Unconditional love (Story of love) in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | बेपनाह इश्क (दास्तान मोहब्बत की)

Featured Books
  • लाल बैग - 5

    समय: करीब 11:30 बजे रातरॉमी थकी हुई थी, शरीर से खून बह रहा थ...

  • बारिश एक कहानी

    "कुछ लोग ज़िंदगी में बहुत कम बोलते हैं, लेकिन उनकी चुप्पी भी...

  • Super Villain Series - Part 16

    Part 16: ज्ञान का द्वार — सत्य की खोजअर्णव अब मायावी नगरी छो...

  • उस शाम की ख़ुशबू...

    शाम की धीमी रौशनी, खिड़की से आती ठंडी हवा ️, और एक मुलाक़ात...

  • इंतजार

    इतंजार**********वो एक भीड़-भाड़ वाला इलाका था । चारों तरफ लो...

Categories
Share

बेपनाह इश्क (दास्तान मोहब्बत की)

1.
चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये... तो बड़ी तकलीफ देते हैं!

2.
नशीली आंखो से वो जब हमें देखते हैं ...!
हम घबरा के अपनी आँखें झुका लेते हैं ...!!
कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें ...!
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं ...!!

3.
तुम। "जिद" पर हो। हम...
इंतजार में है ...?,
देखते हैं कब। ''आसमान''
जमीन पर झुकता हैं ...
अंदाज तुम्हारा "#जुदा" है तो ...?
सादगी। "हमारी" भी कमाल हैं...

4.
खींच रखी हैं इश्क़ की हदें उसने,
नादान को पता ही कहाँ, इश्क़ बेइंतहा होता है ...

5.
सच्चा प्यार किया है मैने
तुमने किया है चाइनीज वादे,
मै कैसे करू एतबार तेरा
ये मैनू तू समझा दे,

6.
सूनो जान,
तुम सिर्फ मेरे हो, तुम्हें कोई और देखे
ये मुझे बिल्कुल पसन्द नहीं

7.
और बताओ लड़को कभी झूठा प्यार हुआ है...
क्योंकी सच्चा प्यार तो...
तुम लोगों को हर किसी से हो जाता है...

8.
मुस्कुराना आदत है हमारी।
वरना जिंदगी तो हमसे भी नाराज है।।
...फिर भी love you जिंदगी...

9.
तारीफ़ के मोहताज़ नहीं होते सच्चे लोग क्यूँ की ...!
असली फ़ूलों पर कभी इत्र नही छिड़का जाता ...!!

10.
चांद पर तुम्हारा नाम लिखने को दिल चाहता है
क्या करू ये ख्याल ही दोपहर में आता है

11.
अगर तुम्हारी ego मुझसे बात करेगी !
तो मेरा attitude तुम से बात करेगा ...!!

12.
जानू तोहार DP
बढ़ावे हमार BP
बस ऐसा बोलने वाला मिल जाए
जिंदगी सफल हो जाएगी

13.
बेबस बना रखा है...
किसी की याद ने इस कदर,
नींद तो आ रही है...
मगर दिल सोने नही देता ...!!

14.
आपका बाबू ऑनलाइन होकर भी
अगर मौन है ...
तो पता करें उसके मन में कौन है ...

15.
हर कोई किसी ना किसी
की जान है ...
एक मैं ही हूं जो सबके लिए
जानलेवा हू ...

16.
एक बात समझ नहीं आती ...
जब प्यार दो लफ्ज़ों की कहानी है ...
तो घण्टों Chatting में क्या लिखते रहते है ... सब

17.
फेसबुक से ऊब जाओ तो व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप से जाओ तो इंस्टाग्राम पर
सच में बड़ी दौड भाग वाली जिंदगी हो गई है दोस्तो

18.
कौन रखेगा हमें याद इस दौर ए खुदगर्ज़ी मे
हालत ऐसे है के लोगों को रब याद नहीं,
अगर इश्क़ ऐतबार के काबिल हो तो

19.
जड़ मेरी आज उसी शख्स ने काट दी,
थक के बैठा था कल जो मेरी छांव में ...!

20.
सुनो,
मेरे सामने अच्छे - अच्छे लोग पानी भरते है,
क्योंकि,
सरकारी नल मेरे घर के सामने है,

21.
चलो जिन्दगी के सफर को एक नया मोड़ देते है,
जो हमे न समझे हम उन्हे समझना छोड़ देते है ...

22.
बना लो खुदको पत्थर
क्योंकि
हमेशा फूल तोड़े जाते हैं।

23.
उसे लगा,
उसकी खातिर बद्दुआ करेंगे हम,
ना जी ना ...
उसे उसके जैसा मिले,
ये दुआ करेंगे हम ...!

24.
किसी की भी जिंदगी में
जब तांडव वक़्त करता है
तों नृत्यांगना हर कोई करनें लगता है
चाहें छोटा हों या बड़ा इंसान ...

"क्योंकि"
वक़्त ही है
जों अपनी अंगुली पर इंसान को नचाता है ...

जों इंसान
बेबाक होकर हर प्राणी को
अपनी धूरी पर अपनी इच्छानुसार
नृत्य कराता है
वह वक़्त की बात मानकर
वक़्त के इशारे पर नाचता है
ढेंगा दिखा कर सब को नचाने वाला इंसान
वक़्त के सामने
गिड़गिड़ाने लगता है
कि ये वक़्त कब टलेगा ...

वक़्त ही है जो राजा को रंक
और रंक को राजा बना देता है
वक़्त का खेल बड़ा गज़ब है
जब ये खेलता है
इंसान को जीना सीखा देता है ...