beautiful dream in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | खुबसूरत ख्वाब

Featured Books
  • लाल बैग - 5

    समय: करीब 11:30 बजे रातरॉमी थकी हुई थी, शरीर से खून बह रहा थ...

  • बारिश एक कहानी

    "कुछ लोग ज़िंदगी में बहुत कम बोलते हैं, लेकिन उनकी चुप्पी भी...

  • Super Villain Series - Part 16

    Part 16: ज्ञान का द्वार — सत्य की खोजअर्णव अब मायावी नगरी छो...

  • उस शाम की ख़ुशबू...

    शाम की धीमी रौशनी, खिड़की से आती ठंडी हवा ️, और एक मुलाक़ात...

  • इंतजार

    इतंजार**********वो एक भीड़-भाड़ वाला इलाका था । चारों तरफ लो...

Categories
Share

खुबसूरत ख्वाब

1.
महज़ सुकून नहीं
मेरा जुनून भी हो तुम

2.
उफ्फ्फ...
ये मेरी मोहब्बत भरी चाय कहीं पागल न कर दे
तुम सब को

3.
अपने लफ्जों से ही तुम मेरी तारीफ कर दो ...!
मसला इश्क है तो वो हम आपकी आँखों में ढूँढ लेंगे ...!!

4.
खुद से ज्यादा चाहनें वाले बड़े
नसीब से मिलते है

5.
स्त्री के लिए प्रेम का अर्थ है
बस इतना की कोई उन्हें समझे

6.
कोई ऐसा पसंद करो
जिसे तुम्हारे अलावा
कोई और पसंद ना हो

7.
सब मतलब के परिंदे
दाना डालो तो चुगने आते है...!

8.
कमाल का ताना दिया आज दिल ने
कहता है
"अगर कोई तेरा है तो कहां है"

9.
अगर फितरत हमारी सहने की ना होती,
तो औकात तुम्हारी कुछ कहने की ना होती।

10.
दुआएं करवाई नहीं जाती दुआएं ली जाती हैं,
किसी के मुश्किल वक़्त में साथ देकर और
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनकर...!

11.
शौहरत का शौक नही है _ मुझे,
मैं तो _ तेरे इश्क़ में रहना चाहती हूँ...?

12.
बाते तो बहुत करते हो इश्क की तुम
जरा अपने दिल में तो देख लो मैं हूँ भी या नहीं

13.
उम्र गुज़र गई पर कोई तुमसा नहीं मिला...
लोग यूँ ही कहते हैं... खोजने से खुदा भी मिलता है...

14.
वाणी और पानी
दोनों में छवि नजर आती है।
पानी स्वच्छ होता है तो, चित्र नज़र आता है।
और वाणी मधुर हो तो चरित्र नज़र आता है।

15.
कुछ बेचेनियां पीछा नहीं छोड़ती,
तुम उन्हीं में से एक तड़प हो मेरी...!

16.
बस इतना बता दे मेरे खामोश मसीहा
और कितना पास से गुज़रूं कि तू बोल उठे...!

17.
एक बार लिप्स पर, दो बार गाल, फिर एक बार माथे पर और बार - बार हाथों पर
वैसलीन जरूर लगाना इत्ती सर्दी जो है

18.
जो हर मुलाकात पे चाय पिलाते हैं,
वो लोग सीधा मेरे दिल को भाते हैं।

19.
"नीयत तो हमारी बस तुम्हें चाहने की हैं"
"नियति को क्या मंजूर है ये तो रब ही जाने"

20.
पल कितने भी गुजार लू,तेरे साथ मे...
मगर हर साँस कहती है!
... की, दिल अभी भरा नही!!

21.
जब घर वाले पुछते है...
"वो या हम"
और फिर अक्सर मोहब्बतें यहां
ख़त्म हो जाती है...!

22.
ठंड भी है कड़ाके की, और तुम दूर भी हो,
लगता है जनवरी पर मेरे राहु की दशा है...!

23.
जिस पर गुज़रती है वही जानता है,
ये दिल तसल्लियों से कहां मानता है !

24.
जिसकी जैसी सोच वैसे है हम बाक़ी,
मेरे महादेव जानते है कैसे है हम...

25.
रिहाई के लिए रिश्वत देते हैं लोग...
मुझे तुम्हारे दिल मे उम्र कैद की कीमत बताओ...

26.
तेरी मुस्कुराहट के लिए... सब कुछ निसार दूँ,
गर कुछ मेरा हैं तो... वो भी तुझ पर मैं वार दूँ।

27.
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता।

28.
"इश्क की गहराइयों में
खुबसूरत क्या है,
मैं हूँ, तुम हो और कुछ की
जरुरत ही क्या है !"

29.
तुम्हारा गुरुर करना लाज़मी है ...!
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नहीं आता ...!!

30.
पढ़ लो एक ग़ज़ल लिखी है तुम्हारे लिए
देखो शोर मत करना आफ़त होगी हमारे लिए

31.
जिसके पास दूसरा विकल्प हो
वो आपका कभी नहीं हो सकता...!

32.
"बस इस बात का सबर है,
कि ऊपर वाले को सब खबर है"

33.
"सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके"
"हमने रखा है सिर्फ खुद को तुम्हारा कर के"

34.
कोशिश तो हजारों ने की हमसे दिल लगाने की
मगर तुम्हारे बाद हमने किसी से नज़र भी नहीं मिलाई...!