Comedy Kahani 3 Dosto ki - 1 in Hindi Comedy stories by Roshan baiplawat books and stories PDF | कॉमेडी कहानी 3 दोस्तों की - 1

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

  • હાસ્યના લાભ

    હાસ્યના લાભ- રાકેશ ઠક્કર હાસ્યના લાભ જ લાભ છે. તેનાથી ક્યારે...

Categories
Share

कॉमेडी कहानी 3 दोस्तों की - 1


यह कहानी केवल काल्पनिक है । जिसमें तीन दोस्तों की कहानी होती हैं।
जिसमें तीनों दोस्त अलग-अलग कैरेक्टर करते हुए दिखाई देते हैं । यहां से हम अपनी कहानी शुरू करतेहैं।

मोहल्ले वाले (रोशन) सुना है हमारे थाने में नया S .I आनेवाल है ।

राहुल हां और यह भी सुना है कि वह बहुत स्ट्रीक है। कानून को लेकर।

रोशन हा भाई हा।

रवी
उसका नाम भी उसी की तरह स्ट्रीक का है S. I झापड़े। (तीनों हंसते हुऐ)
S.I झापड़े को दिखाते हुए। कांस्टेबल के साथ।

रवी लल्लू सा तो लग रहा है साला।

S.I बात सुनकर तीनों की तरफ देखा हुआ।

रवी
कैमरा रवि पर जूम होता है लगता है साले ने सुन लिया।
कैमरा दूर जाने पर रोशन राहुल गायब।

रवी (हंसते हुए)नमस्ते सर ।मैं तो यू ही कह रहा। था कि आप जैसे पुलिसऑफिसर कि जरूरत है हमारे यहां पर ।
यहां के लोग बहुत बदतमीजी करते हैं सर।

S.I झापड़े अच्छा ठीक है जा।


रोशन कुछ कहां तो नहीं उसने । वो तो हमें काम आ गया था यार इसलिए आ गए हम।

रवी गुस्से से देखता हुआ।

रोशन एक बूढी मां को छोड़कर आना था यार ।
(पूरा रोड़ सूनसान) रोशन राहुल हंसते हुए।

रवी सालो रोड पर साधन ही नहीं है। दोनों को रवी कुत्ता बनाता हुआ।

NEXT DAY

S.I झापड़े स्पीकर में गाना बजता हुआ। ( चल हट बहन की******)

रवी जाकर बोलता है सर यह क्या कर रहे हो हमारे यहां बहन बेटी (सेटिंग )मतलब सर। परिवार रहता ह।
S.I झापड़े चला जा भोसड़ी के नहीं तो गांड में डंडा डाल दूंगा।

रवी। यह अन्य है सर

S.I झापड़े कांस्टेबल बाहर निकाल इस चुतीया को कांस्टेबल बाहर निकलता हुआ उठाकर।

तीनो थाने के बाहर प्रदर्शन करते।
न्याय दो न्याय दो SI को बहार करो।

कांस्टेबल। तीनों के सामने रशियन को थाने में ले जाता हूं। (तीनों देखते रहते है आवाज बंद करके)

रवी रशियन है।

राहुल हा ..??

रवी सालो ने थाने को रंडी खाना बना रखा है।

S.I हट

रोशन इसकी शिकायत हम डीएसपी को करेंगे।

D.S.P झाटू teeno office mein

रवी D.S.P झाटू ये कैसा नाम है।

रोशन लगता है पुलिस वालो के नाम ऐसे ही होते हैं।

राहुल मेरा कद्दू होता है।

D.S.P का डंडा नीचे गिरता हुआ।

रोशन सर मैं उठा देता हूं।
नहीं बेटा रहने दो तुम

रोशन नहीं सर में उठा दूंगा ।नीचे जूखते ही शौक हो जाता है।

D.S.P रोशन की तरफ मुस्कुराता हुआ।
थोड़ी देर बाद टेबल के नीचे से रसियन निकलती हुईं।
(तीनो देखते हुए)

राहुल साला पूरा खानदान ही चुतीया है।


रवी मैं उनकी अम्मा बहन पर आ जाऊंगा । छोड़ दो मुझे। (रोशन राहुल पढ़ते हुए रवि को)
तीनों OFFICE से बाहर आ जाते हैं

रवी कुछ न कुछ करना होगा यार रोशन इनका।

रोशन हां यार मैं भी सोच रहा था हम भी बुला लेते हैं।

रवी। क्या।

रोशन रसियन और क्या

रवी साले मैं यू कह रहा हूं पुलिस वालों का कुछ करना होगा ।
रवी राहुल कहा गया।

राहुल 3 लठ लाता हुआ । (बदमाशी पर गाना बजता हुआ
तीनो। जोश में पुलिस स्टेशन में दसते हुऐ

पुलिस और तीनों के बीच खतरनाक लड़ाई होती हुई।
(कमरे में नहीं दिखाया गया ओन्ली फॉर आवाज)

तीनों बुरी हालत में बाहरनिकलते हैं।

रवी अरे बाप रे बहुत दुख रहा है। सालों ने ऐसी यैसी जगह मारा है ।(तेरी जान कसम ले लांबा गानाबजता हुआ)

Next part....???? कमेंट करे।