लगते हैं।।।।।

हलकी अलेक्स को फ़िज़ा घूरती हुए आँखे महसूस कर सकता मुस्कुरा था ..ये सब देख जैक का दिल जलन से जलता हुआ महसूस कर रहा था

वही सोफ़िया एक चट्टान से चिपक कर दूर बैठी झपकी ले रही थी ।। तभी सोफ़िया बालो पे किसी का हाथ महसूस कर रही थी 

दूसरी और रियान रात गुज़रने के लिए सुरक्षित जगह कए तलास मै आस पास की जगह को देखने मै लगा था........

क्या रंग लाएगी जैक फ़िज़ा और अलेक्स की तकरार? कों है सोफी का हमसा?  कैसा रहे गा इनका सफऱ।

लाइक कमेंट शेयर जरूर करे मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद !❤️😊🦋☺️