Jaadui Kua aur Pyasi Chudel - 7 in Hindi Horror Stories by Wow Mission successful books and stories PDF | जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 7

Featured Books
  • અભિન્ન - ભાગ 5

    અભિન્ન ભાગ ૫ રાત્રીના સમયે પોતાના વિચારોમાં મગ્ન બની રાહુલ ટ...

  • કન્યાકુમારી પ્રવાસ

    કન્યાકુમારીહું મારા કન્યાકુમારીના  વર્ષો અગાઉ કરેલા પ્રવાસની...

  • હું અને મારા અહસાસ - 119

    સત્ય જીવનનું સત્ય જલ્દી સમજવું જોઈએ. જીવનને યોગ્ય રીતે જીવવા...

  • રેડ 2

    રેડ 2- રાકેશ ઠક્કરઅજય દેવગનની ફિલ્મ ‘રેડ 2’ ને સમીક્ષકોનો મિ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 271

    ભાગવત રહસ્ય -૨૭૧   યશોદાજી ગોપીઓને શિખામણ આપે છે-કે- અરી સખી...

Categories
Share

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 7

शालिनी का रहस्य 😲 👉शालिनी और खूनी केक👹 🎂
कहानी का एक झलक 👉 वर्षा अपनी बेटी शालिनी का चौथा बर्थडे मना रही होती है । जैसे ही शालिनी केक काटती है उसमें से खून निकलने लगता है 😲और यह देख शालिनी बेहोश हो जाती है 😳और तभी रानी परी आती है और शालिनी को उठाकर ले जाती है।
अब आगे👉👉
कुछ देर बाद रानी परी आती है। वह बहुत ही उदास है और चिंतित रहती है 😳😮यह देखकर शालिनी की मां यानी वर्षा पूछती है, क्या हुआ आप इतने चिंतित क्यों है ?🤔😯क्या हुआ मेरी बेटी कहां है ? आप उसे अपने साथ क्यों नहीं लाए रानी परी , 👉वर्षा और रवि को बोलती है कि बहुत ही अजीब बात है ।😳😲🤔
हमने अपनी जादुई शक्तियों से देखा तो हैरान करने वाली बात सामने आई है 😲😲😱🤔
हमने तो पहले के केक को चेक किया। कि शायद केक में गड़बड़ी है,🎂 और जब हमने केक को चेक किया 🎂🧐🤨तो पाया कि वह कोई मामूली केक नहीं था🎂 बल्कि वह एक शैतान की बेटी को पृथ्वी पर आने की खुशी में👻🎃 उसके लिए उसके स्वागत में खून भरी केक🎃🎂 उसके शैतानी खुदा की तरफ से था ।😲 और तब,
हमने अपने जादुई पानी में शालिनी के अतीत में जाकर देखा क्योंकि हमें शक था 🤨🧐 कि वह शैतान की बेटी शालिनी ही है🎃👹 और जब मैं समय ⏲️⌛⏳🕰️में वापस से गई तो देख कर हैरान रह गई 😲🤨😲वह चुड़ैल हार कर भी जीत गई😲😯😮 क्योंकि शायद उसे पता था कि उसका अंत निश्चित है । इसलिए उसने आसानी से अपने मृत्यु को स्वीकार कर लिया, लेकिन उससे पहले उसने कुछ ऐसा किया जिसे तुम जानकर सोच में पड़ जाओगी 🤔🤔😲😱
वर्षा का तो जैसे पांव से जमीन ही फिसल गया हो वह हैरान होकर पूछती है,😲🤔 क्या पता चला बताइए क्या हुआ?😮
🤔😲रानी परी बताती है कि जब रवि और उसके टीम बहुत भाग और इंसाफ दिलाओ तुम्हें और गांव वालों को बचाने के लिए जाते हैं। तो वर्षा तुम्हे याद है ।तुमसे पूछा गया था कि जब सारे गांव वाले को पत्थर के मूर्ति में बदल दिए तो तुम्हें क्यों नहीं पत्थर के मूर्ति बनाई । ⛰️🪨तुम सभी को लगा वर्षा कुछ खास है। ✅ हां यह बात सच है कि वर्ष उसे चुड़ैल के लिए खास थी ✅👻👹🎃
क्योंकि वर्षा का जन्म पूर्णिमा के रात एक विशेष नक्षत्र में हुआ था । और वर्षा ही मात्र एक ऐसी लड़की थी जो शैतान की बेटी को जन्म देकर पृथ्वी पर ला सकती थी,😱😲 और यह बात वह चुड़ैल अच्छे से जानती थी।😋😊 और इसलिए वह खुद तो अमर नहीं हुई⚔️💪 लेकिन उस दिन उसने जो अबीर तुम पर फेंकी थी👹🎃 वह उसके शैतानी खुदा की तरफ से दिया हुआ एक विशेष अबीर था👹 जिसके छिंटते ही तुम्हारे अंदर शैतान की बेटी का बीज लग गया 👹👻🎃और इसलिए उसने सिर्फ तुम्हें कैद की थी तुम्हें कुछ नहीं किया और वह मरने से पहले अपनी बेटी को सारी शक्तियां दे दी यानी वो सारी शक्तियां तुम्हारे अन्दर थी। और इसलिए तुम पे जादुई शक्तियों का असर नहीं होता था 💪💪✅
लेकिन वह उस चुड़ैल की नहीं बल्कि उसके शैतानी खुदा की बेटी है👻👹 और अब शालिनी पूरी तरह से एक शैतान बन चुकी है। और उस दिन शैतानी खुदा की मूर्ती तोड़ने से सिर्फ सैतानी खुदा के मूर्ति नष्ट हुआ था। एक पुतलेका विनाश हुआ था।🗿🗿 शैतानी खुद तो अब भी है ✅और दुनिया में बुराइयां तो हमेशा से ही है । 👹👹उसे रोकने और कम करने के लिए ही अच्छाइयां का जन्म हुआ 🌝😇इस दुनिया से न तो पूरी तरह से बुराइयां को मिटाया जा सकता है⚔️👹 और नहीं अच्छाई को😇🌝✅
लेकिन अभी अच्छाई जरूर संकट में आ गई है🌝👹 जैसे-जैसे शालिनी बड़ी होगी🧍💃🧑‍🤝‍🧑 उसकी काली ताकत और भी बढ़ाते जाएगी👹💪💪 और जब शालिनी 18 वर्ष की हो चुकी होगी तो वह भी किसी शैतानी लड़के से शादी करेगी जैसे किसी डेविल👹 से और ऐसा करने से पृथ्वी पर डेविल का आगमन शुरू हो जाएगा और टडेविल्स 👿का पृथ्वी पर संख्या बढ़ने लगेगा और एक दिन पूरे पृथ्वी पर डेविल्स का राज होगा👿👹💪 पूरे पृथ्वी पर डेविल्स ही होंगे 👹👿💪
हमें शालिनी को रोकना होगा नहीं तो कोई भी उस पर काबू नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके जादुई शक्तियों का सामना कोई नहीं कर पायेगा पूरे दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो उसके जादुई शक्तियों का सामना कर सके 💪💪👿👹⚔️
कहानी जारी रहेगी,,,,, अब आगे part8 coming soon ✅✅👌🔜🔜