I'll tell you all the things in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | तुम से कह दूं सारी बातें

Featured Books
  • लाल बैग - 5

    समय: करीब 11:30 बजे रातरॉमी थकी हुई थी, शरीर से खून बह रहा थ...

  • बारिश एक कहानी

    "कुछ लोग ज़िंदगी में बहुत कम बोलते हैं, लेकिन उनकी चुप्पी भी...

  • Super Villain Series - Part 16

    Part 16: ज्ञान का द्वार — सत्य की खोजअर्णव अब मायावी नगरी छो...

  • उस शाम की ख़ुशबू...

    शाम की धीमी रौशनी, खिड़की से आती ठंडी हवा ️, और एक मुलाक़ात...

  • इंतजार

    इतंजार**********वो एक भीड़-भाड़ वाला इलाका था । चारों तरफ लो...

Categories
Share

तुम से कह दूं सारी बातें

1.
प्रेम लौटता ही है।
हजार गुना होकर लौटता है।
इसकी भी फिकर मत करो कि
इस आदमी को दिया तो यही लौटाए।

कहीं से लौट आएगा, हजार गुना
होकर लौट आएगा, तुम फिकर मत
करो। प्रेम लौटता ही है।
अगर न लौटे, तो सिर्फ एक प्रमाण
होगा कि तुमने दिया ही न होगा।

अगर न लौटे, तो फिर से सोचना..
तुमने दिया था? या सिर्फ धोखा
किया था? देने का दिखावा किया
था या दिया था?

अगर दिया था तो लौटता ही है।
यह इस जगत का नियम है।
जो तुम देते हो, वही लौट आता है..
घृणा तो घृणा, प्रेम तो प्रेम, अपमान
तो अपमान, सम्मान तो सम्मान।

तुम्हें वही मिल जाता है
हजार गुना होकर, जो तुम देते हो।

यह जगत प्रतिध्वनि करता है,
हजार - हजार रूपों में। अगर तुम
गीत गुनगुनाते हो तो गीत लौट आता
है। अगर तुम गाली बकते हो तो गाली
लौट आती है। जो लौटे, समझ लेना
कि वही तुमने दिया था। जो बोओगे,
वही काटोगे भी।
2.
सुनो साहिबा
तकदीर में लिखी होगी मोहब्बत मेरे।
तुम्हारे दिल मे जरूर महकेगी ।।

3.
बहक जाने दो आज जरा सा हमें भी
सुना है होश में लाने का हुनर आता तुम्हें है...

4.
प्रेम हमारे जीवन के मंदिर में आस्था का एक मंत्र है
जिसका पाठ करना सबको नहीं आता...

5.
न करो जिक्र मेरा अपनी महफ़िल में
इत्र की महक कभी भी छुपती नहीं है...

6.
तुम से कह दूं सारी बातें,
या ये कह दूं कि सारी बातों में हो तुम...

7.
सुना भी कुछ नही,
कहा भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरे है ज़िंदगी की कशमकश मे...
कि टूटा भी कुछ नही, और बचा भी कुछ नही...! !

8.
नही करते शरीक तेरे ख्याल में भी किसी को
हम तो तेरे ख्याल का भी ख्याल रखते हैं ।।

9.
फिर कोई ...
जुदा नहीं कर पायेगा हमे...

हम अगली बार तुम्हे,
लकीरो में लिखवा के लायेंगे...

10.
प्रतीक्षा ही प्रेम है...
जिसने कभी सबरी को राम से मिलाया तो,
कभी मीरा को घनश्याम से...!!

11.
मुझसे बिछड़कर,
मेरी ही तलाश करना...
ऐ साहिब ये ठीक नही...!

12.
मेरी ज़िंदगी का नहीं मेरे दिल का अहम हिस्सा है तू
तेरे बिना अधूरा मेरे वज़ूद का हर हिस्सा है...

13.
आज तक मैने देखा नही कहीं... ऐसा शबाब...!
तेरे होंठो की तबस्सुम से है... शर्मिंदा गुलाब !!

14.
अजीब हम है सबब के बेगैर चाहते है
तुम्हे तुम्हारी तलब के बेगैर चाहते है...

15.
अन्नपूर्णा सी खास हो तुम
धन्य है मेरी किस्मत जो पास है तुम...

16.
प्रेमिका का ख्याल भी बच्चो की तरह रखना पड़ता है,
ये इश्क़ का सफर सिर्फ जिस्म तक ही सीमित नहीं...

17.
हजारों पे नही मरता है ये दिल
जिस पर मरता है वह करोड़ो में एक है

18.
जान डाल देता है मुझमें
तुम्हारा मुझे जान कह के बुलाना...

19.
सिर्फ लव यु कहना प्रेम नही होता
प्रेम तब दर्शित होता है
जब आप जानते हैं कि रास्ता कांटों से भरा है
फिर भी हाथ पकड़ कर चलना चुनते हे

20.
पंखुड़ियां, मिल तो जाती हैं किताबों में...
लम्हें फिर वैसे खिल नहीं पाते हैं ...

21.
फ़िजाओं में नशा तुम्हारे इंतज़ार का हैं,
बेक़रार दिल में नशा तुम्हारे दीदार का है
न होश में लाओ मुझे मदहोश ही रहने दो,
मेरे प्यासे नैनो में नशा तुम्हारे प्यार का है...!!

22.
तुम को जी भर प्रेम से देख लेता हूँ...
बस इतना ही ईश्क आता है मुझे...

23.
तेरा जब तक साथ है
इश्क की सौगात है।।