a river of flowing eyes in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | बहती आँखों का दरिया

Featured Books
  • ഡെയ്ഞ്ചർ പോയിന്റ് - 15

    ️ കർണ്ണിഹാരയെന്ന ആ സുഗന്ധ പുഷ്പം തന്നിൽ നിന്നും മാഞ്ഞു പോയിര...

  • One Day

    ആമുഖം  "ഒരു ദിവസം നമ്മുടെ ജീവിതം മാറുമെന്ന് ഞാൻ എപ്പോഴും വിശ...

  • ONE DAY TO MORE DAY'S

    അമുഖം

    “ഒരു ദിവസം നമ്മുെട ജീവിതത്തിെ ഗതി മാറ്റുെമന്ന് ഞാൻ...

  • ഡെയ്ഞ്ചർ പോയിന്റ് - 14

    ️ കർണ്ണിഹാര ചോദിച്ച ചോദ്യത്തിന് വ്യക്തമായ ഒരു ഉത്തരം കണ്ടെത്...

  • One Day to More Daya

    Abu Adam: ശാന്തമായ വനത്തിനു മീതെ സൂര്യൻ തൻ്റെ ചൂടുള്ള കിരണങ്...

Categories
Share

बहती आँखों का दरिया

1.
कुछ खूबसूरत रास्तों के नसीब में...
मुसाफिर नहीं होते,

कुछ होते हैं अपने...
मगर साथ नहीं होते!

2.
कभी भी लोगो को
हराने की कोशिश
मत करो
बस उनका दिल जीतो
3.
आज के समय रिश्ते बनाए बहुत सोच समझ कर ।
अनजान रिश्ते दर्द ही दिया करते है।

4.
जिंदगी में बहुत से लोग आप से रिश्ता बनाते है
सिर्फ दर्द देने के लिए दर्द का इलाज करने के लिए नहीं

5.
सफ़र - ए - ज़िन्दग़ी में जब कोई मुश्किल मुकाम आया...
न ग़ैरो ने तवज्जो दी न अपना कोई काम आया...

6.
जिस नजाकत से ये लहरे मेरे पैरों को छूती है;
यकीन नही होता इन्होने कभी कश्तियाँ डूबाई होगी...!!

7.
कुछ कमियाँ मुझमें थीं,

कुछ कमियाँ लोगों में थीं

फर्क सिर्फ इतना सा था

वो गिनते रहे और हम

नजरअंदाज करते रहे

8.
खुद को कर बुलन्द इतना, कि

खुदा बन्दे से खुद पूछे,

बता तेरी रजा क्या है...

9.
"कपड़े" और "चेहरे",
अक्सर झूठ बोला करते हैं

"इंसान" की असलियत तो,
"वक्त" बताता है...

10.
छलकते दर्द को होठों से बताऊं कैसे।
ये खामोश गजल मैं तुमको सुनाऊं कैसे।।
दर्द गहरा हो तो आवाज़ खो जाती है।
जख़्म से टीस उठे तो तुमको पुकारूं कैसे।।
मेरे जज़्बातों को मेरी इन आंखों में पढ़ो।
अब तेरे सामने मैं आंसू भी बहाऊं कैसे।।
इश्क तुमसे किया, जमाने का सितम भी सहा।
फिर भी तुम दूर हो हमसे, ये जताऊं कैसे।।
तुझे पाने के लिये हर डगर पर भटकी हूँ।
बहती आँखों का दरिया सूख गया अब आँसू बहाऊं कैसे।।

11.
कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता
कभी जमी तो कभी आसमा नहीं मिलता

12.
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं!
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ!
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब!
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं!

13.
हमे किस्मत से कोई शिकायत नहीं शायद मेरी किस्मत में चाहत नहीं।
मेरी तकदीर को लिख कर खुदा भी मुकर गया बोला ए मेरी। लिखावट नहीं

14.
जब कुछ ना रहा पास हमारे "साहिब" तो रख ली संभाल कर हमने तन्हाई !

"क्यूंकि" ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम, वजीर भी हम और फ़क़ीर भी हम ही हैं !!

15.
*आसानी से निकाल देते हैं, दूसरों में ऐब, जैसे हम "नेकियों के नवाब हैं"*

*अपने गुनाहों पर परदे डालकर, हम कहते हैं "ज़माना बड़ा खराब है" !!*

16.
"उछलकर" वो नही चलते, जो "माहिर" हर "फन" में होते है।

"छलक" जाते है वो "पैमाने"... जो "ओछे" "बर्तन" में होते है।।

17.
*हवा की तरह होती है मुसीबतें भी,*

*कितनी भी खिडकिया बंद कर लो अंदर आ ही जाती है !!*

18.
किताब - ए - वक़्त का कोई सफ़ा खाली नहीं होता,
पढ़ने वाले वो भी पढ़ लेते हैं,
जो लफ्ज़ों में लिखा नहीं होता ।

19.
अक्सर हम जिसको हद से ज्यादा चाहते हैं...

वही क्यों धोखा दे जाते हैं...

20.
वक्त नूर को बेनूर कर देती है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देती है,

कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देती है !

21.
शामिल हो तुम... मेरी हर कहानी में...!

कभी होंठों की "मुस्कराहट" में..
कभी आँखों के पानी में...

22.
बस कोरे कागज पे तेरी नज़रों से तस्वीर ‌बना रही हुं।

फिर ना तू मुझ से जुदा हुआ ना दूरियों का एहसास हु।।