Bijuka in Hindi Horror Stories by SpiderSaga books and stories PDF | बिजुका

Featured Books
  • ચંદ્ર પર રોમાંચક પ્રવાસ - 1

    ​પ્રકરણ ૧: રહસ્યમય ટાપુ​પ્રવેશ: આરવ, એક સાહસિક યુવાન, પોતાના...

  • નિર્દોષ - 2

    ​અધ્યાય ૩: શંકાનું બીજ અને બુદ્ધિનો અજવાળ​૩.૧. તર્કની લડાઈ​ઇ...

  • સૂર્યકવચ

    ​સૂર્યકવચ: કેદીનું સત્ય – તપાસનો નાટ્યાત્મક વળાંક​પ્રકરણ ૧:...

  • ટેલિપોર્ટેશન - 1

    ટેલિપોર્ટેશન: પહેલું સંકટ​આરવની ગાથા (Aarav Ni Gatha)​પાત્ર...

  • એકાંત - 56

    કુલદીપ અને ગીતા એમનાં ઘરેથી ભાગી ગયાં હતાં. ગીતાનાં પપ્પાએ એ...

Categories
Share

बिजुका




Bijuka Horror Story' in Hindi
बिजुका की यह डरावनी कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी मृत पत्नी की यादों में पूरी तरह से खो जाता है और मर जाता है लेकिन एक दिन वह एक बिजूका बनकर लौटता है।यह कहानी हमारे गाँव की है जहाँ पर सब ख़ुशहाली से रहते है और सभी अपने काम में मस्त लगे रहते है। पर यहाँ पर एक भयानक सच ऐसा है जिसके बारे में सभी बात करने से डरते है।बात ऐसी है कि गाँव से थोड़ी दुरी पर एक खेत है जहाँ पर कोई नहीं रहता और उस खेत का मालिक और उसका परिवार कुछ भी नहीं है। अब आप ऐसा सोचेंगे कि फिर तो लोगों ने उस खेत । (Bijuka) Horror Story:
बिजुका की यह डरावनी कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी मृत पत्नी की यादों में पूरी तरह से खो जाता है और मर जाता है लेकिन एक दिन वह एक बिजूका बनकर लौटता है।यह कहानी हमारे गाँव की है जहाँ पर सब ख़ुशहाली से रहते है और सभी अपने काम में मस्त लगे रहते है। पर यहाँ पर एक भयानक सच ऐसा है जिसके बारे में सभी बात करने से डरते है।बात ऐसी है कि गाँव से थोड़ी दुरी पर एक खेत है जहाँ पर कोई नहीं रहता और उस खेत का मालिक और उसका परिवार कुछ भी नहीं है। अब आप ऐसा सोचेंगे कि फिर तो लोगों ने उस खेत पर कब्ज़ा कर लिया होगा।

दरअसल, कोई उस खेत पर कब्ज़ा करना तो दूर उस खेत की ओर मुड़ कर भी नहीं देखता।ऐसा इसलिए है क्योंकि उस खेत की रक्षा करता है एक भयानक बिजूका और लोगों का मानना है कि उस बिजूके में उस खेत के मालिक की आत्मा है जो कि अपने खेत और उस खेत पर बने घर से काफी प्यार करता था।उस आदमी के परिवार में केवल उसकी पत्नी ही थी जिससे वो काफी प्यार करता था और एक दिन उसकी पत्नी एक लम्बी बीमारी के चलते मर गयी और वो आदमी अकेला हो गया।धीरे-धीरे उसने अपनी पत्नी की याद में खाना-पीना बंद कर दिया और वो अपने खेत में बने बिजूका के पास आकर बैठ गया और वो वहाँ से तब तक नहीं उठा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गयी।गाँव वालों ने उसको उसी जगह पर दफना दिया था, उस बिजूका के नीचे और तब से कहा जाता है कि उसकी आत्मा उस बिजूका में है और वो अपने घर और खेत की देखभाल करता है।बहुत से लोगों ने रात में उस बिजूका को हिलते देखा है और अपने खेत के चक्कर लगाते देखा है।कोई भी उस खेत में जाने की हिम्मत नहीं करता और जिसने भी गलती से उस खेत में पैर रख दिया तो वो बिजूका उसे बाहर निकाल देता है।

बहुत से शराबी बहुत समय पहले उस खेत में शराब पीने गये और उस खेत में पेशाब किया और दारु पीने लगे तो उनकी महफ़िल में वो बिजूका भी शामिल हो गया और उसे देखकर सभी शराबियों का नशा उतर गया और सब उस जगह से भाग निकले।कई बार उस खेत के पास की सड़क से गुजरने पर बहुत से लोगों ने उस बिजूका को उनकी तरफ देखते हुवे देखा है।वो बिजूका किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता है और वो तब तक तो नहीं पहुँचायेगा जब तक कि लोग उसके घर और उसके खेत से दूर है।Oकोई भी आदमी उसके घर के अंदर नहीं गया और जब उसकी पत्नी मरी तो किसी ने भी नहीं देखा था कि उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार कैसे हुआ?
पर वो बिजूका आज भी उसी खेत में रहता है और अब उस खेत के चारों तरफ घनी और लम्बी-लम्बी झाड़ियाँ उग गयी है और अंदर देख पाना काफी मुश्किल हो गया है। उस खेत में कोई पक्षी नहीं जाता है और वो बिजूका रात भर उस खेत और घर का पहरा देता है।