you are mine stay mine in Hindi Anything by DINESH KUMAR KEER books and stories PDF | तुम मेरे हो मेरे ही रहना

Featured Books
  • मेहनत की रोशनी

      गीत शीर्षक: "मेहनत की रोशनी – (लेखिका – पूनम कुमारी) प्रस्...

  • Family of Shadows - Part 4

    थाने के रिकॉर्ड रूम में सिर्फ़ दीमक की खटखटाहट थी और अर्जुन...

  • अंधेरी गुफा - 1

    (एक रहस्यमयी भयावह कथा)बिहार के एक छोटे से गाँव कुरहारी के प...

  • तेरा मेरा सफ़र - 18

    सुबह होटल की लाइट्स धीरे-धीरे बुझ रही थीं, लेकिन कियारा के भ...

  • क्या अच्छा है?

    लेखक की कलम से:                         यह कविता जीवन के उन...

Categories
Share

तुम मेरे हो मेरे ही रहना

1.
रूह भी तू सुकून भी तू
इबादत भी तू जन्नत भी तू

खामोशी भी तू अल्फाज़ भी तू
इश्क़ भी तू जिन्दगी भी तू

आखरी है इल्तेजा यूं ना आज़मा मुझे...
रूह को सुकून दे या खाक में मिला मुझे...

लोग मुकर जाते हैं यहां कसमें खाकर जनाब
वो कानून यूं ही कागजी सबूत नहीं मांगता ...

2.
सुनो,

मेरे इस ‪‎दिल... को‬ ‪‎तुम‬ ही ‪‎रख लो‬।
बड़ी फ़िक्र‬ रहती है... इसे तुम्हारी

"तुम्हे" महसूस करना... ही "इश्क़" है...
वरना... छूकर तो हमने "खुदा"...
को भी नही "देखा"...

देखो ना मुझे तुम यूँ
इतने प्यार से...
जान ना जाए मेरी
तुम्हारे इस अंदाज से...
कहते हो तुम
कि तुमको मुझसे प्यार है...
दिल को भी मेरे...
तुम पे ऐतबार है...
देखो ना मुझे तुम इतने नाज से...
हाय मर ना जाऊँ मै...
कहीं तुम्हारे इस अंदाज से...

3.
कितनों ने खरीदा सोना
मैने एक 'सुई' खरीद ली

सपनों को बुन सकूं
उतनी 'डोरी' खरीद ली

सबने बदले नोट
मैंने अपनी ख्वाहिशे बदल ली

'शौक - ए - जिन्दगी' कम करके
'सुकून - ए - जिन्दगी' खरीद ली...

माँ लक्ष्मी से एक ही प्रार्थना है...
धन बरसे या न बरसे...

पर कोई गरीब...
दो रोटी के लिए न तरसे...

4.
*अपनी "आदतों" के अनुसार चलने में इतनी
"गलतियां" नहीं होती...*

*जितना "दुनिया" का ख्याल और "लिहाज़"
रखकर चलने में होती है....*

*आदत तुम्हारी कुछ इस तरह हो गई,
तुम्हारे इंतजार से भी मोहब्बत हो गई...*

*बड़ा उदास है ये दिल तुम्हारे बिना,
कुछ नहीं है मेरे पास तुम्हारे बिना,

*चाहे दिन हो या हो रात, सुकून नहीं...*
आता इस दिल को मेरे तुम्हारे बिना...*

5.
*वफाओ के बाजार में,
तुम्हे कई खरीदार मिल जायेंगे...!!*
*हम ना बिके तो क्या,
हम जैसे हज़ार मिल जायेंगे...!!*
*कुछ खरीदने ही जाओ तो,
सुकून _ ए _ जिंदगी खरीदना दोस्तो...!!*
* बाकी दर्द, बेबसी, तन्हाई,
तो यहाँ उधार भी मिल जायेंगे...!!*

6.
मेरे हाथो से गिर गयी लकीर कही
भुल आए हम अपनी तकदीर कही
अगर मिले तुमको कही तो उठा लेना
मेरे हिस्से की खुशीअपने हाथो पे सजा लेना

7.
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मुहबत मेरे नाम कर दो
मेरे पर फकत इतना एहसान कर दो
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो

8.
आप का आशियाना दिल मे बसा रखा है
आप की यादों को दिल से लगा रखा है
पता नहीं याद आप की ही कयूँ आती है
जबकि दोस्त तो हमने औरो को भी बना रखा है

9.
वादा किया था तुमने साथ निभाने का,
शुक्रिया !!! शुक्रिया !!! दिल तोड़ जाने का !
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का शुक्रिया...
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया...!!
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए !
तुमने हमें धोखा दिया, मगर तुम्हें प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले...‼️

10.
मंजूर है जिन्दगी का हर तोहफा,
........मैने ख्वाईशों का नाम बताना छोड़ दिया,

जो दिल के करीब हैं, वो मेरे अजीज हैं,
..............मैने गैरों पर हक, जताना छौड़ दिया,

जो समझ ही नही सकते दर्द मेरा,
............मैने उनको जख्म दिखाना छौड़ दिया,

जो गुजरती है दिल पे, हकिकत है मेरी,
............मैने दिखावे के लिये #मुस्कुराना छोड़ दिया,

जो महसूस ही नही करते जरुरत मेरी,
.................मैने उनका साथ, निभाना छौड़ दिया,

जो चाहते है बस रहना नाराज मुझसे,
................मैने उन्हे बार - बार मनाना छौड़ दिया,

जो मेरे अपने हैं,वो मिलेंगे जरुर मुझे,
..............मैने बेवजह बन्दिशें, लगाना छोड़ दिया...।।